25 दिसंबर 2020

नवीन नामांकन के सापेक्ष छात्र/छात्राओं का खाद्यान्न विवरण निकालने हेतु एमडीएम खाद्यान्न सारणी

नवीन नामांकन के सापेक्ष छात्र/छात्राओं का खाद्यान्न विवरण निकालने हेतु एमडीएम खाद्यान्न सारणी
प्रिय शिक्षक आप सभी को एमडीएम सूचना बनानी पड़ती है और समय समय पर जमा करनी होती है ।पर इस बार कोविड़ -19 के कारण मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत बच्चो को कन्वर्जन और खाद्यान्न अलग अलग दिया जा रहा जिसमें नवीन नामांकन के सापेक्ष कितना खाद्यान्न आवंटन होना है यह किसी किसी साथी को समझने में समस्या आ रही है ,इसके निदान के लिए उपरोक्त सारणी प्रस्तुत है ।जिसमें प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के जुलाई अगस्त के नवीन नामांकन को दिनों के हिसाब से दिखाया गया है। छात्र 1 दिन से 48 दिन तक जितने दिन नामांकन के हुए है उतने दिन तक का अलग अलग खाद्यान्न भार दिया गया है।
आप सभी से निवेदन है अगर मेरा प्रयास आपको पसंद लगे, अच्छा लगे ,तो मेरी पोस्ट और वेबसाइट को शेयर करते रहें,किसी भी प्रकार की सूचना के लिए वेबसाइट के search bar me मे जाकर प्रश्न अथवा संबंधित शब्द लिखकर सर्च बटन पर क्लिक करें संबंधित पोस्ट/सूचना आपके सामने होगी।
साइट पर आने के लिए धन्यवाद

MDM food table for extracting food grains details of students relative to new enrollment
Dear teacher, all of you have to make MDM information and submit it from time to time. But this time due to Kovid-19, the children are being given conversion and food grains separately in the mid-day meal scheme, in which how much food is to be allocated against the new enrollment. The above table is presented for the diagnosis of any partner who is having problems in understanding it. In which the July and July enrollment of primary and upper primary is shown by number of days. Students have been given different foodgrains for the same number of days from 1 day to 48 days.

I request you all, if you like my effort, if you like it, then keep sharing my posts and website, for any kind of information go to search bar me of the website and write questions or related words and click on the search button related Post / information will be in front of you.
Thanks for visiting

कोई टिप्पणी नहीं: