Holyday लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Holyday लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

14 मई 2022

कब होगा ग्रीष्मकालीन अवकाश/शीत कालीन अवकाश/कब खुलेगा स्कूल? देखे आदेश||Holyday-summer-winter.

कब होगा ग्रीष्मकालीन अवकाश/शीत कालीन अवकाश/कब खुलेगा स्कूल? देखे आदेश||Holyday-summer-winter


उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियमाधीन संचालित विद्यालयों/सहायता प्राप्त/मान्यता प्रा
प्/ बेसिक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन शीतकालीन अवकाश के संबंध में।


कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अयोध्या के कार्यालय आदेश के अनुसार



कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अयोध्या के कार्यालय आदेश के अनुसार Uttar Pradesh basic Shiksha anubhag 5 Lucknow के दिनांक 14 जून 2020 के पत्र के प्रस्तर 5 में ग्रीष्मावकाश व शीत अवकाश के संबंध में निम्नलिखित निर्देश दिए गए।उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियमाधीन संचालित विद्यालयों/सहायता प्राप्त/मान्यता प्रा
प्/ बेसिक विद्यालयों में 
 
शीतकालीन अवकाश दिनांक 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक

ग्रीष्म अवकाश दिनांक 20 मई से 15 जून तक 

इसके बाद सत्र आरंभ दिनांक 16 जून से 

उपरोक्त पत्र का ध्यान से अवलोकन करें


10 दिसंबर 2020

New education policy नई शिक्षा नीति में अवकाश और शीत,ग्रीष्म अवकाश,दस्तावेज रखरखाव,

New education policy नई शिक्षा नीति में अवकाश और शीत,ग्रीष्म अवकाश,दस्तावेज रखरखाव,
अन्य संबंधित पोस्ट


online leave प्रधानाध्यपक/इंचार्ज द्वारा अवकाश स्वीकृत किए जाने के संबंध में।


online leave

प्रधानाध्यपक/इंचार्ज द्वारा अवकाश स्वीकृत किए जाने के संबंध में।

मानव सम्पदा पोर्टल से छुट्टियां कैसे Approve, Reject अथवा forward करें?👇🏻👇🏻

1.सबसे पहले अपनी मानव सम्पदा id को लॉगिन करेंगे।

2. Leave module पर क्लिक करें   फिर other leave पर जाएं

3. Other leave में  view pending request पर जाएं, यहां आपको भेजी गयी छुट्टियां दिखाई देंगी।

4.भेजी गयी छुट्टी के सामने Edit का ऑप्शन show होगा उस पर क्लिक करें।

5.इसके उपरांत दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला Take Action दूसरा Reason if any.

6.Take action में छुट्टी को Approve, Reject, Forward के ऑप्शन होंगे।

अगर आप छुट्टी  Reject करते हैं तो Reason if any में स्पष्ट कारण भरेंगे।

7.✅Approve या Reject की गयी सभी छुट्टियां Disposed leaves में दिखाई देंगीं।

Note-👉 सभी प्रधानाध्यापक उक्त प्रक्रिया को अच्छे से पढ़ लें और समझ ले ,अप्रूवल/रिजेक्शन का डेमो कर लें कि विद्यालय के स0अ0, की छुट्टी कैसे अप्रूव करनी है।