7 मार्च 2022

बेसिक शिक्षा कार्यालयों में शिक्षकों के संबद्धीकरण समाप्त किए जाने के संबंध में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक षष्ठ मंडल लखनऊ का आदेश।order-attachment.

बेसिक शिक्षा कार्यालयों में शिक्षकों के संबद्धीकरण समाप्त किए जाने के संबंध में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक षष्ठ मंडल लखनऊ का आदेश।order-attachment.



बेसिक शिक्षा कार्यालयों में शिक्षकों के संबद्धीकरण समाप्त किए जाने के संबंध में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक षष्ठ मंडल लखनऊ का आदेश।order-attachment.

अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ षष्ठ मंडल लखनऊ ने अपने पत्र द्वारा संबद्धीकरण दिनांक 28 फरवरी 2022 के द्वारा अवगत कराया है, कि बेसिक शिक्षा कार्यालयों में शिक्षकों के संबद्ध होने के कारण स्कूलों में शैक्षिक माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।


अतः शिक्षकों का संबंधी करण समाप्त किया जाए।उक्त के संबंध में आप को निर्देशित किया जाता है ,कि यदि किसी कार्यालय में शिक्षकों का संबंधी करण किया गया हो तो उसे तत्काल समाप्त कर दिया जाय, तथा उसे अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराया जाए।

यह भी पढ़ें -

स्थानांतरित जनपद में खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करने संबंधी शिक्षा निदेशक का आदेश।




उपरोक्त दिए गए आदेश अनुसार लखनऊ के पत्र दिनांक 11 फरवरी 2022 13 अक्टूबर 2021 में दिए गए निर्देशों से आच्छादित खंड शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण तैनाती के निर्देश निर्गत किए गए एवं उनको कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण ना कराए जाने के संबंध में प्रस्ताव हेतु निर्देशित किया गया तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के पत्र द्वारा जनपद ललितपुर के स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण उपरांत कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण कराने हेतु अनुमति प्रदान की गई है।


जिस पर जिलाधिकारी महोदय ललितपुर की अनुमति दिनांक 26 फरवरी 2022 के उपरांत एतद् द्वारा निम्नलिखित खंड शिक्षा अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जनपद आगरा झांसी कानपुर देहात बांदा हेतु कार्यमुक्त किया जाता है एवं निर्देशित किया जाता है, कि तत्काल स्थानांतरित जनपद में कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें जिस का विवरण निम्न लिखित है।

संपूर्ण विवरण हेतु उपरोक्त पत्र को ध्यान से देखें ☝️☝️

यह भी पढ़ें -

अवमानना याचिका राजेश कुमार चतुर्वेदी बनाम श्री दीपक कुमार प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा व अन्य में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश संख्या 22 फरवरी 2022 के




ये भी पढ़ें - अजब आदेश

शिक्षामित्रों की ड्यूटी होली के त्यौहार में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगी बरेली के क्यारा ब्लॉक में।


कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट सदर बरेली के पत्रांक के द्वारा निर्देशित किया गया है, कि इस वर्ष होली का त्यौहार दिनांक 17 मार्च 2022 से 19 मार्च 2022 तक मनाया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में होली के कुछ दिन पूर्व से ही होली का उत्सव प्रारंभ हो जाता है, तथा होली के तीन-चार दिन बाद तक चलता है।होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु संवेदनशील क्षेत्रों पर शिक्षामित्रों की ड्यूटी उनके विद्यालय से संबंधित गांव में दिनांक 17 मार्च 2022 से 19 मार्च 2022 को लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

अतःउक्त के संबंध में विकास क्षेत्र क्यारा के समस्त शिक्षामित्रों की ड्यूटी उनके विद्यालय में दिनांक 17 मार्च 2022 से 18 मार्च 2022 ,19 मार्च 2022 को लगाई जाती है, साथ ही यह भी निर्देशित किया जाता है, कि अपने अपने नियुक्त स्थल पर उपस्थित रहकर स्थिति पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उत्पन्न होने वाली समस्याओं ,विवादों का निराकरण स्वविवेक से एवं स्थानीय पुलिस अधिकारियों से समन्वय कराते हुए बनाते हुए करेंगे तथा किसी भी छोटी से छोटी घटना की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी विकास क्षेत्र क्यारा

 

को तत्काल की प्रथम साधन द्वारा उपलब्ध कराएंगे एवं नियुक्त स्थल से त्यौहार शांति संपन्न होने तथा कुशलता रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से देने के उपरांत ही वापस होंगे।


यह भी पढ़ें -

विद्यालय समय में पदीय कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करने हेतु एवं बिना उचित कारण/अवकाश लिए कार्यालय में उपस्थित ना होने के संबंध में।

कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव से जारी उपरोक्त पत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय उन्नाव द्वारा बताया गया है ,कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि जनपद उन्नाव के परिषदीय/अशासकीय/सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत कतिपय शिक्षक/शिक्षिकाएं/शिक्षणेत्तर/कर्मचारी शिक्षामित्र/अनुदेशक विद्यालय समय अवधि में कार्यालय में घूमते रहते हैं।जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है, तथा विभाग की छवि धूमिल होती है।

उक्त के प्रति जनपद उन्नाव के परिषदीय/अशासकीय/सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं/कर्मचारी/ शिक्षामित्र/अनुदेशकों को निर्देशित किया जाता है कि वह ससमय विद्यालय में उपस्थित होकर अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए विद्यालय के शैक्षिक स्तर उन्नयन हेतु प्रभावी प्रयास करना सुनिश्चित करें, तथा विद्यालय बिना उचित कारण/अवकाश के लिए कार्यालय में उपस्थित न हो।

समस्त विवरण हेतु उपरोक्त पत्रों का अवलोकन करें।




4 मार्च 2022

मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला 6.0|| 28 फरवरी से 5 मार्च तक की जाने वाली गतिविधियां|| कक्षा में कराई जाने वाली गतिविधियां||mission prerna 6.0

मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला 6.0|| 28 फरवरी से 5 मार्च तक की जाने वाली गतिविधियां|| कक्षा में कराई जाने वाली गतिविधियां||mission prerna 6.0 




28 फरवरी से 5 मार्च तक की जाने वाली गतिविधियां


बाल वाटिका के लिए = 2 मार्च 2022


चलता पहाड़

https://youtu.be/0i41UlePkH8


मात्रायें और अंकों की कूद

https://youtu.be/SqkNnJOOc-8

______

कक्षा 1 व 2 के लिए


एक अकेली नागफनी

https://literacycloud.org/stories/4149-ek-akeli-naagphani/


गतिविधि : अक्षर पहचानो, शब्द लिखो

https://youtu.be/XWv2Qr5eI2g

______

कक्षा 3,4 व 5 के लिए


पीपल का पेड़

https://literacycloud.org/stories/1869-peepal-tree/


गतिविधि : शब्द पढ़ो और बताओ

https://youtu.be/F8yyvHS7gOM

______

कक्षा 6,7 व 8 के लिए


King of Trees

https://literacycloud.org/stories/3094-king-of-trees/


गतिविधि: राजू और काजू

https://youtu.be/yGRZ72hKSHk

______

आप संबंधित किसी भी प्रश्न को कमेंट पर पूंछ सकते हैं।
for more join our Telegram group 👇👇

https://t.me/+Q77sEYbS211hMzJl