24 फ़रवरी 2021

बच्चों के स्वागत के लिए सज रहे स्कूल, सभी मिलकर प्रेरक स्कूल बनाएं।विभागीय निर्देशानुसार करें स्वागत


बच्चों के स्वागत के लिए सज रहे स्कूल, सभी मिलकर प्रेरक स्कूल बनाएं

बच्चों का हित सर्वोपरि
 विद्यालय का हित सर्वोपरि
 शिक्षकों का हित सर्वोपरि
 बेसिक शिक्षा विभाग का हित सर्वोपरि
 जनपद का हित सर्वोपरि
प्रदेश का हित सर्वोपरि 

कोरॉना काल में करीब 1 साल बाद खुल रहे कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूलों को बच्चों के स्वागत के लिए सजाया जाएगा।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूलों में गुब्बारों वा झालरों से सजाने के साथ ही शौचालय व पेयजल का उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

 सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि करोना काल में 1 साल बाद स्कूल आने वाले बच्चों को अच्छा माहौल देने की तैयारी है। प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों का कायाकल्प किया गया है। भवन, कक्षाओं की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग और स्लोगन लिखे गए हैं।

 स्मार्ट क्लास और लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की गई है ।
समस्त निर्देशों का पालन करें ।

Schools should be prepared to welcome children, all together create inspiring schools

Children's interest is paramount
 The interest of the school is paramount
 The interest of teachers is paramount
 Basic Education Department's interest is paramount
 District's interest is paramount
State's interest is paramount

Schools from classes one to fifth, opening about 1 year after the Korona period, will be decorated to welcome children.

 Chief Minister Yogi Adityanath has instructed to properly manage toilets and drinking water, along with decorating with balloons or whales in schools.

 The government spokesperson said that there is a preparation to give good atmosphere to the children coming to school after 1 year in Karona period. The spokesman said that the schools have been rejuvenated under Operation Rejuvenation. Attractive paintings and slogans are written on the walls of the building, classrooms.

 Smart class and library have also been arranged.

 

कोई टिप्पणी नहीं: