24 जनवरी 2021

जब परियोजना लखनऊ से आए निरीक्षण अधिकारियों द्वारा गोरखपुर भ्रमण के दौरान पूछे गए प्रश्न


परियोजना लखनऊ से आए निरीक्षण अधिकारियों द्वारा गोरखपुर भ्रमण के दौरान पूछे गए प्रश्न ।।

प्रश्नों के उत्तर इस लिंक पर 👇👇

https://jivinews.blogspot.com/2021/01/blog-post_25.html


1. प्रेरणा सूची और प्रेरणा प्रेरणा तालिका मैं क्या अंतर है ?? (प्रेरणा सूची और प्रेरणा तालिका प्रत्येक कक्षा में चस्पा होना चाहिए और भरा भी हो )


2.व्हाट्सएप्प ग्रुप से कुल कितने बच्चे जुड़े हैं ?? (प्रत्येक क्लास का अलग-अलग ग्रुप होना चाहिए)


3. व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े कुल अभिभावकों की संख्या कितनी है ??


4. आपने कुल कितने अभिभावकों को दीक्षा एप लोड करवाया है ?? (उसका रजिस्टर होना चाहिए)


5. शारदा क्या है ??


6. ड्रॉपआउट क्या है ??


7. क्लास में कितने दिन बच्चा नहीं आता है तो उसे ड्रॉपआउट कहते हैं ??


8. मोहल्ला क्लास चलाते हैं या नहीं ??


9. गांव में जाकर कितने अभिभावकों से प्रत्येक दिन आप संपर्क करते हैं ??


10. आपके विद्यालय में लाइब्रेरी है या नहीं ?? (उसमें एनसीईआरटी की बुक होनी चाहिए)


11. आपके विद्यालय में वाटर सप्लाई मल्टीपल हैंडवाश है या नहीं ?? (शौचालय में जाकर खुद वाटर सप्लाई चेक किया)


12. कुल रजिस्टरओं की संख्या कितनी है ??


13. सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए तीनों मॉड्यूल का अध्ययन किया है या नहीं ??


14. कुल कितनी दक्षता ए निर्धारित हैं ??


15. आपकी स्कूल का सबसे बेस्ट टीचर कौन है ??


16.ड्रेस ,बैग, जूता- मोजा स्वेटर और पुस्तक वितरण हुआ है कि नहीं ??( रजिस्टर चेक किया गया उस पर बच्चे अभिभावक एसएमसी अध्यक्ष और प्रधानाध्यापक का हस्ताक्षर होना चाहिए) 


17. कंपोजिट ग्रांट के पैसे का उपभोग कहां कहां किया और कितना पैसा अवशेष है ??


18. अभिभावकों को कितने दिन के अंतराल पर बुलाकर बच्चों को होमवर्क देना है ??


19.   शिक्षक डायरी भरी गई है या नहीं ??


20.  सहज क्या है और किसके लिए निर्धारित है ??


21.   ई पाठशाला रजिस्टर में दर्ज बच्चों की संख्या कितनी है ?( उसका रजिस्टर चेक किया)


22.  मिशन प्रेरणा के मुख्य घटक क्या है ??


23.  बच्चों को रिपोर्ट कार्ड दिया गया है या नहीं ??


24. वह किस कलर का है और उस पर कैसे चित्र बने हुए हैं ?? (बच्चों को बुलाकर पूछा गया)


 25. कक्षा 5 के गणित  का प्रेरणा लक्ष्य क्या है ??


26.  कक्षा 3 के हिंदी का प्रेरणा लक्ष्य क्या है ??


27.  दूरदर्शन के किस चैनल पर शैक्षिक कार्यक्रम प्रसारित होता है ??


28. उसका समय क्या निर्धारित है ??


29. आकाशवाणी का कार्यक्रम किस किस दिन और कब से कब तक प्रसारित होता है ??


30. मानव संपदा कोड क्या है ??


31.  मानव संपदा पर सबसे अंतिम छुट्टी आपने कब ली थी ??


32. प्रधानाध्यापक कुल कितने सीएल वेरीफाई कर सकता है ??


रसोइयों से भी उनके मान देय के बारे में पूछा गया। अभिभावकों और बच्चों को गेट के बाहर से बुलाकर भी अनेक प्रकार के प्रश्न टीचर से  संबंधित किए और अभिभावकों के समक्ष प्रेरणा लक्ष्य को पढ़कर सुनाया अभिभावकों से दीक्षा एप के बारे में पूछा और उनके मोबाइल भी चेक किए उन्होंने खुद प्रेरणा लक्ष्य की जानकारी दीl

अगले महीने पुनः इन अधिकारियों ने आने की संभावना व्यक्त की।


 हो सकता है आगे अपने जनपद या ब्लॉक का नंबर आ जाए। 


हमे सतर्क और तैयार रहने की जरूरत है ।।


बाकी आप सबकी मदद के लिए हमेशा उपलब्ध

प्रश्नों के उत्तर इस लिंक पर 👇👇

https://jivinews.blogspot.com/2021/01/blog-post_25.html

Disclaimer

उपरोक्त सूचना व्हाट्सएप ग्रुप से ली गई है

Questions asked by Inspection Officers from Project Lucknow during their visit to Gorakhpur.




1. What is the difference between the motivation list and the motivation motivation table ?? (Motivation list and motivation table should be pasted and filled in each class)




2. How many children are connected to WhatsApp group ?? (Each class should have a different group)




3. What is the total number of parents associated with WhatsApp group ??




4. How many parents have you loaded the initiation app ?? (It should be registered)




5. What is Sharda?




6. What is a dropout ??




7. How many days a child does not come in class, it is called a dropout.




8. Whether or not Mohalla runs a class ??




9. How many parents do you contact every day by going to the village?




10. Does your school have a library or not ?? (It should have NCERT book)




11. Does your school have water supply multiple handwash ?? (Go to the toilet and check the water supply yourself)




12. What is the total number of registers?




13. Have you studied all the three modules provided by the government or not ??




14. How much total efficiency A is determined ??




15. Who is the best teacher in your school ??




16.Dress, bag, shoe - stocking sweater and book delivery whether or not it is done ?? (Register checked, it should be signed by the child guardian SMC President and Headmaster)




17. Where did the composites grant money be consumed and how much money remains?




18. How many days have parents called to give homework to the children?




19. Teacher diary is filled or not ??




20. What is Sahaja and prescribed for?




21. What is the number of children registered in the e-school register? (Checked its register)




22. What is the main component of mission motivation ??




23. Whether or not children have been given a report card ??




24. What color is it and how are the pictures on it ?? (Children were called and asked)




 25. What is the motivation goal of class 5 maths ??




26. What is the motivation goal of class 3 Hindi ??




27. On which channel of Doordarshan is the educational program telecast ??




28. What is his time?




29. On which day and when does the program of All India Radio air?




30. What is Human Property Code ??




31. When did you take the last leave on human wealth ??




32. How many CLs can the Headmaster verify?




The cooks were also asked about their dues. Parents and children were called from outside the gate and also related many types of questions related to the teacher and read the motivation goal in front of the parents, asked the parents about the initiation app and also checked their mobiles, they themselves informed about the motivation goal.


The next month these officers again expected to come.




 May be the number of your district or block comes next.




We need to be alert and ready.




Always available to help you all

Disclaimer-

It's all from WhatsApp group .

कोई टिप्पणी नहीं: