4 दिसंबर 2020

01 जुलाई से 31 मई तक अधिकतम 11 दिन का अवकाश ले सकते हैं शिक्षामित्र, देखिए बीएसए मथुरा का आदेश।

01 जुलाई से 31 मई तक अधिकतम 11 दिन का अवकाश ले सकते हैं शिक्षामित्र, देखिए बीएसए मथुरा का आदेश।




शिक्षामित्र एक संविदा वर्ष में ले सकते हैं 11 आकस्मिक अवकाश देखिए नवीन आदेश।एक साथ ले सकते हैं अवकाश।


शासनादेश के अनुसार शिक्षामित्रों की उपस्थिति पंजिका का रखरखाव प्रधानाध्यापक द्वारा किया जाता है। शिक्षामित्रों को संविधान वर्ष में अधिकतम 11 दिन का आकस्मिक अवकाश देय होगा।अनाधिकृत अनुपस्थित पर मानदेय देय नहीं होगा।
पता खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया शासन/ विभाग द्वारा संशोधित प्रावधान के अनुसार शिक्षा मित्रों को संविदा वर्ष में ऑनलाइन अधिकतम जारा आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किए जाएं।

शिक्षामित्र अपनी आवश्यकता के अनुसार एक साथ अवकाश ले सकते हैं।


ऑनलाइन अवकाश हेतु नवीनतम आदेश👆

साभार - सोशल मीडिया

कोई टिप्पणी नहीं: