22 जनवरी 2021

परिवार पालने को रिक्शा चला रहा शिक्षामित्र

परिवार पालने को रिक्शा चला रहा शिक्षामित्र

परिवार पालने को रिक्शा चला रहा शिक्षामित्र ।

बरेली से सोशल मीडिया पर चर्चित 

शिक्षामित्र समायोजन रद्द होने के बाद परिवार का पालन पोषण करने के लिए एक शिक्षामित्र ई रिक्शा चलाने को मजबूर है।
दिन में वह स्कूल में पढ़ाते हैं और शाम को ई-रिक्शा चलाते हैं। एजाज नगर गोटिया निवासी इदरीश खान प्राइमरी स्कूल खन्ना गोटिया में समायोजित अध्यापक थे।
लंबे समय तक शिक्षामित्र रहने के बाद 15 मई 2015 को उनकी शिक्षक के रूप में तैनाती हुई थी।
वेतन 35 सौ से 35000 हुआ तो घर में खुशियां छा गई। तीन बच्चों के पिता ने पत्नी सबा के साथ उज्जवल भविष्य के सपने देखे।

मगर पिछले वर्ष 2017 में शिक्षक समायोजन रद्द होते ही सारे सपने चूर-चूर हो गए। समायोजन रद्द होने के बाद उनका वेतन 39200 से मानदेय के रूप में 10,000 रह गया। समायोजन का केस लड़ने में काफी पैसा लग गया। आर्थिक संकट गहराया तो दो बार टीटी पास कर चुके इदरीश ने ई-रिक्शा खरीद लिया। दिनभर स्कूल में रहने के बाद इदरीश शाम को रिक्शा चलाते हैं।

परिवार पालने को रिक्शा चला रहा शिक्षामित्र ।

यह एक छोटी सी नजीर मात्र है बहुत से शिक्षामित्र छोटी मोटी दुकानें यहां तक कि मूंगफली तक बेचते हुए सोशल मीडिया पर चित्र के माध्यम से वायरल भी हुए हैं उनकी परेशानियां और मजबूरियां सिर्फ यही समझ सकते हैं काश कोई उनकी मजबूरियां समझता ₹10000 में पूरे परिवार की जिम्मेदारियां और इतने साल का शिक्षण करने के बाद यह भी कर रहे हैं इसी को कहते हैं। गुदड़ी के लाल।

Shikshamitra driving a rickshaw to raise a family.
Discussed on social media from Bareilly


After the cancellation of Shikshamitra adjustment, a Shikshamitra e rickshaw is forced to take care of the family.
During the day he teaches at school and in the evening rides an e-rickshaw. Idrish Khan, resident of Ejaz Nagar Gotia, was an adjusted teacher at Primary School Khanna Gotia.
He was posted as a teacher on 15 May 2015 after being a long time teacher.
If the salary increased from 35 to 35000, there was happiness in the house. The father of three children dreamed of a bright future with wife Saba.

But in the last year 2017, all the dreams were shattered as soon as the teacher adjustment was canceled. After the adjustment was canceled, his salary rose to Rs 10,000 from 39200 as honorarium. It took a lot of money to fight the adjustment case. If the economic crisis deepened, Idrish, who had passed TT twice, bought an e-rickshaw. After staying in school all day, Idrish drives a rickshaw in the evening.
Shikshamitra driving a rickshaw to raise a family.
This is just a small issue. Many educators, small shops and even selling peanuts have gone viral through pictures on social media. Their troubles and compulsions can only be understood. I wish someone understands their compulsions ₹ 10,000 The responsibilities of this and after doing so many years of teaching are also doing the same. Red of the doll.

कोई टिप्पणी नहीं: