आज ही अपने बचत खाते को सैलरी अकाउंट में बदलवा लें,शिक्षक साथी।
शिक्षक साथियों !!!!c/p
सैलरी अकाउंट को लेकर अभी भी हमारे शिक्षक साथियों के मध्य काफी कम जागरूकता है।
प्रदेश के कई जिले में आज भी स्थानीय संगठन की उदासीनता व अजागरुक्ता होने से भारतीय स्टेट बैंक में वेतन पोस्ट न होकर अन्य बैंकों में किया जाता है जिससे साथी शिक्षकगण मुफ्त मिलने वाले लाभ से वंचित है।कई साथी बचत खाते को ही सैलरी अकाउंट समझ रहे हैं अथवा उन्हें लगता है जिस खाते में सैलरी क्रेडिट हो रही है वह स्वयमेव सैलरी अकाउंट हो जाता है।
जबकि ऐसा नहीं है, ज्यादातर मामलों में बैंककर्मी इस बात में या तो रुचि नहीं लेते अथवा प्रचारित ही नहीं करते हैं, यदि आप वेतनभोगी हैं तो आपको सैलरी अकाउंट पर तमाम सुविधाएँ प्राप्त होती हैं जिसमें आकस्मिक दुर्घटना की स्थिति में आपके परिजनों को 20 लाख रुपये तक का दुर्घटना राहत बीमा एकदम निःशुल्क रहता है।
अर्थात बिना एक भी पैसा प्रीमियम दिए आपको 20 लाख रुपये तक का बीमा कवर खुद-ब-खुद मिल जाता है,,,ईश्वर करे हमारे सभी साथी स्वस्थ और सुरक्षित रहें लेकिन आकस्मिक स्थिति हेतु अपने परिवार के लिए अपना कर्तव्य अवश्य सुनिश्चित कीजिये, उपरोक्त पीडीएफ में प्रार्थना पत्र और SBI के पत्र की छायाप्रति निकालकर अपने सम्बंधित बैंक जाकर आज ही अपने बचत खाते को सैलरी अकाउंट में बदलवा लें,साथ अपने जिले में विभागीय सक्षम अधिकारियों से इस बाबत आदेश /निर्देश पत्र जारी कराने हेतु मांग करें। 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼
Get your savings account converted into salary account today, teacher
Teacher fellows !!!!
There is still very little awareness among our teacher colleagues regarding salary account, due to the apathy and apathy of the local organization in many districts of the state even today, salaries are made in other banks instead of post in the State Bank of India, so that fellow teachers get free Are deprived of benefits.
M
of the companions are considering savings account as salary account or they think that the account which is getting salary credit automatically becomes a salary account, whereas it is not, in most cases, bank workers Do not take interest or publicity at all, if you are a salaried person then you get all the facilities on a salary account in which accident relief insurance up to Rs 20 lakh is absolutely free to your family in the event of an accidental accident, ie You get an insurance cover of up to 20 lakh rupees automatically without paying a single penny premium, God bless all our companions, be healthy and safe, but make sure to do your duty for your family in case of accident, PDF Application form and photo of SBI letter Take out the money and go to your respective bank and get your savings account converted into salary account today, and also ask the competent departmental officers in your district to issue orders / instructions in this regard.
Dwara - social media
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें