Header Description

header ads

मानव संपदा पोर्टल/ऑनलाइन अवकाश संबंधी शंकाओं का समाधान

मानव संपदा पोर्टल संबंधी/ ऑनलाइन अवकाश शंकाओं का समाधान


यूजर आईडी एवं पासवर्ड गलत बता रहा है।

सर्वप्रथम अपने द्वारा डाले जा रहे हैं पासवर्ड को फिर से चेक कर ले कि कहीं पासवर्ड में  स्मॉल लेटर/ कैपिटल लेटर/ स्पेस आदि का अंतर तो नहीं आ रहा है।

यदि फिर भी समाधान ना हो तो बीआरसी पर मानव संपदा का काम देख रहे ऑपरेटर से संपर्क करें।


 एम. स्थापना से अवकाश कैसे लें ?

 सर्वप्रथम  प्ले स्टोर से एम. स्थापना एप्लीकेशन डाउनलोड करें, उसके बाद अपनी मानव संपदा यूजरआईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लें।
अपने रिपोर्टिंग ऑफिसर का चयन करें। 
(समस्त सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक हेतु उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक उनके रिपोर्टिंग ऑफिसर होंगे तथा प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक हेतु संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी उनके रिपोर्टिंग ऑफिसर होंगे।)

रिपोर्टिंग ऑफिसर का चयन एक ही बार करना होगा, उसके पश्चात अपनी आवश्यकतानुसार अवकाश ले सकते हैं।


मानव संपदा पोर्टल से अवकाश कैसे लें ?
 
 सर्वप्रथम मानव संपदा पोर्टल पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
 तत्पश्चात लीव मॉड्यूल में जाकर उक्तवत्  अवकाश ले सकते हैं।

प्री-फिक्स / सफिक्स अवकाश क्या हैं?

उदाहरण के लिए यदि  आप सोमवार का अवकाश लेना चाहते हैं तथा मंगलवार को कोई घोषित अवकाश है  तब रविवार का अवकाश प्री-फिक्स कहलाएगा तथा मंगलवार का अवकाश सफिक्स कहलाएगा।
ऐसी स्थिति में  प्री-फिक्स के कॉलम में 01 तथा सफिक्स के कॉलम में भी 01 भरना होगा, तब यह दोनों अवकाश आपके कुल अवकाश की गिनती में नहीं आएंगे अन्यथा आपके तीन अवकाश गिने जाएंगे।

पासवर्ड रिसेट कैसे करें ?

फारगेट  पासवर्ड पर क्लिक करके अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करके आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
किंतु यदि ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा है तब ऐसी स्थिति में आपको अपने ब्लॉक संसाधन केंद्र के ऑपरेटर से संपर्क करके अपना पासवर्ड रीसेट करवाना होगा।

रिपोर्टिंग ऑफिसर का नाम नहीं दिख रहा है ?

अपनी रिपोर्टिंग ऑफिसर के मानव संपदा कोड के द्वारा आप सर्च कर सकते हैं, अन्यथा की स्थिति में अपने  ब्लॉक संसाधन केंद्र के ऑपरेटर से संपर्क करें।

रिपोर्टिंग ऑफिसर कैसे बदलें ?

मानव संपदा  पोर्टल के लीव माड्यूल में जाकर अथवा m. स्थापना एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी रिपोर्टिंग ऑफिसर को बदल सकते हैं। (समस्त सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक हेतु उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक उनके रिपोर्टिंग ऑफिसर होंगे तथा प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक हेतु संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी उनके रिपोर्टिंग ऑफिसर होंगे।)

लीव अप्लाई नहीं हो रही है ?

संभवतः नेटवर्क अथवा सर्वर डाउन होने की स्थिति में ऐसा होता है थोड़ा इंतजार करके पुनः प्रयास करें।

पासवर्ड सही डालने पर भी गलत बता रहा है?
 
संभवत आपके द्वारा फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक किया गया है अथवा लंबे समय से पोर्टल पर लॉगइन नहीं किया गया है।
 ऐसी समस्या से बचने के लिए सप्ताह में एक बार लॉगिन अवश्य करें।

ई-सर्विस बुक पर फोटो नहीं दिख रही है ?

आपकी लॉगइन आईडी से लॉग इन करने पर आपको फोटो नहीं दिखेगी, इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

सिगनेचर अपलोड नहीं हुए हैं !

अद्यतन सूचना के अनुसार कुछ तकनीकी कारणों से सिग्नेचर अपलोड करने का कार्य रोका गया है। 
कार्य प्रारंभ होते ही आपको सूचना मिल जाएगी। 
सिग्नेचर आप ही के द्वारा अपलोड किए जाने हैं जैसे ही कार्य प्रारंभ होगा आपको आपके ब्लॉक संसाधन केंद्र के ऑपरेटर के द्वारा अवगत करा दिया जाएगा।

सेवानिवृत्ति की तिथि में अंतर आ रहा है।

अद्यतन प्राप्त सूचना के अनुसार सेवानिवृत्ति निर्धारित नियमावली के अनुसार ही होगी।
 सेवानिवृत्ति की तिथि में आ रहा अंतर संभवत किसी तकनीकी कारणों से है, जिसकी सूचना दे दी गई है।
 संभवत कुछ समय में से अपडेट कर दिया जाएगा।
इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

Resolving the doubts related to manav sampada portal



The user is stating the user id and password incorrectly.

First of all, re-check the password you are entering to see if there is any difference of small letter / capital letter / space etc. in the password.

If still there is no solution, then contact the operator looking after human property work on BRC.

 M. How to leave the establishment?

 M from the first play store Installation Application  Download, after that enter your human property userid and password and login.

Select your reporting officer.

(For all the Assistant Teacher Shiksha Mitras and Instructors, the headmaster or in-charge of their school will be their reporting officer and the block education officer of the respective block for the headmaster and in-charge headmaster will be their reporting officer.)

The reporting officer has to be selected only once, after which he can take leave as per his requirement.

 How to take a leave from Human Estate Portal?
 
 First of all login to human property portal with your user ID and password.
 After that, you can take the said leave by going to  Leave Module .

What are pre-fix / safics holidays?

For example, if you want to take a Monday holiday and there is a declared holiday on Tuesday, then Sunday holiday will be called Pre-fix  and Tuesday holiday will be called  Safix .
 In such a situation, 01 has to be filled in the Pre-fix column and 01 in the column of Safix , then both these holidays will not count towards your total leave otherwise your three holidays will be counted.

How to reset password?

You can reset your password by getting the OTP on your registered mobile by clicking on the target password.
But if OTP is not received then in such a situation you will have to reset your password by contacting the operator of your block resource center.

Can't see the name of the reporting officer?

 You can search through your reporting officer's human property code, in case otherwise contact the operator of your block resource center.

How to change reporting officer?

By visiting  Live Module  of Human Estate Portal or M. You can change your reporting officer through the installation application . (For all the Assistant Teacher Shiksha Mitras and Instructors, the headmaster or in-charge of their school will be their reporting officer and the section education officer of the respective block for the headmaster and in-charge headmaster will be their reporting officer.) 

A live not applying?

Probably in case the network or server is down, wait a little and try again.

Password is saying wrong even if entered correctly?
 
 You may have clicked on the Forgotten password or have not been logged on the portal for a long time.
  To avoid such problem, please login once a week. 

Don't see the photo on the e-service book?

You will not see the photo by logging in with your login ID, you do not have to worry about it.

Signatures have not been uploaded!

According to the latest information, the uploading of the signature has been stopped due to some technical reasons.

You will get information as soon as the work starts.
The signature is to be uploaded by you. As soon as the work starts, you will be informed by the operator of your block resource center.

There is a difference in the date of retirement. 

According to the latest information received, retirement will be as per the prescribed rules.
 The difference in the date of retirement is probably due to technical reasons, which has been reported.
 Will probably be updated from time to time.
You do not need to be upset for this.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';