शिक्षामित्रों को मिलेगा इसी महीने मानदेय खबर लखनऊ से
प्रदेश के डेढ़ लाख शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी है। उन्हें 2 माह का मानदेय इसी महीने मिल जाएगा।
प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में तैनात डेढ़ लाख शिक्षामित्रों को ₹10000 प्रतिमाह के हिसाब से मानदेय दिया जाता है। उनके मानदेय में 60 फ़ीसदी केंद्र और 40 फ़ीसदी राज सरकार का अंशदान होता है। इसी वजह से अक्सर बजट जारी होने में देरी हो जाती है।
प्रदेश में दो तरह के शिक्षामित्र प्राइमरी स्कूलों में तैनात हैं। 135000 सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत और लगभग 15000 बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत पढ़ा रहे हैं। इन शिक्षामित्रों का राज्य सरकार ने नवंबर और दिसंबर माह का मानदेय भुगतान रोक कर रखा है। ऊपर से धीरे-धीरे जनवरी भी बीतने की ओर है। ऐसे में शिक्षामित्रों और उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है।
मगर इसी हफ्ते बकाया मानदेय का भुगतान किए जाने की संभावना बन रही है। डीजी स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि हर हाल में इस हफ्ते शिक्षामित्रों के बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा।
बता दें कि बजट का आवंटन ना हो पानी के कारण शिक्षामित्रों को मानदेय नहीं दिया जा सका है।
साभार - सोशल मीडिया
Shiksha Mitras will get honorarium news this month from Lucknow
There is good news for one and a half lakh teachers of the state. They will get 2 months honorarium this month.
One and a half lakh Shikshamitras posted in primary schools of the state are given honorarium at the rate of ₹ 10,000 per month. His honorarium consists of 60% of the central and 40% of the government's contribution. For this reason, there is often a delay in the release of the budget.
Two types of Shikshamitra are posted in primary schools in the state. 135000 are teaching under Sarva Shiksha Abhiyan and about 15000 under Basic Education Council. The state government has stopped the payment of honorarium for these Shikshamitras in the months of November and December. January is also slowly passing from above. In such a situation, the financial crisis has deepened in front of Shikshamitras and their families.
But this week there is a possibility of paying the outstanding honorarium. DG School Education Vijay Kiran Anand told that in any case this week, the outstanding honorarium of Shikshamitras will be paid.
Please tell that honorarium has not been given to Shikshamitras due to water not allocating the budget.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें