सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

घरेलू नुस्खे|हृदय मजबूत| देशी उपाय|हार्ट हटैक से बचें |Heart strong native remedy Be|health tips

घरेलू नुस्खे|हृदय मजबूत| देशी उपाय|हार्ट हटैक से बचें |Heart Attack|Heart strong native remedy Be|health tips


1 =  केवल सेंधा नमक प्रयोग करे!थायराईड बी पी और पेट ठीक होगा!
2 = केवल स्टील का कुकर ही प्रयोग करें!अल्युमिनियम में मिले हुए लेड से होने वाले नुकसानों से बचेंगे!
3 = कोई भी रिफाइंड तेल ना खाकर केवल तिल! मूंगफली सरसों और नारियल का प्रयोग करें!रिफाइंड में बहुत केमिकल होते है!जो शरीर में कई तरह की बीमारियाँ पैदा करते है!
4 = सोयाबीन बड़ी को 2 घण्टे भिगो कर मसल कर ज़हरीली झाग निकल कर ही प्रयोग करे!
5 = रसोई में एग्जास्ट फैन जरूरी है!प्रदूषित हवा बाहर करे!
6 = काम करते समय स्वयं को अच्छा लगने वाला संगीत चलाएं। खाने में भी अच्छा प्रभाव आएगा और थकान कम होगी!
7 = देसी गाय के घी का प्रयोग बढ़ाएं। अनेक रोग दूर होंगे, वजन नहीं बढ़ता!
8 = ज्यादा से ज्यादा मीठा नीम/कढ़ी पत्ता खाने की चीजों में डालें सभी का स्वास्थ्य ठीक करेगा!
9 = ज्यादा से ज्यादा चीजें लोहे की कढ़ाई में ही बनाएं! आयरन की कमी किसी को नहीं होगी!
10 = भोजन का समय निश्चित करे!पेट ठीक रहेगा! भोजन के बीच बात न करें!भोजन ज्यादा पोषण देगा!
11 = नाश्ते में अंकुरित अन्न शामिल करें!पोषक विटामिन और फाइबर मिलेंगे!
12 = सुबह के खाने के साथ देशी गाय के दूध का बना ताजा दही लें पेट ठीक रहेगा!
13 = चीनी कम से कम प्रयोग करें!ज्यादा उम्र में हड्डियां ठीक रहेंगी!
14 = चीनी की जगह बिना मसले का गुड़ या देशी शक्कर ले!
15 = छौंक में राई के साथ कलौंजी का भी प्रयोग करे! फायदे इतने कि लिख ही नहीं सकते!
16 = चाय के समय आयुर्वेदिक पेय की आदत बनाएं व निरोग रहेंगे!
17 = एक डस्टबिन रसोई में और एक बाहर रखें!सोने से पहले रसोई का कचरा बाहर के डस्ट बिन में डालें!
18 = रसोई में घुसते ही नाक में घी या सरसों का तेल लगाएं सर और फेफड़े स्वस्थ रहेंगें!
19 = करेले मैथी और मूली यानि कड़वी सब्जियां भी खाएँ, रक्त शुद्ध रहेगा!
20 = पानी मटके वाले से ज्यादा ठंडा न पिएं, पाचन व दांत ठीक रहेंगे!
21 = प्लास्टिक और अल्युमिनियम रसोई से हटाएं दोनों केन्सर कारक है!
22‌ = माइक्रोवेव ओवन का प्रयोग कैंसर कारक है!
23 = खाने की ठंडी चीजें कम से कम खाएँ पेट और दांत को खराब करती हैं!
24 = बाहर का खाना बहुत हानिकारक है!खाने से सम्बंधित ग्रुप से जुड़कर सब घर पर ही बनाएं!
25 = तली चीजें छोड़ें वजन पेट एसिडिटी ठीक रहेंगी!
26 = मैदा बेसन छौले राजमां और उड़द कम खाएँ गैस की समस्या से बचेंगे!
27 = अदरक अजवायन का प्रयोग बढ़ाएं गैस और शरीर के दर्द कम होंगे!
28 = बिना कलौंजी वाला अचार हानिकारक होता है!
29 = पानी का फिल्टर R O वाला हानिकारक है!-U V वाला ही प्रयोग करे!सस्ता भी और बढ़िया भी!
30 = रसोई में ही बहुत से कॉस्मेटिक्स हैं!इस प्रकार के ग्रुप से जानकारी लें!
31 = रात को आधा चम्मच त्रिफला एक कप पानी में डाल कर रखें!सुबह कपड़े से छान कर इस जल से आंखें धोएं, चश्मा उतर जाएगा। छानने के बाद जो पाउडर बचे उसे फिर एक गिलास पानी में डाल कर रख दें!रात को पी जाएं!पेट साफ होगा कोई रोग एक साल में नहीं रहेगा
32 = सुबह रसोई में चप्पल न पहनें शुद्धता भी एक्यू प्रेशर भी!
33 = रात का भिगोया आधा चम्मच कच्चा जीरा सुबह खाली पेट चबा कर वही पानी पिएं एसिडिटी खतम!
34 = एक्यूप्रेशर वाले पिरामिड प्लेटफार्म पर खड़े होकर खाना बनाने की आदत बना लें तो भी सब बीमारियां शरीर से निकल जायेंगी!
35 = चौथाई चम्मच दालचीनी का कुल उपयोग दिन भर में किसी भी रूप में करने पर निरोगता अवश्य होगी!
36 = रसोई के मसालों से बनी चाय मसाला स्वास्थ्यवर्धक है!
37 = सर्दियों में नाखून के बराबर जावित्री कभी चूसने से सर्दी के असर से बचाव होगा!
38 = सर्दी में बाहर जाते समय 2 चुटकी अजवायन मुहं में रखकर निकलिए सर्दी से नुकसान नहीं होगा!
39 = रस निकले नीबू के चौथाई टुकड़े में जरा सी हल्दी! नमक फिटकरी रख कर दांत मलने से दांतों का कोई भी रोग नहीं रहेगा!
40 = कभी - कभी नमक - हल्दी में 2 बून्द सरसों का तेल डाल कर दांतों को उंगली से साफ करें दांतों का कोई रोग टिक नहीं सकता!
41 = बुखार में 1 लीटर पानी उबाल कर 250 ml कर लें, साधारण ताप पर आ जाने पर रोगी को थोड़ा थोड़ा दें, दवा का काम करेगा!
42 = सुबह के खाने के साथ घर का जमाया देशी गाय का ताजा दही जरूर शामिल करें! प्रोबायोटिक का काम करेगा!

     हृदय की बीमारी के आयुर्वेदिक इलाज!
हमारे देश भारत मे 3000 साल पहले एक बहुत बड़े ऋषि हुये थे!उनका नाम था महाऋषि वागवट जी!!

उन्होने एक पुस्तक लिखी थी!जिसका नाम है अष्टांग हृदयम!-(Astang Hridayam)

इस पुस्तक मे उन्होने बीमारियो को ठीक करने के लिए 7000 सूत्र लिखे थे!
              यह उनमे से ही एक सूत्र है !! 

वागवट जी लिखते है!कि कभी भी हृदय को घात हो रहा है!मतलब दिल की नलियों मे Blockage होना शुरू हो रहा है तो इसका मतलब है कि रक्त (Blood) मे Acidity (अम्लता) बढ़ी हुई है! 

अम्लता आप समझते है!जिसको अँग्रेजी में Acidity भी कहते हैं और यह अम्लता दो तरह की होती है !

एक होती है पेट कि अम्लता ! 
और 
एक होती है रक्त (Blood) की अम्लता !

आपके पेट मे अम्लता जब बढ़ती है तो आप कहेंगे पेट मे जलन सी हो रही है!खट्टी खट्टी डकार आ रही है!मुंह से पानी निकल रहा है!और अगर ये अम्लता (Acidity) और बढ़ जाये तो इसे Hyperacidity कहते हैं!

फिर यही पेट की अम्लता बढ़ते - बढ़ते जब रक्त मे आती है!तो रक्त अम्लता-(Blood Acidity) होती है!और जब Blood मे Acidity बढ़ती है तो ये अम्लीय रक्त दिल की नलियों में से निकल नहीं पाता और नलियों में Blockage कर देता है और तभी Heart Attack होता है!इसके बिना Heart Attack नहीं होता और ये आयुर्वेद का सबसे बढ़ा सच है!जिसको कोई डाक्टर आपको बताता नहीं!क्योंकि इसका इलाज सबसे सरल है !! 
           एसीडिटी का इलाज क्या है!
वागबट जी आगे लिखते है कि जब रक्त (Blood) में अम्लता (Acidity) बढ़ गई है!तो आप ऐसी चीजों का उपयोग करें जो क्षारीय है!

आप जानते है!दो तरह की चीजे होती है!

अम्लीय (Acidic)
और 
क्षारीय (Alkaline)

अब अम्ल और क्षार (Acid and Alkaline) को मिला दें तो क्या होता है!

हम सब जानते है!Neutral होता है!

तो वागबट जी लिखते है!कि रक्त की अम्लता बढ़ी हुई है! तो क्षारीय (Alkaline) चीजे खाओ!तो रक्त की अम्लता (Acidity) Neutral हो जाएगी और जब रक्त मे अम्लता Neutral हो गई तो Heart Attack की जिंदगी मे कभी संभावना ही नहीं होगी!

ये है सारी कहानी!

अब आप पूछोगे जी ऐसे कौन सी चीजे है जो क्षारीय है! और हम खाये!

आपके रसोई घर मे ऐसी बहुत सी चीजे है जो क्षारीय है! जिन्हें अगर आप खायें तो कभी Heart Attack न आयेगा और अगर आ गया तो दुबारा नहीं आएगा!

आपके घर में जो सबसे ज्यादा क्षारीय चीज है वह है! लौकी जिसे हम दुधी भी कहते है!और English मे इसे Bottle Gourd भी कहते हैं जिसे आप सब्जी के रूप मे खाते है!

इससे ज्यादा कोई क्षारीय चीज ही नहीं है!इसलिये आप हर रोज़ लौकी का रस निकाल कर पियें या अगर खा सकते है!तो कच्ची लौकी खायें!

