Header Description

header ads

नन्हे मुन्ने बच्चों के स्वागत में शिक्षक सजा रहे स्कूल निजी स्कूलों को देंगे टक्कर सराहनीय प्रयास हो रहा कायाकल्प

नन्हे मुन्ने बच्चों के स्वागत में शिक्षक सजा रहे स्कूल, निजी स्कूलों को देंगे टक्कर, सराहनीय प्रयास

परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प हो चुका है,स्थितियां बदल गई है ,शिक्षक, शिक्षिकाएं /शिक्षामित्र/अनुदेशक अपने हुनर का प्रयोग करके शिक्षा के मंदिर को अत्यधिक आकर्षक बनाकर, नन्हे मुन्हे बच्चों के आने की तैयारी में लगे हुए हैं।विभागीय अधिकारियों ने इनके मनोबल को बढ़ाकर ,गुरुजनों के हौसलों को उड़ान दे दी है। आज सोशल मीडिया ने इसे एक होड़ बना दिया है ,की कौन कितना आकर्षक विद्यालय और विद्यालय का सुंदर परिवेश बना सकता है ,चाहे वो पेंटिंग हो ,या विद्यालय के मैदान का समतलीकरण,या वृक्षारोपण ,शाक वाटिका ,या फूलों की क्यारियां ,रजिस्टर की सजावट हो या राष्ट्रीय पर्व की रंगोली सभी में इनकी मेहनत और हुनर दिख रहा है ।
गरीब, किसान, मजदूरों के बच्चो के लिए ये विद्यालय किसी परी लोक की कथा के महल से कम नहीं ,जहां ज्ञान और सुंदरता हर ओर दिखती है ।

मिशन प्रेरणा की प्रेरणा -

उत्तर प्रदेश को प्रेरक प्रदेश बनाने के लिए समस्त शिक्षक समाज और विभाग ने मिलजुलकर विभिन्न तरीकों ,नवाचारों,विधाओं द्वारा परिषदीय विद्यालयों को प्रेरक विद्यालय बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है।
जिसका नतीजा आज ये विद्यालय सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है ।
इंतज़ार है तो बस बच्चों का जिनके लिए ये तैयारियां हो रही है।
ये सभी चित्र 
विभिन्न जिलों से हैं।
परन्तु सभी  
में एक ही चीज कामन है और वो है विद्यालय का कायाकल्प जो समस्त शिक्षा समाज के सामूहिक प्रयास का ही परिणाम है।

नन्हे मुन्ने बच्चों के स्वागत में शिक्षक सजा रहे स्कूल, निजी स्कूलों को देंगे टक्कर, सराहनीय प्रयास

नन्हे मुन्ने बच्चों के स्वागत में शिक्षक सजा रहे स्कूल, निजी स्कूलों को देंगे टक्कर, सराहनीय प्रयास



नन्हे मुन्ने बच्चों के स्वागत में शिक्षक सजा रहे स्कूल, निजी स्कूलों को देंगे टक्कर, सराहनीय प्रयास

नन्हे मुन्ने बच्चों के स्वागत में शिक्षक सजा रहे स्कूल, निजी स्कूलों को देंगे टक्कर, सराहनीय प्रयास

अन्य जिलों कि तरह उन्नाव  जिले में भी शिक्षक और अधिकारीगण कायाकल्प और प्रेरक विद्यालयों के सपने को धरातल पर उतारने में कामयाब साबित हो रहे है। उन्नाव के बहुत से विद्यालय आज स्मार्ट क्लास,स्वच्छ परिसर,बाल सुलभ पुस्तकालय,लर्निंग कार्नर से युक्त है। 

समस्त शिक्षक समाज को शुभकामनाएं 💐💐💐

नन्हे मुन्ने बच्चों के स्वागत में शिक्षक सजा रहे स्कूल, निजी स्कूलों को देंगे टक्कर, सराहनीय प्रयास

 
नोट - उपरोक्त चित्र/ सूचना वायरल  सोशल मीडिया/गू गल से लिए गए हैं।
इस पोस्ट का उद्देश्य जनसाधारण में परिषदीय विद्यालयों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना और सभी प्रेरणादयक शिक्षकों और अधिकारियों को सम्मान प्रदान करना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';