परिषदीय शिक्षकों को अब दीक्षा एप से ऑनलाइन ट्रेनिंग, शासनादेश जारी
लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों के सेवारत शिक्षकों का प्रशिक्षण अब दीक्षा एप के माध्यम से ऑनलाइन संचालित करने का निर्णय लिया है।
सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अंशकालिक अनुदेशकों को एक शैक्षिक सत्र में सभी प्रशिक्षण कोर्स पूरे करने होंगे। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है।
परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा ऑनलाइन प्रशिक्षण
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को दीक्षा एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को मानव संपदा पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से दीक्षा एप पर आवेदन करना होगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च
प्राथमिक विद्यालयों में वर्तमान में प्रचलित शिक्षक प्रशिक्षण व्यवस्था को अधिक सुगम, सुलभ और मितव्ययी बनाने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण में हर शिक्षक की प्रगति का विश्लेफ्ण हर स्तर पर उपलब्ध होगा। दीक्षा एप पर ऑनलाइन मूल्यांकन और प्रमाणपत्र का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण कैलेंडर जारी किया जाएगा। विद्यादान ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म के तहत शिक्षाविद, विभिन्न संस्थान और लोग शैक्षणिक सामग्रो साझा सकते हैं
परिषदीय स्कूलों के बच्चे चलचित्र के माध्यम से बच्चे करेंगे पढ़ाई, साथ ही शिक्षक नहीं दे पाएंगे गलत जानकारी, ऐसा होगा पाठ्यक्रम
निजी विद्यालयों की तरह ही अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी स्मार्ट क्लास में अत्याधुनिक विधा से पढ़ाई करेंगे। कोरोनाकाल के बाद विद्यालय खुलते ही बच्चे चलचित्र के माध्यम से पढ़ाई करेंगे। शिक्षक अपने मोबाइल, लैपटॉप और विद्यालयों में मुहैया कराए जा रहे प्रोजेक्टर पर वीडियो और काटरून के माध्यम से पढ़ाएंगे। इसके लिए सभी शिक्षकों की ट्रेनिंग भी पूरी हो गई है।
शिक्षक नहीं दे पाएंगे गलत जानकारी: दीक्षा एप को अब मानव संपदा पोर्टल से जोड़ा जा रहा है। इसके माध्यम से शिक्षक जितनी देर दीक्षा एप के माध्यम से बच्चों को पढ़ाएंगे, उसकी टाइमिंग उनकी आइडी पर सेव हो जाएगी। इससे यह पता चलेगा कि किस शिक्षक ने कितनी देर बच्चों कोवी और काटरून विधा से पढ़ाई कराई।
परिषदीय विद्यालय खुलते ही लागू होगी यह व्यवस्था, बच्चों के पाठ्य को प्रोजेक्टर पर काटरून वीडियो से दिखाएंगे शिक्षक
ऐसा होगा पाठ्यक्रम
जैसे बच्चों को समुद्र के बारे में जानकारी दी जानी है तो दीक्षा एप पर समुद्र का वीडियो होगा, जिसे बच्चे देखेंगे कैसे आवाज करती हुई लहरें समुद्र में उठती हैं या फिर किसी चिड़िया की आवाज बच्चों को बतानी है तो वीडियो के माध्यम से उस चिड़िया का वीडियो दिखाकर बच्चों को आवाज सुनाई जाएगी। इसी तरह गणित के जोड़-घटाने से सम्बंधित भी काटरून वीडियो के माध्यम से ही बच्चों को पढ़ाया जाएगा।
दीक्षा एप से बच्चों को वीडियो के माध्यम से कैसे पढ़ाया जाए, बच्चों को अक्षरों की पहचान समेत अन्य जानकारियां वीडियो के माध्यम से दी जाएंगी। इसके लिए सभी शिक्षकों की ट्रेनिंग भी कराई गई है। विद्यालय खुलने के बाद यह व्यवस्था शुरू की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