वागवतट जी के अनुसार रक्त की अम्लता कम करने की सबसे ज्यादा ताकत लौकी में ही है!इसलिए आप लौकी के रस का सेवन करें!

कितना मात्रा में सेवन करें!

रोज 200 से 300 ग्राम लौकी का रस ग्राम पियें!

कब पिये!

सुबह खाली पेट (Toilet) शौच जाने के बाद पी सकते है!या फिर नाश्ते के आधे घंटे के बाद पी सकते हैं!

इस लौकी के रस को आप और ज्यादा क्षारीय भी बना सकते हैं!जिसके लिए इसमें 7 से 10 पत्ते के तुलसी के डाल लें क्योंकि तुलसी बहुत क्षारीय है!

इसके साथ आप पुदीने के 7 से 10 पत्ते भी मिला सकते है!क्योंकि पुदीना भी बहुत क्षारीय होता है!

इसके साथ आप इसमें काला नमक या सेंधा नमक भी जरूर डाले!ये भी बहुत क्षारीय है!याद रखे नमक काला या सेंधा ही डालें दूसरा आयोडीन युक्त नमक कभी न डालें!

ये आओडीन युक्त नमक अम्लीय है!

तो मित्रों आप इस लौकी के जूस का सेवन जरूर करे 2 से 3 महीने आपकी सारी Heart की Blockage ठीक कर देगा!-21 वे दिन ही आपको बहुत ज्यादा असर दिखना शुरू हो जाएगा और फिर आपको कोई आपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी!

घर मे ही हमारे भारत के आयुर्वेद से इसका इलाज हो जाएगा और आपका अनमोल शरीर और लाखों रुपए आपरेशन के बच जाएँगे और जो पैसे बच जायें उसे अगर इच्छा हो किसी गौशाला मे दान कर दें क्योंकि डाक्टर को देने से अच्छा है किसी गौशाला दान दे!

हमारी गौ माता बचेगी तो भारत बचेगा....

हल्दी का पानी
    
पानी में हल्दी मिलाकर पीने से यह 7 फायदें होते है...!!

1. गुनगुना हल्दी वाला पानी पीने से दिमाग तेज होता है! सुबह के समय हल्दी का गुनगुना पानी पीने से दिमाग तेज और उर्जावान बनता है!

2.‌ आप यदि रोज़ हल्दी का पानी पीते हैं!तो इससे खून में होने वाली गंदगी साफ होती है!और खून जमता भी नहीं है!यह खून साफ करता है!और दिल को बीमारियों से भी बचाता है!

3. लीवर की समस्या से परेशान लोगों के लिए हल्दी का पानी किसी औषधि से कम नही है!क्योंकि हल्दी का पानी टाॅक्सिस लीवर के सेल्स को फिर से ठीक करता है! इसके अलावा हल्दी और पानी के मिले हुए गुण लीवर को संक्रमण से भी बचाते हैं!

4. हार्ट की समस्या से परेशान लोगों को हल्दी वाला पानी पीना चाहिए क्योंकि हल्दी खून को गाढ़ा होने से बचाती है जिससे हार्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है...!!

5. जब हल्दी के पानी में शहद और नींबू मिलाया जाता है!तब यह शरीर के अंदर जमे हुए विषैले पदार्थों को निकाल देता है!जिसे पीने से शरीर पर बढ़ती हुई उम्र का असर नहीं पड़ता है!हल्दी में फ्री रेडिकल्स होते हैं जो सेहत और सौंदर्य को बढ़ाते है...!!

6. शरीर में किसी भी तरह की सूजन हो और वह किसी दवाई से ना ठीक हो रही हो तो आप हल्दी वाला पानी का सेवन करें!हल्दी में करक्यूमिन तत्व होता है!जो सूजन और जोड़ों में होने वाले असहय दर्द को ठीक कर देता है! सूजन की अचूक दवा है हल्दी का पानी!

7. कैंसर खत्म करती है हल्दी!हल्दी कैंसर से लड़ती है! और उसे बढ़ने से भी रोक देती है!क्योंकि हल्दी एंटी - कैंसर युक्त होती है!और यदि आप सप्ताह में तीन दिन हल्दी वाला पानी पीएगें तो आपको भविष्य में कैंसर से हमेशा बचे रहेगे!
हमारे वेदों के अनुसार स्वस्थ रहने के १५ नियम हैं...!!

१ - खाना खाने के १.३० घंटे बाद ही पानी पीना चाहिए!

२ - पानी घूँट घूँट करके पीना है!जिससे अपनी मुँह की लार पानी के साथ मिलकर पेट में जा सके पेट में Acid बनता है और मुँह में छार दोनो पेट में बराबर मिल जाए तो कोई रोग पास नहीं आएगा!

३ - पानी कभी भी ठंडा (फ़्रिज़ का) नहीं पीना है!

४ - सुबह उठते ही बिना क़ुल्ला किए २ ग्लास पानी पीना चाहिए!रात भर जो अपने मुँह में लार है!वो अमूल्य है! उसको पेट में ही जाना ही  चाहिए!

५ - खाना जितने आपके मुँह में दाँत है!उतनी बार ही चबाना है!

६ - खाना ज़मीन में पलोथी मुद्रा में बैठकर या उखड़ूँ बैठकर ही खाना चाहिए!

७ - खाने के मेन्यू में एक दूसरे के विरोधी भोजन एक साथ ना करे जैसे दूध के साथ दही प्याज़ के साथ दूध दही के साथ उड़द की दlल!

८ - समुद्री नमक की जगह सेंधा नमक या काला नमक खाना चाहिए!

९ - रीफ़ाइन तेल डालडा ज़हर है!इसकी जगह अपने इलाक़े के अनुसार सरसों तिल मूँगफली या नारियल का तेल उपयोग में लाए!सोयाबीन के कोई भी प्रोडक्ट खाने में ना ले इसके प्रोडक्ट को केवल सुअर पचा सकते है! आदमी में इसके पचाने के एंज़िम नहीं बनते हैं!

१० - दोपहर के भोजन के बाद कम से कम ३० मिनट आराम करना चाहिए और शाम के भोजन बाद ५०० क़दम पैदल चलना चाहिए!

११ - घर में चीनी (शुगर) का उपयोग नहीं होना चाहिए क्योंकि चीनी को सफ़ेद करने में १७ तरह के ज़हर (केमिकल ) मिलाने पड़ते है!इसकी जगह गुड़ का उपयोग करना चाहिए और आज कल गुड़ बनाने में कॉस्टिक सोडा (ज़हर) मिलाकर गुड को सफ़ेद किया जाता है!इसलिए सफ़ेद गुड़ ना खाए!प्राकृतिक गुड़ ही खाये!प्राकृतिक गुड़ चाकलेट कलर का होता है!

१२ - सोते समय आपका सिर पूर्व या दक्षिण की तरफ़ होना चाहिए!

१३ - घर में कोई भी अलूमिनियम के बर्तन या कुकर नहीं होना चाहिए!हमारे बर्तन मिट्टी पीतल लोहा और काँसा के होने चाहिए!
 
१४ - दोपहर का भोजन ११ बजे तक अवश्य और शाम का भोजन सूर्यास्त तक हो जाना चाहिए!

१५ - सुबह भोर के समय तक आपको देशी गाय के दूध से बनी छाछ (सेंधl नमक और ज़ीरा बिना भुना हुआ मिलाकर) पीना चाहिए!

यदि आपने ये नियम अपने जीवन में लागू कर लिए तो आपको डॉक्टर के पास जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और देश के ८ लाख करोड़ की बचत होगी!यदि आप बीमार है!तो ये नियमों का पालन करने से आपके शरीर के सभी रोग (BP, शुगर ) अगले ३ माह से लेकर १२ माह में ख़त्म हो जाएँगे!

सर्दियों में उठायें मेथी दानों से भरपूर लाभ
     ➡ मेथीदाना उष्ण वात व कफनाशक पित्तवर्धक पाचनशक्ति व बलवर्धक एवं ह्रदय के लिए हितकर है! यह पुष्टिकारक शक्ति स्फूर्तिदायक टॉनिक की तरह कार्य करता है!सुबह–शाम इसे पानी के साथ निगलने से पेट को निरोग बनाता है!कब्ज व गैस को दूर करता है!इसकी मूँग के साथ सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं!यह मधुमेह के रोगियों के लिए खूब लाभदायी है!

➡ अपनी आयु के जितने वर्ष व्यतीत हो चुके हैं!उतनी संख्या में मेथीदाने रोज धीरे–धीरे चबाना या चूसने से वृद्धावस्था में पैदा होने वाली व्याधियों जैसे घुटनों व जोड़ों का दर्द भूख न लगना हाथों का सुन्न पड़ जाना सायटिका मांसपेशियों का खिंचाव बार -बार मूत्र आना, चक्कर आना आदि में लाभ होता है!गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भुने मेथी दानों का चूर्ण आटे के साथ मिला के लड्डू बना के खाना लाभकारी है!
        मेथी दाने से शक्तिवर्धक पेय
दो चम्मच मेथीदाने एक गिलास पानी में ४ – ५ घंटे भिगोकर रखें फिर इतना उबालें कि पानी चौथाई रह जाय इसे छानकर २ चम्मच शहद मिला के पियें!
      औषधीय प्रयोग

1. कब्ज : २० ग्राम मेथीदाने को २०० ग्राम ताजे पानी में भिगो दें. ५-६ घंटे बाद मसल के पीने से मल साफ़ आने लगता है!भूख अच्छी लगने लगती है और पाचन भी ठीक होने लगता है!

2. जोड़ों का दर्द : १०० ग्राम मेथीदाने अधकच्चे भून के दरदरा कूट लें!इसमें २५ ग्राम काला नमक मिलाकर रख लें!-२ चम्मच यह मिश्रण सुबह-शाम गुनगुने पानी से फाँकने से जोड़ों कमर व घुटनों का दर्द आमवात (गठिया) का दर्द आदि में लाभ होता है!इससे पेट में गैस भी नहीं बनेगी!

3. पेट के रोगों में :१ से ३ ग्राम मेथी दानों का चूर्ण सुबह दोपहर व शाम को पानी के साथ लेने से अपच दस्त भूख न लगना अफरा दर्द आदि तकलीफों में बहुत लाभ होता है!

4. दुर्बलता : १ चम्मच मेथीदानों को घी में भून के सुबह - शाम लेने से रोगजन्य शारीरिक एवं तंत्रिका दुर्बलता दूर होती है!

5. मासिक धर्म में रुकावट : ४ चम्मच मेथीदाने १ गिलास पानी में उबालें!आधा पानी रह जाने पर छानकर गर्म–गर्म ही लेने से मासिक धर्म खुल के होने लगता है!

6. अंगों की जकड़न :भुनी मेथी के आटे में गुड़ की चाशनी मिला के लड्डू बना लें-१–१ लड्डू रोज सुबह खाने से वायु के कारण जकड़े हुए अंग १ सप्ताह में ठीक हो जाते हैं तथा हाथ–पैरों में होने वाला दर्द भी दूर होता है!

7. विशेष : सर्दियों में मेथीपाक मेथी के लड्डू मेथीदानों व मूँग–दाल की सब्जी आदि के रूप में इसका सेवन खूब लाभदायी हैं!
                 IMPORTANT
HEART ATTACK और गर्म पानी पीना!

यह भोजन के बाद गर्म पानी पीने के बारे में ही नहीं Heart Attack के बारे में भी एक अच्छा लेख है!

चीनी और जापानी अपने भोजन के बाद गर्म चाय पीते हैं!ठंडा पानी नहीं!अब हमें भी उनकी यह आदत अपना लेनी चाहिए!जो लोग भोजन के बाद ठंडा पानी पीना पसन्द करते हैं!यह लेख उनके लिए ही है!

भोजन के साथ कोई ठंडा पेय या पानी पीना बहुत हानिकारक है!क्योंकि ठंडा पानी आपके भोजन के तैलीय पदार्थों को जो आपने अभी अभी खाये हैं!ठोस रूप में बदल देता है!

इससे पाचन बहुत धीमा हो जाता है!जब यह अम्ल के साथ क्रिया करता है!तो यह टूट जाता है!और जल्दी ही यह ठोस भोजन से भी अधिक तेज़ी से आँतों द्वारा सोख लिया जाता है!यह आँतों में एकत्र हो जाता है!फिर जल्दी ही यह चरबी में बदल जाता है!और कैंसर के पैदा होने का कारण बनता है!

इसलिए सबसे अच्छा यह है!कि भोजन के बाद गर्म सूप या गुनगुना पानी पिया जाये!एक गिलास गुनगुना पानी सोने से ठीक पहले पीना चाहिए!इससे खून के थक्के नहीं बनेंगे और आप हृदयाघात से बचे रहेंगे!

एक हृदय रोग विशेषज्ञ का कहना है!कि यदि इस संदेश को पढ़ने वाला प्रत्येक व्यक्ति इसे १० लोगों को भेज दे, तो वह कम से कम एक जान बचा सकता है!
साभार सोशल मीडिया

Heart strong native remedy
Be Your_doc_self

Health tips

1 = Use only rock salt! Thyroid BP and stomach will be fine!
2 = Use only steel cooker! You will avoid the damages from lead found in aluminum!
3 = Only sesame seeds with no refined oil! Use peanut mustard and coconut! Refined are very chemical! They cause many diseases in the body!
4 = Soak soybean elder for 2 hours and use it after removing foam.
5 = Exhaust fan is necessary in the kitchen! Exclude polluted air!
6 = Play music that sounds good to you while working. Eating will also have a good effect and reduce fatigue!
7 = Increase use of Desi cow's ghee. Many diseases will go away, weight does not increase!
8 = Put ​​more and more sweet neem / curry leaves in the food items, it will cure the health of all!
9 = Make maximum things in iron embroidery only! No one will lack iron!
10 = Ensure meal time! The stomach will be fine! Do not talk between meals! Food will give more nutrition!
11 = Include sprouts in breakfast! Nutritious vitamins and fiber will be found!
12 = Take fresh curd made of native cow's milk with morning meal, stomach will be fine!
13 = Use sugar sparingly! Bones will be fine in old age.
14 = Replace sugar without jaggery or country sugar.
15 = Use fennel with mustard seeds in the season. There are so many benefits that you cannot write!
16 = At ​​the time of tea, make a habit of Ayurvedic drink and you will remain healthy.
17 = Put ​​one dustbin in the kitchen and one outside! Put the kitchen waste in the outside dust bin before sleeping!
18 = Apply ghee or mustard oil in your nose as soon as you enter the kitchen, your head and lungs will be healthy.
19 = Eat bitter gourd and radish i.e. bitter vegetables, blood will remain pure!
20 = Drink not colder than water, the digestion and teeth will be fine!
21 = Remove plastic and aluminum from the kitchen.
22‌ = Use of microwave oven is a cancer factor!
23 = Eat cold things to eat at least spoil the stomach and teeth!
24 = Outside food is very harmful! Make everyone at home by joining groups related to food!
25 = Drop fried things, weight stomach acidity will be fine!
26 = Maida Besan Chhau Rajam and Urad Eat less, you will avoid gas problem!
27 = Increase use of ginger parsley will reduce gas and body aches!
28 = Pickle without nigella is harmful!
29 = Water filter is harmful with R O! - Use same as U V! Cheap as well as good!
30 = There are many cosmetics in the kitchen itself! Take information from this type of group!
31 = Put ​​half a teaspoon of Triphala in a cup of water at night! In the morning filter your clothes and wash your eyes with this water, the glasses will come off. The powder left after filtering, then put it in a glass of water! Drink it at night! The stomach will be clean, no disease will be there in a year.
32 = Do not wear slippers in the kitchen in the morning. Purity is also AQ pressure.
33 = Half a teaspoon of raw cumin soaked at night and chewed on an empty stomach in the morning and drink the same water.
34 = Standing on the pyramid platform with acupressure and make a habit of cooking, even then all diseases will be removed from the body!
35 = total consumption of quarter teaspoon cinnamon in any form throughout the day will be sick!
36 = Tea masala made from kitchen spices is healthy!
37 = Never sucking mace equal to the nails in winter will prevent the effect of winter!
38 = While going out in the winter, keep 2 pinches of parsley in the mouth and it will not harm from the cold!
39 = A little turmeric in a quarter piece of lemon juice! Rubbing teeth with salt alum will not cause any tooth disease!
40 = Sometimes salt - put 2 drops mustard oil in turmeric and clean the teeth with finger, no tooth disease can last!
41 = Boil 1 liter of water in a fever to 250 ml, give a little bit to the patient after coming to normal temperature, the medicine will work!
42 = Must include fresh homemade yogurt of home-grown country cow with morning meal! Probiotic will work!

     Ayurvedic treatment of heart disease
In our country in India, 3000 years ago, there was a very big sage! His name was Maha Rishi Vagavat Ji !!

He wrote a book called Ashtanga Hridayam! - (Astang Hridayam)

In this book, he wrote 7000 sutras to cure diseases.
              This is one of them!

Vagwat ji writes that anytime the heart is getting ambushed! Meaning blockage is starting in the tubes of the heart, then it means that the acidity in the blood has increased!

You understand acidity, which is also called acidity in English and this acidity is of two types!

One is stomach acidity!
And
One is the acidity of blood

When the acidity in your stomach increases, you will say that there is a burning sensation in the stomach! There is a sour stomach! Water is coming out of the mouth! And if this acidity increases, then it is called Hyperacidity!

Then this acidity of the stomach increases - when it comes to the blood, then blood acidity is there! And then there is a heart attack! Without it, a heart attack does not happen and this is the greatest truth of Ayurveda! Which no doctor tells you! Because its treatment is the simplest !!
           What is the treatment for acidity?
Vagbat Ji further writes that when the acidity has increased in the blood, then you should use such things which are alkali
Is new!

You know! There are two types of things!

Acidic
And
Alkaline

Now what happens when you combine acid and alkaline?

We all know! Neutral happens!

So Vagbat ji writes that the acidity of the blood is increased! So eat alkaline things! So the acidity of the blood will be Neutral and when the acidity in the blood becomes Neutral then there will be no possibility of a heart attack in life!

This is the whole story!

Now you will ask what are the things that are alkaline! And we eat!

There are many things in your kitchen that are alkaline! If you eat, a heart attack will never come and if you come then it will not come again!

The most alkaline thing in your house is this! Gourd which we also call Dudhi! And in English it is also called Bottle Gourd which you eat as a vegetable!

There is nothing more alkaline than this! So drink gourd juice every day or if you can eat it, then eat raw gourd!

According to Vagwat ji, the gourd has the greatest power to reduce the acidity of the blood! Therefore, you should consume gourd juice!

How much to consume!

Drink 200 to 300 grams of gourd juice daily!

When to drink

Toilet can be drunk in the morning after defecation, or after half an hour of breakfast!

You can make this gourd juice even more alkaline! For this, put 7 to 10 leaves of basil in it because basil is very alkaline!

You can also add 7 to 10 leaves of mint with it, because mint is also very alkaline!

With this, you must also add black salt or rock salt to it! It is also very alkaline! Remember, add salt black or rock, never add other iodized salt!

This aodine-rich salt is acidic!

So friends, you should definitely consume juice of this gourd, 2 to 3 months will cure all your heart blockage! - 21 days, you will start seeing a lot of effect and then you will not need any operation!

At home, our Ayurveda in India will cure it and your precious body and millions of rupees will be saved from the operation, and if you want to save money, donate it to a cowshed, because giving to a doctor is better than donating a cowshed!

If our cow mother survives, India will survive…. !!

Turmeric water

There are 7 benefits of drinking turmeric mixed with water… !!

1. Drinking lukewarm turmeric water brightens the mind! Drinking lukewarm water of turmeric in the morning makes the mind sharp and energetic!

2.‌ If you drink turmeric water every day, then it clears the dirt in the blood! And the blood does not freeze! It cleanses the blood and protects the heart from diseases too!

3. For people suffering from liver problem, turmeric water is not less than any medicine, because turmeric water helps to cure the cells of taxis liver! Apart from this, the combined properties of turmeric and water also protect the liver from infection!

4. People suffering from heart problem should drink turmeric water as turmeric prevents blood thickening, which reduces the chances of heart attack… !!

5. When honey and lemon are mixed in turmeric water! Then it removes the toxic substances inside the body! Which drinking does not affect the body's aging age. Turmeric contains free radicals which are healthy. And enhance beauty ... !!

6. If there is any kind of inflammation in the body and it is not curing with any medicine, then you should take turmeric water! Turmeric contains curcumin element! It helps to cure swelling and unbearable pain in joints. ! Turmeric is the perfect medicine for inflammation!

7. Turmeric kills cancer! Turmeric fights cancer! And also stops it from growing! Because turmeric is anti-cancerous! And if you drink turmeric water three days a week, you will always be protected from cancer in future!
According to our Vedas, there are 15 rules to stay healthy… !!

1 - Water should be drunk only after 1.30 hours of eating food.

2 - Sip water and drink it! So that the saliva of your mouth can be mixed with water and go to the stomach. Acid is made in the stomach and if both the stains are mixed in the stomach then no disease will pass

3 - Never drink cold water (of fridge).

7 - As soon as you wake up in the morning, you should drink 2 glasses of water without having to rinse it! The saliva in your mouth overnight! He must go to the stomach only!

5 - The more teeth you have in your mouth, the more you have to chew!

7 - Food should be eaten only by sitting in the floor posture or uprooted in the ground!

७ In the menu of food, do not eat each other's opposing food together, like curd with onion with milk, milk with yogurt and urad dal!

4 - Rock salt or black salt should be eaten instead of sea salt!

९ - Refined oil is Dalda poison! Instead, use mustard, sesame, peanut or coconut oil according to your locality. Do not take any soybean product in your food, only pig can digest its product! Man does not have enzymes to digest it!

10 - At least 30 minutes should be relaxed after lunch and 500 steps should be taken after the evening meal!

11 - Sugar (sugar) should not be used in the house because it is necessary to use 14 types of poisons (whitening) to whiten the sugar! Instead of jaggery you should use jaggery and nowadays, by adding caustic soda (poison) to make jaggery, good It is whitened! So do not eat white jaggery! Eat natural jaggery! Natural jaggery is chocolate color!

12- At bedtime, your head should be towards East or South!

13 - There should not be any aluminum utensils or cookers in the house! Our utensils should be made of clay, brass, iron and bronze.
 
14 - Lunch must be done by 11 o'clock and evening meal till sunset!

15 - In the morning till dawn, you should drink buttermilk made from native cow's milk (mixed with rock salt and cumin without roasting)!

If you implement these rules in your life, then you will not have to go to the doctor and the country will save 7 lakh crores! If you are sick, then following these rules will prevent all diseases of your body (BP, Sugar) will end in the next 3 months to 12 months!

Raise fenugreek seeds in winter
     थी Methidana is useful for warm, windy and pesticide-enhancing bile, digestive power and enhancer and heart! This nutritional power acts as an energetic tonic! Swallowing it with water in the morning makes the stomach healthy! It removes constipation and gas! It can be eaten by making vegetables with its coral! Is very beneficial for

जित The number of years of age you have spent! The same number of fenugreek chewing or sucking slowly every day. Diseases arising in old age, such as pain in the knees and joints, loss of appetite, numbness of hands, recurrent stretch of cytoplasm muscles. There is benefit in urination, dizziness, etc. Pregnant and lactating women eat roasted fenugreek powder mixed with flour and eat laddus is beneficial!
        Fenugreek
Soak two teaspoons of fenugreek in a glass of water for 4-5 hours, then boil it so that the water remains one-fourth and filter it and drink 2 teaspoons of honey!
      Medicinal use

1. Constipation: Soak 20 grams fenugreek in 200 grams of fresh water. After 5-6 hours, drinking the muscle starts clearing the stool! Appetite starts to get better and digestion also starts to heal!

2. Joint pain: Coarsely grind 100 grams of fenugreek seeds and fry it! Mix 25 grams of black salt in it and keep it! - 2 tablespoons of this mixture with lukewarm water in the morning and evening, pain of joints, back and knees, pain of rheumatism (arthritis) It is beneficial in the beginning! It will not even produce gas in the stomach!

3. In stomach diseases: Taking 1 to 3 grams powder of fenugreek seeds with water in the morning and afternoon is very beneficial in indigestion, diarrhea, loss of appetite, pain etc.

4. Weakness: Taking 1 teaspoon of fenugreek seeds in ghee in the morning and evening removes pathogenic physical and nervous debility.

5. Menstrual blockage: Boil 4 teaspoons of fenugreek seeds in 1 glass of water! If half the water is left, then filtering it and taking it hot only makes menstruation open!

6. Stiffness of the limbs: Make ladoos by mixing jaggery syrup in roasted fenugreek flour - eating laddus daily in the morning cures limbs due to air and pain in hands and feet. Is away

7. Special: In winter, it is very beneficial to eat MethiPak fenugreek laddus in the form of methi daan and mung-dal vegetable etc.
                 IMPORTANT
HEART ATTACK and DRINK HOT WATER!

This is a good article not only about drinking hot water after meals but also about heart attack!

Chinese and Japanese drink hot tea after their meal! No cold water! Now we should adopt this habit of them too! Those who like to drink cold water after meals! This article is for them only!

Drinking a cold drink or water with food is very harmful! Because cold water transforms the oily foods of your food into the solid you have just eaten!

This slows down digestion! When it reacts with acid! It breaks down! And soon it is absorbed by the intestines faster than solid food! It gets collected in the intestines! Then Soon it turns into fat! And causes cancer to arise!

So it is best! Drink warm soup or lukewarm water after meals! One glass of lukewarm water should be drunk just before bedtime. This will not cause blood clots and you will survive a heart attack!

A cardiologist says that if everyone who reads this message sends it to 10 people, then he can save at least one life!
From-social media

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप।

कमपोजिट विद्यालय हेतु समय सारणी टाइम टेबल कक्षा 1 से 8 तक प्रारूप। उपरोक्त टाइम टेबल समय सुबह 9 से शाम 3 बजे हेतु बनाया गया है।जिनमें आठ अध्यापकों द्वारा शिक्षण किया गया है,परंतु आप जितने अध्यापक चाहें उनको अपने हिसाब से सेट कर सकतें हैं।ये एक प्रारूप है जो आपको अपने विद्यालय के समय सारणी को बनाने में सहायता करेगा। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/unnao_17.html नोट - आपको शिक्षण संबंधित ,शासनादेश संबंधित ,विभिन्न फॉरमैट,प्रारूप ,प्रशिक्षण ,शिक्षण,ऐप,अवकाश,इत्यादि के विषय में कोई सहायता कि आवश्यकता हो तो हमारी वेबसाइट पर कमेंट करें या ईमेल करें। https://blockmiyanganjuppss.blogspot.com/2020/12/e-pathshala.html अथवा आप कोई भी शिक्षण सामग्री,सूचना , वेबसाइट पर साझा करना चाहते हैं तो भी कॉमेंट करें मेरे वेबसाइट को अपने ब्लॉक ,जिले के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें ताकि आपके सहयोग से लोगों का भला हो सके और आप सुखी रहें। Time Table for Composite School Time Table Class 1 to 8 The above time table is made from 9 am to 3 pm. Teaching is done by eight teachers, but you can set as

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट|House rent receipt format / format.

मकान किराया रसीद प्रारूप/ फॉर्मेट/ House rent receipt format / format. आयकर विवरणी जमा करने का समय नजदीक आ रहा है बहुत से साथियों को मकान किराया रसीद नहीं उपलब्ध हो पाने की स्थिति में उपरोक्त फॉर्मेट को प्रिंटआउट के रूप में एक पेज में दो निकलवा ले जिसको साक्ष्य के रूप में आप विवरण के साथ संलग्न कर सकते हैं इसके साथ ही मकान मालिक का पैन कार्ड भी होना अनिवार्य है अतः आप उपरोक्त फॉर्मेट को अपनी सुविधानुसार प्रयोग कर सकते हैं अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में कमेंट करें सब्सक्राइब करके प्रश्न पूछे अथवा व्हाट्सएप नंबर पर जाकर अपने विचार रखें आप की शंकाओं का समाधान करने हेतु आपकी सुविधा के लिए सभी प्रकार की सूचना उपलब्ध कराने हेतु ही टीवी न्यूज़ उन्नाव पोर्टल वेबसाइट तैयार की गई है आप सब का आभार, धन्यवाद, स्वागतम। HRA KAISE निकलें- आप अपने सकल मूल वेतन और महंगाई का योग कर ले. इसको 0.1 से गुणा कर दे. फिर इसमे अपना प्राप्त hra जोड़ के 12 से भाग दे दे. जो उत्तर आएगा उतना मासिक किराया दिखा सकते हैं. आप सभी की सुविधा के लिए नीचे आपका पे ग्रेड और मूलवेतन के अ

Prerna print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में

print rich material का करें इस प्रकार प्रयोग प्राथमिक स्कूल में नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा -  कविता/कहानी 1. चींटी 2.अलमारी 3.हाथी 4.काशीफल 5.बरसात 6.पतंग और बकरी 7.दो चींटी  8.रामसहाय की साइकिल 9.मेंढक का गाना 10.भालू और मदारी  नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - भाषा - चित्र 1.कुश्ती 2.मेला 3.होली 4.खेत 5.ट्रैफिक 6.बाजार 7.गांव 8.खेल 9.बारिश 10.घाट नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट दीवार पर चस्पा करना है ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1.प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 2. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 3. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 4. प्री नम्बर कॉन्सेप्ट 5.मापन की अवधारणा 6. मापन की अवधारणा 7.नम्बर सिस्टम  8.डाटा हैंडलिंग 9. डाटा हैंडलिंग 10.ज़्योमेट्री नीचे दिए शीर्षक वाले प्रिंट गतिविधि के बाद अलमारी में रखना है पर चस्पा करें ।👇👇👇👇 कक्षा 1,2,3 में विषय  - गणित - चार्ट 1. 1-9 संख्या कार्ड 2.जोड़ कार्ड 3.गिनती कार्ड 4.गणित अवधारणा बोर्ड 5. गणित अवधारणा ब