UNNAO - 29.10.2020 कल के प्रशिक्षण में रहे अनुपस्थित इन 10 लोगों पर होगी FIR
कल के मतदाता चुनाव प्रशिक्षण में 10 मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे जिनसे स्पष्टीकरण लेकर कार्यवाही किए जाने के निर्देश सीडीओ डॉ राजेश प्रजापति प्रभारी कार्मिक अधिकारी ने दिए हैं, कहा कि अनुपस्थित पर विभागीय कार्यकल के मतदाता चुनाव प्रशिक्षण में 10 मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे जिनसे स्पष्टीकरण लेकर कार्यवाही किए जाने के निर्देश सीडीओ डॉ राजेश प्रजापति प्रभारी कार्मिक अधिकारी ने दिए हैं, कहा कि अनुपस्थित पर विभागवाही के साथ कार्मिकों पर एफ आई आर भी दर्ज कराई जाएगी।
ज्ञात है विधानसभा बांगरमऊ का उप निर्वाचन संपन्न कराए जाने के लिए दूसरा प्रशिक्षण 26 से 28 अक्टूबर दो पारियों में पीठासीन प्रथम मतदान अधिकारी द्वितीय मतदान अधिकारी और तृतीय मतदान अधिकारी को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे 11:00 से 1:00 बजे प्रथम पाली में तथा 1:30 बजे से 3:30 बजे तक 3:30 बजे से 5:30 बजे तक द्वितीय पाली में प्रशिक्षण दिया गया है। व्याख्यात्मक प्रशिक्षण बड़े हाल में तथा ईवीएम और वीवीपट का प्रशिक्षण कक्षा में शिफ्टवार दिया गया। अनुपस्थित कर्मियों में आलोक सिंह, रिंकू श्रीवास्तव, आकांक्षा अस्थाना, अंजू सान्याल, आरती देवी, मनोज कुमार, जयकरण, अरविंद सिंह, मोहम्मद हयात, किशनलाल,हैं।
सूचना साभार -dainik jagran unnao 29.10.2020
______________________________
UNNAO - 29.10.2020 FIR on these 10 people will be absent in yesterday's training.
In yesterday's voter election training, 10 polling personnel were absent from whom instructions to take action after taking clarification, CDO Dr. Rajesh Prajapati has given the in-charge personnel officer, said that 10 polling personnel were absent in the electoral training of departmental staff on absentee from whom action was taken on clarification Instructions to be made by CDO Dr. Rajesh Prajapati, in-charge personnel officer, said that FIRs will be lodged with the departmental personnel on absentee.
It is known that the second training for conducting the Vidhan Sabha by-election of Bangarmau is held from 26 to 28 October, in two shifts, presiding first polling officer, second polling officer and third polling officer from 9:00 am to 11:00 am 11:00 am to 1:00 pm Training has been imparted in the first shift and in the second shift from 1:30 pm to 3:30 pm from 3:30 pm to 5:30 pm. Explanatory training was given shift wise in the classroom and training of EVM and VVIPAT. The absentee workers are Alok Singh, Rinku Srivastava, Akanksha Asthana, Anju Sanyal, Aarti Devi, Manoj Kumar, Jaikaran, Arvind Singh, Mohammad Hayat, Kishanlal.
Information courtesy -dainik jagran unnao 29.10.2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें