शिक्षा निदेशालय से जारी हुए पत्र द्वारा समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ,"संज्ञान में आता है कि खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्धारित समय पर वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है।अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि खंड शिक्षा अधिकारियों से संबंधित बिल माह की 25 तारीख तक वित्त एवम् लेखाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे उनका वेतन भुगतान निर्धारित समय पर हो सके।
All the Basic Education Officers have been directed by the letter issued from the Directorate of Education that, "It comes to the notice that the Block Education Officers are not being paid salaries at the stipulated time. So you are directed that the Block Education Officers Ensure that the relevant bills are made available to the Finance and Accounts Officer by the 25th of the month, so that their salary can be paid at the scheduled time.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें