मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन के संबंध में विज्ञप्ति।
उपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन के संबंध में विज्ञप्ति
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद उन्नाव के अंतर्गत 16 बाल विकास परियोजनाओं में पूर्व से स्वीकृत मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों पर रिक्त 92 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पदों को भरे जाने हेतु शासनादेश के अनुसार महिला एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार एवं निदेशक बाल विकास सेवा पत्रों के प्रावधानों के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।
जनपद उन्नाव में संचालित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों का विवरण निम्न वत है।
उपरोक्त पदों का ग्राम सभा वार विवरण आरक्षण तथा अर्हता की शर्तें विभागीय वेबसाइट http://balvvikasup.gov.in
पर एवं जिला कार्यक्रम कार्यालय एवं संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी के नोटिस बोर्ड पर देखा जा सकता है।
महत्वपूर्ण निर्देश-
1. उक्त पदों हेतु केवल महिला अभ्यर्थी पात्र होंगे।और आवेदन केवल ऑनलाइन विभागीय वेबसाइट 👇🏼
http://balvvikasup.gov.in
पर किया जाएगा।
2.मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण है।परंतु एक ही श्रेणी में 1 से अधिक पात्र अभ्यर्थियों के उपलब्ध होने की दशा में सभी अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।इसमें हाई स्कूल इंटरमीडिएट एवं स्नातक के अंकों विचार किया जाएगा।
3.मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष की होगी। आरक्षण के संबंध में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) विकलांग एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों को नियमानुसार देय होगा।
4.आयु के संबंध में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के लिए हाई स्कूल प्रमाण पत्र मान्य होगा। आयु की गणना दिनांक
दिनांक 1 जुलाई 2021 से मानी जाएगी।
5.62 वर्ष की आयु प्राप्त होने के उपरांत उनकी मानदेय सेवाएं स्वत: समाप्त हो जाएंगी।
6.मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति चयन गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के सदस्यों को प्रथम वरीयता देते हुए किया जाएगा।
इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत अन्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। गरीबी रेखा का निर्धारण शासनादेश के अनुसार होगा। आय सीमा हेतु कटऑफ निर्धारित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में ₹46080 तथा शहरी क्षेत्र में ₹56460 प्रति परिवार वार्षिक आई निर्धारित किया गया है।निवास राय के संबंध में उपजिलाधिकारी तहसीलदार के स्तर से निर्धारित प्रमाण पत्र मान्य होगा।
7. आवेदिका को रिक्त पद के ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए।
रिक्त पदों का विवरण देखने के लिए नीचे दिए हुए पीडीएफ को डाउनलोड करें।👇
विवरण -
मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के विज्ञप्ति प्रकाशन हेतु रिक्त पद की सूची में ग्राम सभा ब्लाक जिले स्तर पर विज्ञप्ति यों का प्रकाशन हेतु उपरोक्त सूची में विवरण दिया हुआ है।👇🏼
मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के विज्ञप्ति प्रकाशन हेतु रिक्त पदों की सूची उन्नाव जिले की पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें एवं डाउनलोड करें देखें।👇
According to the above press release, release regarding online application for selection on the vacant posts of Mini Anganwadi worker
The general public is informed that in 16 child development projects under Unnao district, according to the mandate to fill the vacant posts of 92 mini Anganwadi workers at the mini.
Anganwadi centers already approved, women and child development and nutrition and director child development service letters. Online applications are invited under the provisions.
The details of vacant posts of Mini Anganwadi worker under the Child Development Project operated in Unnao district are as follows.
Download the PDF given below to check the vacancy details.👇
Gram Sabha wise details of the above posts, reservation and eligibility conditions Departmental website
and can be seen on the notice board of the District Program Office and the concerned Child Development Project Officer.
Important Instructions-
1. Only female candidates will be eligible for the above posts. And apply online only on the departmental website.
on will be done.
2. The minimum educational qualification for Mini Anganwadi worker is high school pass. But in case more than 1 eligible candidates are available in the same category, merit list of all the candidates will be prepared. In this the marks of High School Intermediate and Graduation will be considered.
3. For the post of Mini Anganwadi worker, the minimum age limit will be 21 years and the maximum age limit will be 45 years. Regarding reservation, the economically weaker section (EWS), handicapped and dependents of freedom fighters will be payable as per rules.
4. High school certificate will be valid for mini Anganwadi workers regarding age. date of calculation of age
The date will be considered from 1st July 2021.
After attaining the age of
5.62 years, their honorarium services will be terminated automatically.
6. Appointment selection of Mini Anganwadi worker will be done giving first preference to the members of families living below poverty line.
For this, other certificates issued by the competent authority will have to be produced. The poverty line will be determined as per the mandate. While setting the cutoff for income limit, ₹ 46080 in rural area and ₹ 56460 per family in urban area has been fixed annually. In respect of residence, the prescribed certificate from the level of sub-district tehsildar will be valid.
7. The applicant should be a resident of the Gram Panchayat of the vacant post.
description -
In the list of vacant posts for publication of mini Anganwadi workers, details have been given in the above list for publication of such releases at the gram sabha block district level.
Click on the link given below to download the list of vacant posts of Unnao district for publication of Mini Anganwadi worker's release as PDF and see the download.
0 टिप्पणियाँ