20 दिसंबर 2020

शिक्षामित्रों की समस्याओं (मानदेय वृद्धि,नियोजन) को लेकर विजय किरण आनंद जी को दिया ज्ञापन, Shikshamitron ki samasyaon

शिक्षामित्रों की समस्याओं (मानदेय वृद्धि,नियोजन) को लेकर विजय किरण आनंद जी को दिया ज्ञापन, Shikshamitron ki samasyaon  


जितेंद्र शाही ने श्रीमान महानिदेशक जी स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ को शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान से संबंधित ज्ञापन प्रेषित किया। जिसके अंतर्गत उन्होंने 20 वर्षों से प्राथमिक शिक्षा को संविधान बनाने में लगे समस्त शिक्षामित्रों के योगदान और महंगाई के दौर में अल्प मानदेय में जीवन यापन कर रहे हैं। शिक्षामित्रों के विषय में बताया है। उन्होंने अन्य राज्यों में शिक्षामित्रों को मिले हुए लाभ और उत्तर प्रदेश से तुलनात्मक स्थिति का वर्णन किया है।
जिसमें -

1. मध्य प्रदेश में 12 महीना समायोजन और संविलियन का आदेश

2. महाराष्ट्र में 12 महीने का सैलरी ₹35000 प्रतिमाह लगभग।

3. छत्तीसगढ़ में 12 महीने और शिक्षण कर्मी के रूप में संविलियन की घोषणा।

 4.उत्तराखंड में 12 महीना और सहायक अध्यापक पद पर समायोजन।

5. हिमाचल प्रदेश में 21400 + 12 महीने के लिए हरियाणा में समान।

 कार्य समान वेतन के अनुसार समस्त सूचनाओं को समझने के लिए उपरोक्त ज्ञापन पत्र का अवलोकन करें।


☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️


साभार सोशल मीडिया ग्रुप्स



इस सप्ताह की मिशन प्रेरणा की ई पाठशाला कक्षा 1 से कक्षा 8 तक देखने के लिए पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें या वेबसाइट पर जाकर मेनू बार में मिशन प्रेरणा की पाठशाला देखें। हर सप्ताह पीडीएफ और सामग्री अपडेट होगी।
सोशल मीडिया का प्रयोग अगर सही दिशा मे किया जाए तो यह समाज की दिशा और दशा बदल सकती है। सोशल मीडिया आपको आपके विचारों के लिए एक बड़ा मंच है । हम सब शिक्षा विभाग से जुड़े हैं, हमारी अलग अलग समस्याएं हैं ,जिनके निराकरण के लिए हम सब किसी न किसी माध्यम का प्रयोग करते हैं। और छद्म नेतृत्व से यह उम्मीद करते हैं कि वह हमारी समस्याओ को दूर करने के लिए हमारे साथ खड़ा होगा ,मगरहोता उल्टा है हमारी समस्याओ मे वे अपना अवसर खोजते हैं। यह कतई आवश्यक नही कि आप 500 या 1000 लोगों से जुड़ें ,मगर ये सबके लिए आवश्यक है कि वह कम से कम ऐसे 20 लोगो के सम्पर्क मे रहे जो हर समस्या मे आपके साथ खड़े मिले।

         आपका दायरा मजबूत होगा तो आप भी मजबूत होंगे। अक्सर यह देखा जाता है कि सोशल मीडिया का प्रयोग फालतू के कामो मे किया जाता है,जो उचित नही। हम सबमे कोई न कोई ऐसी प्रतिभा है जो समाज के काम आ सकती है, जैसे कोई बेहतरीन लेखक हो सकता है तो कोई बेहतर कवि, कोई बेहतर शिक्षण पद्धति रखता है ,तो कोई अच्छा चित्रकार है।अपनी प्रतिभाओं को निखारिए और सबमे बाँटिए। निश्चय ही आपको और समाज को इससे लाभ मिलेगा। 

           व्हाट्सऐप पर सदस्यों की संख्या 256 हो सकती है और एक ही ग्रुप मे सभी साथियों को ला पाना मेरे लिए सम्भव न था। कई ग्रुप पर साथियो को सूचनाए पहुँचाना भी समस्या भरा था । अतएव वेबसाइट बनाई, फ़ेसबुक ग्रुप बनाया गया है । जनपद की शैक्षिक क्षेत्र की समस्त गतिविधियों की खबर हम सबको होनी चाहिए इसके लिए आवश्यक है कि हम सब सटीक तरीके से सोशल मीडिया का प्रयोग करें। 

     व्यर्थ की चीजें शेयर करने से परहेज करें। मेरा यह प्रयास रहेगा कि आप सभी को हर सूचना समय से उपलब्ध कराई जाए। जुड़ने के लिए क्लिक करें 


Memorandum given to Vijay Kiran Anand ji regarding problems (honorarium increase, planning) of Shiksha Mitras,


Jitendra Shahi sent a memorandum to Mr. Director General, School Education, Uttar Pradesh, Lucknow, regarding the solution of the problems of Shikshamitras, under which he contributed the contribution of all Shikshamitras in the constitution of primary education for 20 years and lived in small honorarium in the era of inflation Have been told about Shikshamitras, they have described the benefits received by Shikshamitras in other states and the comparative situation with Uttar Pradesh in which
1. 12 month adjustment and merger order in Madhya Pradesh
2. 12 months salary in Maharashtra ₹ 35000 per month approx.
3. 12 months in Chhattisgarh and declaration of merger as teaching staff 4. 12 months in Uttarakhand and adjustment on the post of Assistant Teacher
5. To understand all the information according to equal work equal pay in Haryana for 21400 + 12 months in Himachal Pradesh, refer to the above memorandum.

☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
साभार सोशल मीडिया ग्रुप्स

विशेष
To view this week's Mission Inspiration's e-school class 1 to class 8, click on the link to download the PDF file or go to the website and see the Mission Inspiration School in the menu bar. PDF and content will be updated every week 
If social media is used in the right direction, then it can change the direction and condition of society. Social media is a great platform for your views. We are all connected with the education department, we have different problems, for which we all use some medium and we expect the pseudo leadership to stand with us to solve our problems, But the opposite is true, they find their opportunity in our problems. It is not necessary that you join 500 or 1000 people, but it is necessary for everyone to be in contact with at least 20 people who can stand with you in every problem.
         If your scope is strong then you will also be strong. It is often seen that social media is used in wasteful activities, which is not appropriate. We all have some talent that can be useful for the society, like someone can be a good writer, someone is a better poet, someone has a better teaching method, then there is a better painter. Surely you and the society will benefit from it.
           The number of members on WhatsApp can be 256 and it was not possible for me to bring all the members in the same group. It was also problematic to send information to the companions on many groups. Therefore, the website was created, the Facebook group was created. All of the activities of the district's educational sector should be reported to us, for this we must use social media in the right way.
     Avoid sharing wasted items. It will be my endeavor to make all the information available to you in time.

Click to join👇👇

कोई टिप्पणी नहीं: