Header Description

header ads

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2023 संपूर्ण विवरण|CM -SUMANGALA YOJNA 2023

mksy.up.gov.in

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 2023 संपूर्ण विवरण|CM -SUMANGALA YOJNA 2023 

कन्या सुमंगला योजना 

कन्या सुमंगला योजना का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने राज्य की कन्याओ के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए किया है |इस योजना के अंतर्गत बेटी  के जन्म से लेकर पढाई तक का पूरा खर्च सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान किया जायेगा | इस कन्या सुमंगला योजना 2023 के तहत एक परिवार की 2 बेटियों को ही लाभ प्राप्त होगा | उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लोगो को कन्याओ के प्रति जागरूक करने के लिए यह एक सम्पूर्ण योजना बनायीं है।



सरकार द्वारा इस योजना के तहत बालिकाओ को 15000 रूपये की कुल धनराशि दी जाएगी और बालिकाओ को दी जाने वाली कुल धनराशि 6 समान किश्तों में दी जाएगी | इस कन्या सुमंगला योजना 2023 के अंतर्गत कन्याओ के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख या इससे कम होनी चाहिए |उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का कुल बजट 1200 करोड़ रूपये रखा है | प्यारे दोस्तों आज हम इस स्कीम से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता ,दस्तावेज़ आदि अतःहमारे इस ब्लॉग को ध्यानपूर्वक पढ़े |

Kanya Sumangala Yojana


कन्या सुमंगला योजना के कार्यन्वयन से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की अवधारणा मज़बूत होगी तथा महिलाओ के सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा |इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों के परिवार में अधिकतम 2 बच्चे होने चाहिए |यदि किसी महिला को द्वितीय प्रसव में जुड़वाँ बच्चे होते है तो तृतीय संतान के रूप में लड़की को भी लाभ अनुमान्य होगा और अगर द्वितीय प्रसव से दो जुड़वाँ लड़कियों होती है तो ऐसी अवस्था में केवल तीनो लड़कियों को लाभ अनुमान्य होगा |

 

UP Government द्वारा राज्य की बालिकाओ को उच्च शिक्षा प्रदान करने और उनके भविष्य को उज्वल बनाने  के लिए इस योजना को शुरू किया गया है |इस  कन्या सुमंगला योजना 2023  के तहत राज्य की बालिकाओ को स्वलम्बी बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना और समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना |इस योजना के ज़रिये समाज में भ्रूण हत्या को खत्म करना और समाज में लड़कियों के प्रति सकारात्मक सोच को विकसित करना |

फॉर्म Apply Online प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार ने Online Apply की प्रकिया को स्वीकृति दे दी है राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत अपनी बेटी के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह योजना की Official Website @mksy.up.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | Uttar Pradesh Kanya Sumangala Yojana 2023 के तहत सरकार की तरफ से दी जाने वाली कुल 15000 रूपये की धनराशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी इस लिए आवेदक के पास अपना Bank Account  होना अनिवार्य है यह धनराशि  P.F.M.S  के माध्यम से लाभार्थी के  बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी |

कन्या सुमंगला योजना की 6 किश्ते

श्रेणी के प्रकारदी जाने वाली धनराशि 
श्रेणी 1 – कन्या के 1 अप्रैल 2019 या इसके बाद जन्म होने पर तथा इस योजना के तहत कन्या के लिए आवेदन जन्म से लेकर 6 माह के  अंदर करना होगा2000 रूपये की धनराशि दी जाएगी|
श्रेणी 2 – कन्या के एक वर्ष के तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत1000 रूपये की धनराशि दी जाएगी |
श्रेणी 3 –  कन्या के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |  
श्रेणी 4 – कन्या के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर2000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |  
श्रेणी 5 – इसके बाद कक्षा 9 में प्रवेश लेने के उपरांत3000 रूपये की धनराशि  
श्रेणी 6 – कक्षा 10 /12 वी  उत्तीर्ण करके चालू शैक्षिणिक सत्र के दौरान स्नातक /डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर5000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी |

कन्या सुमंगला योजना

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के लाभ

  • यूपी कन्या सुमंगला योजना एक ऐसी पहल है जो बालिकाओं के विकास के लिए विशेष रूप से काम करती है और उनकी सामाजिक सुरक्षा भी सुनिश्चित करती है।
  • यह योजना राज्य में बालिकाओं की सुरक्षा और संरक्षण, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित सभी बाधाओं को समाप्त करने के उद्देश्य से लागू की गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख या उससे कम होनी चाहिए होनी चाहिए तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकते है ।
  • इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की अधिकतम दो बालिकाओं को इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा।यदि राज्य की कोई महिला अपनी दूसरी डिलीवरी के समय जुड़वा बच्चों को जन्म देती है तो तीसरी लड़की भी योग्य होगी।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक सबसे पहले इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।आप लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

  मुख्य तथ्य

  • इस योजना के अंतर्गत कन्या के जन्म से लेकर पढाई तक का 15000 रूपये का सारा खर्च सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में  दिया जायेगा |
  • इस Kanya Sumangala Scheme 2023  के तहत कन्या के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम होनी चाहिए |
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना का कुल बजट 1200 रूपये रखा गया है |
  • यदि उत्तर प्रदेश के किसी परिवार ने अनाथ कन्या को गोद लिया हो तो परिवार की जैविक सन्तानो तथा विविध रूप में गोद ली गयी सन्तानो को सम्मिलित करते हुए अधिकतम 2 लड़किया इस योजना की लाभार्थी होंगी |
  • MKSY 2023  के तहत परिवार की अधिकतम 2 लड़कियों को ही पात्र माना जायेगा |

कन्या सुमंगला योजना की पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए या फिर उससे कम होनी चाहिए।
  •  इस योजना का लाभ अधिकतम एक परिवार की दो लड़कियां ही उठा सकती हैं।
  • यदि परिवार में दो से अधिक बच्चे हैं तो उस परिवार को इस योजना का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • यदि किसी महिला की जुड़वा बेटियां हैं तो उन जुड़वा बेटियों को भी इस योजना का अलग-अलग लाभ मिलेगा। इस स्थिति में एक परिवार की तीन बेटियां लाभ उठा सकती हैं दो जुड़वा बेटियां और एक और बेटी।
  • यदि किसी परिवार ने अनाथ बच्चियों को गोद लिया है तो अधिकतम गोद ली हुई दो लड़कियां इस योजना का लाभ उठा सकती हैं और इसी के साथ उस परिवार की दो और लड़कियां इस योजना का लाभ उठा सकते हो। इस प्रकार उस परिवार में 4 लड़कियां इस योजना का लाभ उठा पाएंगी।
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  •  यदि बेटी गोद ली है तो गोद लेने का प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

कन्या सुमंगला योजना  | mksy.up.gov.in ऑनलाइन आवेदन करे

उत्तर प्रदेश के जो परिवार अपनी बेटी को इस MKSY 2023 के तहत लाभ उपलब्ध कराने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए ऑनलाइन तरीके को Follow  करे और योजना का लाभ उठाये |

  • सर्वप्रथम आवेदक को Kanya Sumangala Yojana की Offical Website  पर जाना होगा |
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा इसके बाद आपको होम पेज पर Citizen Service Portal का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • इस विकल्प पर क्लिक करना होगा |विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा |
Application Form Kanya Sumangala
  • रजिस्ट्रेशन से पहले आपको नियम दिखाई देंगे जिसके नीचे आपको मै सहमत हूँ पर क्लिक करना होगा |फिर एक नया पेज खुल जायेगा |
  • फिर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम पता ,मोबाइल नंबर ,माता पिता का आधार नंबरआदि भरना होगा और इसके पश्चात् OTP डालकर सत्यापित करना होगा | 
  • सही OTP डालने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा जैसे आपको रजिस्ट्रेशन होगा आपको यूज़र  आईडी मिल जाएगी |इससे आपको MKSY Portal Login करना होगा |
Login to MKSY Portal
  • आपको लॉगिन करने के लिए यूज़र आईडी और पासवर्ड डालना होगा इससे आपका लॉगिन हो जायेगा |
  • रेजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको कन्या पंजीकरण फॉर्म मिल जायेगा |इस पंजीकरण फॉर्म मर आपको अपनी बेटी से सम्बंधित पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी और सभी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा तथा फिर लास्ट में सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इस तरह आप इस योजना के तहत आपकी बेटी के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है |

कन्या सुमंगला योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • राज्य के जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे है तो वह ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है ऑफलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया हमने आपको नीचे दी हुई है आप इसे विस्तारपूर्वक पढ़े और योजना का लाभ उठाये ।
  • सबसे पहले आपको उपरोक्त कार्यालय से निशुल्क प्राप्त कर सकते है ।आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको फॉर में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा ।सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फोम के साथ अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा ।
  • इसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म खंड विकास अधिकारी (विकास खंड अधिकारी), एसडीएम, परिवीक्षा अधिकारी, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी आदि के कार्यालय में जमा करना होगा।
  • इसके बाद भरे गए आवेदनों को संबंधित अधिकारी द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) को भेज दिया जाएगा। डीपीओ सभी सूचनाओं को ऑनलाइन फीड करेगा और इन ऑफ़लाइन अनुप्रयोगों की आगे की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में की जाएगी।
  • इस तरह आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है ।

अपनी लॉगइन आईडी ढूंढने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलता आएगा।
  • होम पेज पर आपको न्यू फीचर्स/रिपोर्ट के अंतर्गत फाइंड योर लॉगइन आईडी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
kanya sumangala yojana
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड भरना होगा।
  • अब आप को वेरीफाई मोबाइल नंबर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप वेरीफाई मोबाइल नंबर के लिंक पर क्लिक करेंगे आपका लॉगिन आईडी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा
  • नोट - समस्त श्रोत गूगल एवम् अन्य कन्या सुमंगला सूचना पोस्ट
  • Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana full details for teachers
  • Kanya Sumangala Scheme
  • Inauguration of Kanya Sumangala Yojana, Chief Minister of Uttar Pradesh Yogi Aditya Nath has done to improve the future of the girls of the state. Under this scheme, the entire expenditure from the birth of a girl child to education is provided by the government as financial assistance Will go Under this Kanya Sumangala Yojana 2020 only 2 daughters of a family will get benefit. The Government of Uttar Pradesh has made this complete plan to make the people of the state aware of the girls.
  • Pradhan Mantri Kanya Sumangala Yojana
  • Under this scheme, the government will give a total amount of Rs.15000 to the girls and the total amount to be given to the girls in 6 equal installments. Under this Kanya Sumangala Yojana 2020, the annual income of the family of girls should be maximum 3 lakhs or less. The total budget of this scheme has been kept by the Uttar Pradesh government at Rs. 1200 crores. Dear friends, today we will get all the information related to this scheme like application process, eligibility, documents etc. so read our blog carefully.
  • Kanya Sumangala Yojana
  • The implementation of Kanya Sumangala Yojana will strengthen the concept of 'Beti Bachao Beti Padhao' and will also strengthen the empowerment of women. The beneficiaries applying under this scheme should have a maximum of 2 children. If a woman has twins in the second delivery If there are children, the girl child will also have the benefit as a third child and if there are two twins from the second delivery, then only three girls will be benefited in such a situation.
  • The scheme has been launched by UP Government to provide higher education to the girls of the state and to brighten their future. Under this Kanya Sumangala Scheme 2020, financial assistance is provided to the girls of the state to make self-supporting and equal sex ratio. To establish. Through this scheme, eliminate feticide in the society and develop positive thinking towards girls in the society.
  • Form Apply Online Procedure
  • Under this scheme, the Uttar Pradesh government has approved the process of Online Apply, if the interested beneficiaries of the state want to apply for their daughter under this scheme then they can visit the official website of the scheme @ mksy.up.gov.in You can apply online. Under Uttar Pradesh Kanya Sumangala Yojana 2020, the total amount of Rs 15000 given by the government will be transferred directly to the beneficiary's bank account, so it is mandatory for the applicant to have his own bank account, this amount through PFMS. Will be transferred to the account
  • 6 installments of Kanya Sumangala Scheme
  • The type of funds to be given
  • Category 1 - On the birth of a girl child on or after April 1, 2019 and under this scheme, an application for a girl child will have to be made within 6 months from birth. An amount of Rs. 2000 will be given.
  • Category 2 - After complete vaccination of the girl child up to one year, an amount of Rs 1000 will be given.
  • Category 3 - An amount of Rs 2000 will be provided for the girl's admission in class 1.
  • Category 4 - An amount of Rs. 2000 will be provided for the girl's admission in class 6.
  • Category 5 - After getting admission in class 9, an amount of Rs 3000
  • Category 6 - An amount of Rs. 5000 will be provided on passing Bachelor's / Degree or at least two-year diploma during the current academic session by passing Class 10 / 12th.
  • Kanya Sumangala Scheme
  • Benefits of Uttar Pradesh Kanya Sumangala Yojana
  • The UP Kanya Sumangala Yojana is an initiative that works exclusively for the development of girls and also ensures their social security.
  • This scheme has been implemented with the aim of eliminating all the obstacles related to safety and protection of girls, health and education in the state.
  • Under this scheme, the annual income of the beneficiary's family should be maximum three lakh or less, only then they can avail the scheme.
  • Under this scheme, a maximum of two girls of a family will be given benefits under this scheme. If a woman in the state gives birth to twins at the time of her second delivery, the third girl will also be eligible.
  • To avail this scheme, the applicant must first apply online under this scheme. You can apply online through internet from home.
  •   Key Facts
  • Under this scheme, the entire expenditure of 15000 rupees from the birth of a girl child to the education will be provided by the government as financial assistance.
  • Under this Kanya Sumangala Scheme 2020, the annual income of a girl's family should be 3 lakh or less.
  • The total budget of this scheme has been kept by the state government at Rs. 1200.
  • If any family of Uttar Pradesh has adopted an orphan girl, then maximum 2 girls will be the beneficiary of this scheme, including the biological children of the family and adopted children in various forms.
  • Under MKSY 2020 only a maximum of 2 girls in the family will be considered eligible.
  • Eligibility and important documents of Kanya Sumangala Scheme
  • Applicant must be permanent resident of Uttar Pradesh.
  • The annual income of the applicant's family should be 3 lakh rupees or less.
  •  Only two girls from a family can take advantage of this scheme.
  • If there are more than two children in the family then the benefit of this scheme will not be provided to that family.
  • If a woman has twin daughters then those girls
Diva daughters will also get different benefits of this scheme. In this situation, three daughters of a family can benefit two twin daughters and another daughter.
If a family adopts orphaned girls, then the maximum of two adopted girls can avail the scheme and simultaneously two more girls of that family can avail the scheme. Thus 4 girls in that family will be able to take advantage of this scheme.
Ration card
income certificate
Bank account
mobile number
Passport size photo
 Adoption certificate if daughter is adopted
Voter ID Card
residence certificate
Kanya Sumangala Yojana | 
mksy.up.gov.in 
apply online☝️
Families of Uttar Pradesh who want to apply for providing benefits under this MKSY 2020 to their daughter, then follow the online method given below and take advantage of the scheme.

First of all, the applicant has to visit the Offical Website of Kanya Sumangala Yojana.
After going to the official website, the home page will open in front of you, after which you will see the option of Citizen Service Portal on the home page.
You have to click on this option. After clicking on this option, the front page will open in front of you, on this page you will have to register.
Application Form Kanya Sumangala
Before registration you will see the rules under which you have to click on I agree. Then a new page will open.
Then you have to fill all the information asked in the registration form like name address, mobile number, parents' Aadhaar number etc. and after that OTP must be verified by entering it.
After entering the correct OTP, your registration will be done, like you will be registered, you will get the user ID. By this you will have to login MKSY Portal.
Login to MKSY Portal
You have to enter the user id and password to login, this will log you in.
After registration, you will get the girl registration form. In this registration form, you will have to fill all the information asked about your daughter and upload all the documents and then click on the submit button in the last.
In this way, you can fill the application form for your daughter under this scheme.
How to apply for Kanya Sumangala scheme offline?
Those of the state who are unable to apply online, they can also apply offline, the entire process of applying offline is given below, you should read it in detail and take advantage of the scheme.
First of all, you can get it free from the above office. After getting the application form, you have to fill all the information asked for. After filling all the information you have to attach all your required documents along with the application form along with the application foam. Will happen .
After this you have to submit your application form to the office of Block Development Officer (Development Block Officer), SDM, Probation Officer, Deputy Chief Probation Officer etc.
After this, the filled applications will be forwarded to the District Probation Officer (DPO) by the concerned officer. The DPO will feed all the information online and further processing of these offline applications will be done in the online mode.
In this way, you can apply offline.
Process to find your login ID
First of all, you have to go to the official website of Women and Child Development Department Uttar Pradesh.
Now the home page will open in front of you.
On the home page, you have to click on Find Your Login ID option under New Features / Reports.
kanya sumangala yojana
Now a new page will open in front of you.
On this page, you have to fill the mobile number and captcha code.
Now you have to click on the link of the verified mobile number.
Your login ID will be on your computer screen as soon as you click on the link for the verified mobile number.
Note - All source Google and other girl Sumangala information post

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';