Home work for summer vacation class 2/summer holiday home work for class 2,कक्षा दो के लिए गर्मी की छुट्टियों का गृहकार्य/ग्रीष्म कालीन गृहकार्य 2
हिंदी
1. कविता - जिसने सूरज चांद बनाया को कॉपी पर लिखिए और याद कीजिए ।
2.10 पशु तथा 10 पक्षियों के नाम कॉपी पर लिखिए ।
3. खाने की 10 चीज़ों के नाम कॉपी पर लिखिए जिनका स्वाद मीठा हो ।
4. बया हमारी चिड़िया रानी- कविता को कॉपी पर लिखिए और याद कीजिए ।
English
1. 10 शरीर के अंगों के नाम कॉपी पर लिखिए।
2.10 रंगों के नाम कॉपी पर लिखिए और याद कीजिए
3. कैपिटल लेटर लिखिए।
4.Small letters alphabet
गणित
1. पाठ 1 और 2 का अभ्यास कार्य कॉपी पर करें।
2. 100 से 200 तक की गिनती कॉपी पर लिखिए ।
3. 100 से 1 तक उल्टी गिनती कॉपी पर लिखिए।
4. 1 से 20 तक number name कॉपी पर लिखिए और याद कीजिए ।
5. 2 से 10 तक पहाड़े कॉपी पर लिखो और याद कीजिए ।
गतिविधि (activity)
1. अलग अलग पेड़ पौधों की पत्तियां इकट्ठा करिए और कॉपी पर चिपकाइए ।
2. आम का चित्र बनाकर उसमें रंग भरिए ।
3. एक पक्षी का चित्र बनाकर उसमें रंग भरिए ।
अभिभावकों के लिए निर्देश :-
प्रिय अभिभावक ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से 15 जून तक रहेंगे आप से निवेदन है की आप अपने बच्चे का ग्रीष्मकालीन गृहकार्य करवाने में अपेक्षित सहयोग करें।
Page 1&2 👇🏻
0 टिप्पणियाँ