Header Description

header ads

निष्ठा तीनों मॉडल्स पूर्ण करने वालों का विवरण ,बस इतने लोगों का दिख रहा निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण,जिला ब्लॉक स्कूलवार सूचना

बस इतने लोगों का दिख रहा निष्ठा प्रशिक्षण पूर्ण,जिला ब्लॉक स्कूलवार सूचना यहां दिखेगी।
निष्ठा तीनों मॉडल्स पूर्ण करने वालों का विवरण
जैसे-जैसे तीनों मॉडल्स पूर्ण करने की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है। वैसे ही डाटा की समीक्षा हेतु निष्ठा प्रशिक्षण से संबंधित सूचना डाटा सेंटर पर उपलब्ध हो रही है। जैसे जैसे लोग प्रशिक्षण करते जा रहे हैं वैसे ही डाटा सेंटर में प्रशिक्षण करने वालों के जिले ब्लॉक विद्यालय और विद्यालय में कितने लोगों ने प्रशिक्षण पूर्ण किया यह स्थिति स्पष्ट होती जा रही ।
अपना नाम देखने के लिए कैसे और क्या करें ?
आपने अपना प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है अथवा नहीं मर्ज किया है अथवा नहीं स्थिति देखने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करके उपर्युक्त चित्र के अनुसार  नीचे दिए लिंक से डाटा सेंटर पर जाकर अपना डाटा अपने विद्यालय की स्थिति अपने प्रशिक्षण की स्थिति को भली-भांति चेक कर सकते हैं। कृपया उपर्युक्त चित्र के अनुसार ही डाटा चेक करें चित्र में बताया गया है। आपको उन्नाव जिले की लिस्ट में ऊपर दिख रहे हैं पीले रंग के चौकोर बटन पर क्लिक करना है ।जिस पर समस्त जिलों की सूची आ जाएगी। आपको सभी टिक हटा देनी है। केवल अपने जिले की टिक़ ही लगे रहे देना है ।अब आपको ब्लॉक वाली लिस्ट पर जाना है। संबंधित जिले के समस्त ब्लॉक दिखाई देंगे नीले रंग का बटन ब्लॉक वाला है। जिस पर छोटा सा त्रिभुज बना है। उस त्रिभुज की बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने टिक लगे हुए समस्त ब्लॉक दिखेंगे। आपको इस पट्टी में दिख रहे टिक पर क्लिक कर देना है। सारे टिक अपने आप हट जाएंगे ।आपको केवल अपने ब्लॉक के आगे ठीक करना है और ऑरेंज कलर की स्कूल वाली बटन या पट्टी पर जाकर के फिर से टिक को हटा देना है। ऐसा करते ही समस्त विद्यालय के टिकट जाएंगे और आपको केवल अपने विद्यालय के नाम पर टिक करके ओके कर देना है ।जैसे ही आप ऐसा करते हैं। आपके सामने सूचना में उन्नाव फिर आपका ब्लॉक फिर आपका विद्यालय और विद्यालय में कितने लोगों ने प्रशिक्षण लिया है। यह स्थिति स्पष्ट दिख जाएगी कृपया इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और अन्य लोगों से साझा करें, अन्य जिले में साझा करें ,अन्य ब्लॉक में साझा करें, अपने साथियों के साथ शेयर करें ताकि सभी को यह सूचना प्राप्त हो सके और किस प्रकार से एप्लीकेशन को प्रयोग करना है ,लिंक को प्रयोग करना है ,या सूचना निकालनी है ,उनको पता हो सके और कोई भी शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक इस विषय को लेकर भ्रांति में ना रहे ।
अनुरोध/प्रार्थना - 
आपका बहुत बहुत आभार होगा अगर आप इस पोस्ट को कम से कम 3 से 5 लोगों को तक जरूर साझा करें ,अन्य ग्रुपों में साझा करें ,जहां पर यह पोस्ट नहीं पहुंची, वहां पर साझा करें ,हो सकता है कि आपकी यह पोस्ट किसी ऐसे व्यक्ति के काम आ जाए जो वह नाहक ही परेशान हो रहा हो और उसे कोई रास्ता ना सूझ रहा हो।आपका एक शेयर सैकड़ों हजारों लोगों को परेशानियों से राहत दिला सकता है। सूचना को तैयार करने, में सूचना को देखने में और अपने प्रशिक्षण को पूर्ण करने में मदद कर सकता है।

 आपका हितेषी ग्रुप एडमिन धन्यवाद
 सूचना - साभार गूगल मीडिया नेटवर्क गूगल सर्च 

अपना ट्रेनिंग डाटा देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें 👇




आपका एक शेयर बहुत से लोगों की मदद कर सकता है कृपया अपने इस शेयर के महत्व को पहचाने आपकी सेवा में सदैव तत्पर ग्रुप एडमिन जीतेंद्र कुमार विश्वकर्मा 

साभार  - सूचना गूगल सर्च एवं व्हाट्सएप मीडिया
___________________________________________
The loyalty training completed by just so many people, district block school wise information will be seen here.
Details of those who complete all three models of loyalty
As the deadline for completing all three models is approaching. Similarly, information related to loyalty training for reviewing data is available at the data center. As people continue to do training, the situation of the number of people who completed the training in the district block school and school of those training in the data center became clear.
How and what to do to see your name?
To see the status of whether you have completed your training or not, merge or not by clicking on the given link, you can check your data status of your school by visiting the data center as per the above picture. . Please check the data as per the above mentioned picture. You have to click on the yellow square button shown above in the list of Unnao district. On which the list of all the districts will come up. You have to remove all ticks. Only you have to keep your district tick. Now you have to go on the list of blocks. All the blocks of the district concerned will be visible with blue button block. On which a small triangle is formed. When you click on the button of that triangle, all the ticked blocks will appear in front of you. You have to click on the tick shown in this tab. All ticks will be removed automatically. All you have to do is fix them in front of your block and remove the tick again by going to the orange colored school button or strip. As soon as you do this, all the school tickets will go and all you have to do is tick the name of your school and make it OK. Just like you do. In front of you information, Unnao, then your block, then your school and how many people have trained in school. This situation will be clear. Please read this post carefully and share it with others, share in other district, share in other blocks, share with your colleagues so that everyone can get this information and how the application To use, to use the link, or to extract information, they may be able to know and no teacher instructor should be confused about this subject.
Request / Prayer -
You will be very thankful if you share this post with at least 3 to 5 people, share it in other groups, where this post did not reach, share it there, maybe your post is like this A person can get the work that he is doing without any trouble and he cannot find any way out. One share of yours can give relief to hundreds of thousands of people. Can help you prepare information, view information and complete your training.


 Thank you -
 your friendly group admin

 Information - Sincerely Google Media Network Google Search


 in your service, always ready Group Administrator Jeetendra Kumar Vishwakarma

Sincerely - Information Google Search and WhatsApp

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';