डॉयट प्रवक्ता/ब्लॉक मेंटर इतनी बार करेंगे स्कूलों में सपोर्टिव सुपरविजन, हर ब्लॉक पर होंगे नियुक्त
।प्रतिमाह 10 सपोर्टिव सुपरविजन करेंगे डॉयट प्रवक्ता/ ब्लॉक मेंटर हर ब्लॉक पर होंगे नियुक्त।
1.प्रत्येक डायट प्रवक्ता को किसी ना किसी ब्लॉक का मेंटर होना अनिवार्य है। यदि किसी जनपद में ब्लॉक की संख्या कम है तो इस स्थिति में एक ब्लॉक में विद्यालय की संख्या के आधार पर 2/3 डायट मेंटर्स नियुक्त किए जाएं तथा डायट मेंटर्स के मध्य न्याय पंचायत का आवंटन किया जाए। जिससे कि सभी ब्लॉक मेंटर द्वारा अपने अपने नए पंचायत विकास खंड में विद्यालयों का सपोर्टिव सुपरविजन सुनिश्चित किया जा सके।
2.यदि किसी जनपद में ब्लॉक की संख्या अधिक है तथा डायट प्रवक्ता ओं की संख्या कम है तो इस स्थिति में एक प्रवक्ता को एक से अधिक ब्लाकों का मेंटर नियुक्त किया जाए तथा डायट द्वारा आवंटित ब्लॉकों में प्रतिमाह कुल 10 विद्यालयों का सपोर्टिव सुपरविजन सुनिश्चित किया जाय।
साभार - सोशल मीडिया
__________________________________________
Every month 10 support supervisors will be appointed as Dyot spokesperson / block mentor on every block.
1. Each diet spokesperson is required to mentor one block or the other. If the number of blocks in a district is less, then in this situation 2/3 Diet Mentors should be appointed on the basis of the number of schools in a block and the justice panchayat should be allocated among the Diet Mentors. So that all the block mentors can ensure the supportive supervision of the schools in their new Panchayat development block.
2. If the number of blocks in a district is high and the number of Diet Spokesmen is less, in this case a Spokesperson should be appointed as the mentor of more than one block and in the blocks allotted by DIET, a total of 10 schools are supported by the Supervision. Go
Sincerely - Social Media
__________________________________________
0 टिप्पणियाँ