प्रेरक बालक / प्रेरक बालिका के प्रमाणपत्र का चित्र एवम् प्रेरक बालक/प्रेरक बालिका के चयन के सम्बन्ध में निर्देश
समस्त प्राचार्य डायट /BSA / BEO / DC TRAINING कृपया ध्यान दें :
कृपया राज्य परियोजना कार्यालय के पत्र दिनाँक - 11 मार्च , 2021 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें , जिसके द्वारा " प्रेरक बालक " / " प्रेरक बालिका " के चयन के सम्बन्ध में निर्देश प्रेषित किये गये हैं ।
अग्रेतर प्रेरणा ज्ञानोत्सव शासनादेश एवम राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त विकास खण्ड में दिनाँक - 17 मार्च , 2021 को प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह आयोजित किया जा रहा है । तत्क्रम में निम्नलिखित सामग्री आपके उपयोगार्थ प्रेषित की जा रही है : -
1. कार्यक्रम से सबन्धित प्रस्तुतिकरण ।
2. प्रेरणा ज्ञानोत्सव से सम्बन्धित वीडियो / यू ट्यूब लिंक ।
3. " प्रेरक बालक "/ " प्रेरक बालिका " प्रमाण पत्र का प्रारूप , इस आशय से कि समारोह में प्रत्येक विकास खण्ड के 10 प्रेरक बालक / बालिका को उक्त प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाये । साथ ही उन बच्चों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया जाये ।
( 👉🏻 प्रेरणा लक्ष्य के सम्बन्ध में प्रचार - प्रसार , अभिभावकों से प्रेरणा लक्ष्य साझा करने , सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने , SMC को सक्रिय करने , शिक्षकों को प्रेरित करने आदि के दृष्टिगत मात्र प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह के लिये 10 बच्चे चयनित एवम सम्मानित किये जाने हैं । आगे प्रेरक बालक / बालिका के चयन की कार्यवाही संलग्न निर्देश के अनुसार की जानी है । )
4. प्रेरक बालक / प्रेरक बालिका के चयन के सम्बन्ध में परियोजना कार्यालय द्वारा दिनाँक - 11 मार्च को निर्गत निर्देश पत्र ।
तत्क्रम में निर्देशानुसार प्रेरणा ज्ञानोत्सव का सर्वश्रेष्ठ आयोजन कराया जाय तथा कार्यक्रम का एल्बम बनाते हुये अभिलेखीकरण भी सुनिश्चित किया जाय ।
आज्ञा से ,
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा ।
प्रेरक बालक हेतु प्रमाण पत्र
प्रेरक बालिका हेतु प्रमाण पत्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें