सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अगर आपने दीक्षा ऐप को मर्ज नहीं किया है तो यह तरीका आजमाएं

अगर आपने दीक्षा ऐप को मर्ज नहीं किया है तो यह तरीका आजमाएं।

अगर merge के सभी प्रोसेस को आपने फॉलो किया है तो चेक करें :-

(उपरोक्त चित्र में भी बताया है मर्ज करना)

1.सबसे पहले आप दिक्षा ऐप को ओपन करें फिर लॉगआउट करें,

2.प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें

3.फिर लोगिन पर क्लिक करें

4.फिर state login पर क्लिक करें

user name मे -  मानव सम्पदा कोड, 

Password मे - मानव सम्पदा का पासवर्ड,

फिर

कैप्चा--दर्ज करके ध्यान से जैसा हो वैसा ही बॉक्स में टाईप करें

 5.     लॉगिन करें, 

6.मोबाइल अथवा ईमेल को दर्ज करके सबमिट करें।

7.ओटीपी आपके मोबाइल अथवा ईमेल पर आयेगा अब ओटीपी दर्ज करें ,सबमिट करें।

8.न्यू और मर्ज ऑप्शन आयेंगे ।

9.अगर आपने पूर्व में प्रशिक्षण किए हुए हैं तो मर्ज पर क्लिक करेंगे और पुरानी दीक्षा लॉगइन आईडी से लॉगिन करेंगे।

अथवा न्यू पर क्लिक करेंगे



10.लॉगिन करते ही अगर दिक्षा का प्रोफाइल पेज--नाम, दिक्षा आईडी नँबर, स्कूल, डिस्ट्रिक, ब्लाक,जनपद, प्रदेश ये सब लिखकर आ जा रहा है तो आपका मर्ज हो गया है।

आपके द्वारा दीक्षा एप, मानव सम्पदा से लिंक/ Merge करने के पश्चात इस प्रकार जांच करें। (अपडेटेड )

 Merge या लिंक होने होने के बाद आपकी प्रोफ़ाइल पर आपकी दिक्षा आईडी और आपके नाम के ऊपर आपके नाम का पहला अक्षर जैसे  किसी नाम L है तो 

L के ऊपर ग्रीन मार्क टिक(सही का निशान) बन कर आ जायेगा।

इसका मतलब यही है कि अब दिक्षा एप, मानव सम्पदा से Merge/लिंक हो गया है।। 

कभी कभी टिक होने में 24/48/72 घण्टे भी लग सकते है और किसी किसी का तुरन्त हो जाता है।

इसलिए परेसान होने की जरूरत नही है।

अगर आपके प्रोफ़ाइल वेज पर आपके नाम के आगे आई मार्क गोले में (¡) है उस ओर क्लिक करने पर As per state records लिखकर आ रहा है तो भी Merge हुआ है ।

प्रोफ़ाइल पर सबसे ऊपर बाये तरफ तीन लाइन बनी है उस क्लिक करें

Use सहज| SAHAJ as

लिखा होगा तो भी Merge हुआ है।

       ✍️   विशेष ध्यान दें  ✍️  

इस संबंध में प्रशिक्षण दीक्षा,निष्ठा,प्रेरणा जानकारी के लिए अपने ब्लॉक के ARP, शिक्षक शंकुल से संपर्क करें ।


If you have not merged the initiation app then try this method


If you have followed all the processes of merge, then check: -


(Merging is also mentioned in the above picture)


1. First of all you open the Diksha app, then logout,


2. Click on Profile


3. Then click on login


4. Then click on state login


In user name - human property code,


Password - Human property password,


Again


Captcha - enter and carefully type in the box as it is


 5. Login


6. Submit by entering mobile or email.


7. OTP will come on your mobile or email. Now enter OTP, submit.


8. New and merge options will come.


9. If you have been trained in the past, you will click on the merge and login with the old initiation login id.


Or click on new






10. If logged in, then the profile page of Diksha - name, Diksha ID number, school, district, block, district, state is coming after writing all this, then you are merged.


After you link / merge with initiation app, human wealth, check like this. (updated )


 After being merged or linked, your profile ID and the first letter of your name above your name is L


A green mark will come on top of L (tick mark).


This means that now the Diksha app has been linked to human wealth.


Sometimes it can take 24/48/72 hours to get ticked and it happens to someone instantly.


So there is no need to be disturbed.


If your mark is on the profile wedge next to your name (¡) in the circle, clicking on that side, writing as per state records, then Merge is done.


Three lines are formed on the top left side of the profile. Click that


 Use seamless | SAHAJ as


Even if written, Merge has happened.


       ✍️ pay special attention ✍️


Contact ARP, teacher Shankul of your block for training initiation, loyalty, motivation information in this regard.




               

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप।

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप। उपरोक्त टाइम टेबल समय सुबह 9 से शाम 3 बजे हेतु बनाया गया है।जिनमें आठ अध्यापकों द्वारा शिक्षण किया गया है,परंतु आप जितने अध्यापक चाहें उनको अपने हिसाब से सेट कर सकतें हैं।ये एक प्रारूप है जो आपको अपने विद्यालय के समय सारणी को बनाने में सहायता करेगा। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/unnao_17.html नोट - आपको शिक्षण संबंधित ,शासनादेश संबंधित ,विभिन्न फॉरमैट,प्रारूप ,प्रशिक्षण ,शिक्षण,ऐप,अवकाश,इत्यादि के विषय में कोई सहायता कि आवश्यकता हो तो हमारी वेबसाइट पर कमेंट करें या ईमेल करें। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/e-pathshala.html अथवा आप कोई भी शिक्षण सामग्री,सूचना , वेबसाइट पर साझा करना चाहते हैं तो भी कॉमेंट करें मेरे वेबसाइट को अपने ब्लॉक ,जिले के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें ताकि आपके सहयोग से लोगों का भला हो सके और आप सुखी रहें। Time Table for Composite School Time Table Class 1 to 8 The above time table is made from 9 am to 3 pm. Teaching is done by eight teachers, but you can set as

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट|House rent receipt format / format.

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट/ House rent receipt format / format. आयकर विवरणी जमा करने का समय नजदीक आ रहा है बहुत से साथियों को मकान किराया रसीद नहीं उपलब्ध हो पाने की स्थिति में उपरोक्त फॉर्मेट को प्रिंटआउट के रूप में एक पेज में दो निकलवा ले जिसको साक्ष्य के रूप में आप विवरण के साथ संलग्न कर सकते हैं इसके साथ ही मकान मालिक का पैन कार्ड भी होना अनिवार्य है अतः आप उपरोक्त फॉर्मेट को अपनी सुविधानुसार प्रयोग कर सकते हैं अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें सब्सक्राइब करके प्रश्न पूछे अथवा व्हाट्सएप नंबर पर जाकर अपने विचार रखें आप की शंकाओं का समाधान करने हेतु आपकी सुविधा के लिए सभी प्रकार की सूचना उपलब्ध कराने हेतु ही टीवी न्यूज़ उन्नाव पोर्टल वेबसाइट तैयार की गई है आप सब का आभार, धन्यवाद, स्वागतम। HRA KAISE निकलें- आप अपने सकल मूल वेतन और महंगाई का योग कर ले. इसको 0.1 से गुणा कर दे. फिर इसमे अपना प्राप्त hra जोड़ के 12 से भाग दे दे. जो उत्तर आएगा उतना मासिक किराया दिखा सकते हैं. आप सभी की सुविधा के लिए नीचे आपका पे ग्रेड और मूलवेतन के अ

Prerna print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में

print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा -  कविता/कहानी 1. चींटी 2.अलमारी 3.हाथी 4.काशीफल 5.बरसात 6.पतंग और बकरी 7.दो चींटी  8.रामसहाय की साइकिल 9.मेंढक का गाना 10.भालू और मदारी  नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा - चित्र 1.कुश्ती 2.मेला 3.होली 4.खेत 5.ट्रैफिक 6.बाजार 7.गांव 8.खेल 9.बारिश 10.घाट नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1.प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 2. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 3. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 4. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 5.मापन की अवधारणा 6. मापन की अवधारणा 7.नम्बर सिस्टम  8.डाटा हैंडलिंग 9. डाटा हैंडलिंग 10.ज़्योमेट्री नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1. 1-9 संख्या कार्ड 2.जोड़ कार्ड 3.गिनती कार्ड 4.गणित अवधारणा बोर्ड 5. गणित अवधारणा ब