22 दिसंबर 2020

अत्यधिक ठंड घने कोहरे और शीतलहर के कारण बलरामपुर के जिलाधिकारी ने किया निर्देश विद्यालय के समय में परिवर्तन

अत्यधिक ठंड घने कोहरे और शीतलहर के कारण बलरामपुर के जिलाधिकारी ने किया निर्देश विद्यालय के समय में परिवर्तन
बलरामपुर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा समस्त शासकीय शासकीय वित्तविहीन मान्यता प्राप्त सीबीएसई आईसीएसई बोर्ड उच्च माध्यमिक विद्यालय इंटर कॉलेज को निर्देशित करते हुए अपने पत्र में जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर द्वारा दिए गए निर्देश एवं वार्ता के क्रम में अत्यधिक ठंड घने कोहरे और शीतलहर के कारण विद्यालयों के समय में परिवर्तन करते हुए प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक अग्रिम आदेशों तक खोलना सुनिश्चित कराया गया है। इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए सूचनार्थ उपरोक्त आदेश का अवलोकन करें।
Balrampur District Magistrate changed the school time due to extremely cold fog and cold wave
Balrampur District School Inspector, in his letter directing all government-funded financially accredited CBSE ICSE Board Higher Secondary School Inter College, in the order of the instructions and talks given by District Magistrate Balrampur in the school hours due to extremely cold fog and cold wave While making changes, it has been ensured to open advance orders from 10:00 AM to 3:00 PM.
 

कोई टिप्पणी नहीं: