अंतर्जनपदीय स्थानान्तरणके 21695 शिक्षकों को तैनाती ऑनलाइन दी जाएगी। जब ये अपने जिले से कार्यमुक्त होकर जिलों में पहुंचेंगे तो स्कूल का आवंटन ऑनलाइन होगा। वही इन्हें स्कूल आवंटन करने के बाद ही 69000 शिक्षक भर्ती के दूसरे बैच के 35000 शिक्षकों को तैनाती दी जाएगी। 69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों को अभी तक स्कूल आवंटन नहीं किया गया है। इसमें से लगभग 1000 ऐसे शिक्षक हैं जिन के मामले में कुछ विसंगतियां हैं। इन्हें दूर किया जा रहा है और कुछ मामलों में केस टू केस शासन को निर्णय लेना है। लिहाजा इनका स्कूल आवंटन रोका गया है। शासन द्वारा निर्णय लेने के बाद ही इन नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटन किया जाएगा। ऑनलाइन तैनाती से जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों का दखल तैनाती में कम हो जाएगा। शिक्षकों को वरीयता के मुताबिक स्कूलों का विकल्प चुनना होगा और वहीं पर इसे लॉक कर दिया जाएगा। अभी तक स्थानांतरित शिक्षकों को तैनाती के नाम पर बीएसए कार्यालयों में खूब चक्कर कटाया जाता है।
साभार - न्यूज पेपर 2.1.2021
69000 new phase teachers will have to wait for deployment
21695 teachers for inter-state transfers will be posted online. Allotment of school will be done online when they reach their respective districts from their district. The same will be given to 35000 teachers of the second batch of 69000 teacher recruitment only after the school allocation. School allocation has not yet been made to the teachers recruiting 69000 teachers. Out of this, there are about 1000 such teachers who have some discrepancies. These are being overcome and in some cases case to case governance has to be decided. Hence their school allocation has been stopped. Only after the decision is taken by the government, these newly appointed teachers will be allotted school. Intervention of basic education officers in districts will reduce the deployment by online deployment. Teachers have to choose the option of schools according to preference and it will be locked there. Till now, the transferred teachers are circled in BSA offices in the name of deployment.
Sincerely - News Paper 2.1.2021
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें