सावधान गुरुजनों
समस्त शिक्षक समाज जैसा कि आपको ज्ञात है कुछ दिन पहले कुछ शातिर और फर्जी लोग पकड़े गए हैं जिनके द्वारा मानव संपदा पोर्टल की जानकारी लेकर के लोगों को ब्लैकमेल करके धन उगाही की बात सामने आई आप सभी के साथ ऐसा ना हो इससे बचने के लिए किसी भी तरह के मोबाइल फोन कॉल आने पर अथवा मैसेज आने पर किसी भी प्रकार की निजी जानकारी ओटीपी अपनी आईडी ,आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर जैसी गुप्त और संवेदनशील जानकारियां किसी को भी ना दें।
समय-समय पर अपने मानव संपदा पोर्टल,एटीएम कार्ड का पासवर्ड बदलते रहे क्योंकि आपके विभाग द्वारा जारी आई कार्ड में वह सारी सूचना है जिसका कोई भी गलत व्यक्ति लाभ उठा सकता है,जैसे मानव संपदा संख्या,मोबाइल नंबर,आधार संख्या,जन्मतिथि ,पता,ज्वाइनिंग,आदि
अतः अपने आई कार्ड को जितना हो सके अनजान लोगों को प्रदर्शित ना करें।एवम्
बैंक, अथवा विभाग कभी आपकी कोई भी निजी जानकारी फोन नहीं मांगता,
इस टोल फ्री नम्बर पर दर्ज करें शिकायत
1800110420/1963
सुरक्षित रहें जागरूक रहें
आपका भाई
जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा
0 टिप्पणियाँ