शिक्षा क्षेत्र मियागंज के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं हेतु आवश्यक सूचना -
पुस्तक वितरण तृतीय चरण हेतु -
1. कक्षा 1 से 5 तक समस्त कार्य पुस्तिकाएं आ चुकी हैं।
2. कक्षा आठ के बचे हुए विषय गृह शिल्प, संस्कृत, कृषि की किताबें आ गई है।
3. अंग्रेजी माध्यम की भी सभी पुस्तकें आ चुकी हैं।
अतः दिए हुए निम्नलिखित समय के अनुसार अपनी अपनी न्याय पंचायत से पुस्तकें निर्धारित दिनांक को निर्धारित समय पर प्राप्त करने की कृपा करें। 👇👇
सभी न्यायपंचायत अपने दिए दिनांक को समय प्रातः 10 बजे पुस्तके बीआरसी मियागंज आसीवन से प्राप्त कर लें।
समय सारणी -
मुस्तफाबाद,परेंदा - 08.09.2020
ताजपुर, अटिया कराहिया -09.09.2020
आसीवन,बरहा कला - 10.09.2020
माखी,मु0सर्रा - 11.09.2020
पाठकपुर,तियर - 12.09.2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें