7 सितंबर 2020

उत्तर रेलवे में इंजीनियरिंग विभाग में लागू 30/55 पर रिटायरमेंट का ऑर्डर - शिक्षक एकता आवश्यकता 👍

 साथियों आज आपके लिए उत्तर रेलवे विभाग का एक आदेश पत्र लाया हूं

 जिसमें उन्होंने 30/55 के संदर्भ में यानी 30 वर्ष तक जॉब कर चुके

अथवा आयु के 55 वर्ष पूर्ण कर चुके

 इंजीनियरिंग विभाग के लोगों की समय से पहले रिटायरमेंट हेतु 

 सूची तैयार करने का जिक्र है 



प्रिय शिक्षक साथियों अभी भी समय है कभी हम शिक्षामित्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ को देखते हैं कभी अंशकालिक अनुदेशकों के वेतन को बढ़ाने घटाने को देखते हैं कभी पेंशन के लिए संघर्ष करने वालों पर हंसते हैं कभी रिटायरमेंट की डेट घटने बढ़ने को देखकर हंसते हैं । अलग अलग रहकर हम एक दूसरे की समस्याओं को देख कर हंसते हैं पर समय है अब एकजुट होने का कभी एनपीएस ठोक दिया जाता है कभी 30 वर्ष 55 वर्ष रिटायरमेंट घोषित किया जाता है कभी वेतन आयोग बंद कर दिया जाता है कभी सुविधाएं कम कर दी जाती है यह सब क्यों हो रहा है कहीं ना कहीं इसका कारण हमारे शिक्षक समाज में फूट और एकत्रित ना होना एकता का ना होना ही है आप सभी योग्य हैं शिक्षक हैं और समाज के सबसे समझदार वर्ग है आप सभी से निवेदन है इन सब समस्याओं पर मिलकर चर्चा करें और इन समस्याओं के निस्तारण के लिए अभी से प्रतिबद्ध हो जाए



आज से हमारा नारा है समस्त शिक्षक एकता भविष्य की आवश्यकता

कोई टिप्पणी नहीं: