68500 भर्ती वाले अध्यापकों की आयकर आगणन पत्रक/विवरणी।
शिक्षकों हेतु पुराने टैक्स स्लैब एवं नए टैक्स स्लैब अनुसार विवरणी का
उदाहरण प्रस्तुत है।जिसमें आपको वार्षिक आय का विवरण देना है।अगर आप एनपीएस कटवा रहे तो उपरोक्त सारणी सहज ही बनेगी और आपको पुराना टैक्स स्लैब चुनना होगा ।अन्यथा की स्थिति में नवीन टैक्स स्लैब भी सही है ।
अगर आप बचत कर रहे तो बीमा इंसोरेंस आदि लिया है और इसका लाभ लेना है तो पुराना आयकर स्लैब चुने ।
हर वर्ष की तरह वित्तीय वर्ष 2021-22 का टैक्स कैलकुलेशन लेकर आप सभी के सम्मुख उपस्थित हूं। इस विवरणी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 14 परसेंट एनपीएस का कंट्रीब्यूशन भी एड है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें