मध्यान्ह भोजन खाता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मध्यान्ह भोजन खाता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

1 जुलाई 2021

SMC|VEC के बैंक खातों की अप्रयुक्त /अवशेष धनराशि का डाटा कैप्चर प्रारूप |प्रेरणा पोर्टल पर फीड हेतु।

SMC|VEC के बैंक खातों की अप्रयुक्त /अवशेष धनराशि का डाटा कैप्चर प्रारूप |प्रेरणा पोर्टल पर फीड हेतु (बीआरसी पर फीडिंग हेतु)।
,
जैसे की आप सभी अवगत हैं कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोविड-19 महामारी के कारण विद्यालय बंद होने की स्थिति में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत मध्यान भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में समस्त नामांकित छात्रों को खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत की धनराशि का वितरण प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।

,

इसके अतिरिक्त प्रेरणा पोर्टल के डीबीटी मॉड्यूल पर छात्र छात्राओं के अभिभावकों के अद्यतन एवं प्रमाणिक डाटा को फीडिंग/ अपडेशन तथा उक्त डाटा को पी एफ एम एस प्रणाली में अकाउंट वैलिडेशन की प्रक्रिया भी निर्धारित समय में पूर्ण की जानी है, किंतु कतिपय विद्यालयों द्वारा यहां अवगत कराया गया है कि उनकी छात्र उपस्थिति पंजिका के विवरण एवं प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज विवरण में मिलान न हो पाने के कारण उक्त कार्य में अनावश्यक रूप से विलंब हो रहा है।
जै


 

 अस्तु विकासखंड मियागंज के समस्त प्रधान शिक्षक/इं शिक्षक को निर्देशित किया जाता है कि मार्च 21 की छात्र उपस्थिति पंजिका/SR रजिस्टर को लेकर न्याय पंचायत वार निम्न सूची के अनुसार उपस्थित होकर छात्र पंजिका एवं प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज विवरण का शत प्रतिशत मिलान करना सुनिश्चित करें।


SMC|VEC के बैंक खातों की अप्रयुक्त /अवशेष धनराशि का डाटा कैप्चर प्रारूप pdf ke roop me.






22 जून 2021

माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के खोले जाने के विषय में सचिव का आदेश

माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के खोले जाने के विषय में | सचिव का आदेश



सचिव,

माध्यमिक शिक्षा परिषद,

 उत्तर प्रदेश, प्रयागराज,


 द्वारा समस्त मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उत्तर प्रदेश,


 को उपरोक्त पत्र जारी करके निर्देश दिए की कोविड-19 महामारी का प्रभाव अपेक्षाकृत कम होते जाने के दृष्टिगत बंद चल रहे माध्यमिक विद्यालयों में पठन-पाठन प्रारंभ कराए जाने हेतु उन्हें खोले जाने का प्रस्ताव शासन के विचारार्थ प्रस्तुत किया जाना है।


 अतः उक्त के आलोक में निर्देशित किया जाता है कि विद्यालयों के खोले जाने के संबंध में छात्र/ छात्राओं के अभिभावकों से उनकी सहमति प्राप्त कर संलग्न प्रारूप पर उसकी सूचना परिषद की ईमेल आईडी- यूपी बोर्ड एग्जामिनेशन एट द रेट gmail.com


(upboardexamination@Gmail.com)


पर दिनांक 23.06.2021 के अपराहन 4:00 बजे तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें।


सोशल मीडिया द्वारा,


,

विद्यालयों को आंशिक रूप से खोले जाने संबंध में सूचना प्रपत्र।



नवीन सहमति पत्र प्रारूप,

नीले लेख पर क्लिक करके पढ़ें।


अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट में घूमने के लिए गूगल के सर्च बॉक्स में jivi news unnao डालकर सर्च करें।


(पब्जी के खेलने वाले अगर पब्जी डाउनलोड करने में असमर्थ हैं तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम उनको पब्जी डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे)

18 जून 2021

परिषदीय अध्यापकों के लिए डीबीटी प्रोसेस(छात्र/ अभिभावक खाता संख्या feeding) हेतू यूजर मैनुअल की पीडीएफ प्रस्तुत है

परिषदीय अध्यापकों के लिए डीबीटी प्रोसेस(छात्र/ अभिभावक खाता संख्या feeding) हेतू यूजर मैनुअल की पीडीएफ प्रस्तुत है।





पेज 2


पहले पेज पर जाने के लिए क्लिक करें। 👇👇⬇️









परिषदीय अध्यापकों के लिए डीबीटी प्रोसेस(छात्र/ अभिभावक खाता संख्या feeding) हेतू यूजर मैनुअल की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें।👇👇👇











परिषदीय अध्यापकों के लिए डीबीटी प्रोसेस(छात्र/ अभिभावक खाता संख्या feeding) हेतू यूजर मैनुअल की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें।👇👇👇













19 अक्टूबर 2020

प्रधान शिक्षक /इं0 शिक्षक का वेतन अग्रिम आदेशों तक होगा अवरुद्ध अगर ये काम नहीं किया जारी हुआ पत्र




मध्यान्ह भोजन निधि खातों से धनराशि वापस आने के संबंध में
श्रीमान  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पत्र 
समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए

जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदन के उपरांत प्रथम/ द्वितीय किस्त की परिवर्तन लागत की धनराशि कोषागार द्वारा ई0पेमेंट के माध्यम से प्रेषित की गई थी। परंतु कतिपय विद्यालयों की धनराशि वापस आ गई है ।अतः आप को निर्देशित किया जाता है कि आप अपने विकासखंड के मध्यान्ह भोजन निधि खातों का नियमानुसार के0वाई0सी 0 कराना सुनिश्चित कराएं ।यदि धनराशि प्रेषण के पश्चात धनराशि वापस प्राप्त होती है तो संबंधित प्रधान शिक्षक /इं0 शिक्षक का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध कर दिया जाएगा जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदाई होंगे

Regarding withdrawal of funds from Mid-Day Meal Fund accounts

Letter from Mr. District Basic Education Officer
For all block education officers

 

After the approval of the Collector, the amount of the change cost of the first / second installment was remitted by the Treasury through e-payment. But the funds of some schools have come back. Therefore, you are directed to ensure mid-day meal fund accounts of your development block as per the KYC rules. If the amount is received after remittance, the concerned head teacher / IN Teacher's salary will be blocked till advance orders for which you will be responsible yourself