8 फ़रवरी 2021

विद्यालयों का समय बदला इस जनपद में जारी हुआ आदेश

विद्यालयों का समय बदला इस जनपद में जारी हुआ आदेश

पूर्व में शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए समस्त जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों,मान्यता प्राप्त एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों(कक्षा 8 तक) की समयावधि  दिनांक 1.02.21 से 06.02.21 तक प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया गया था ।

अब दिनांक 08.02.21 से (सोमवार से)
समस्त जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों,मान्यता प्राप्त एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों(कक्षा 8 तक) की समय प्रातः 09 बजे से अपराह्न 03 बजे तक परिवर्तित किया जाता है।

1.जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय का कहना है कि कोविड-19 की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए शिक्षण कार्य स्कूलों में होगा, यहां पर लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी....!!
2. वहीं कोविड हेल्प डेस्क सभी स्कूलों में होगी, इसके लिए स्कूल के प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किए गए हैं, परिषदीय व एडेड स्कूलों के साथ वित्तविहीन विद्यालयों में साफ-सफाई तेजी पर है, मेज व कुर्सियां व्यवस्थित कराई जा रही हैं, इसके अलावा कक्षाओं से लेकर पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा....!!

3. 10 फरवरी से उच्च प्राथमिक स्तर

- सोमवार व गुरुवार को कक्षा 6

- मंगलवार व शुक्रवार को कक्षा 7

- बुधवार व शनिवार को कक्षा 8

3. शिक्षण कार्य शुरू होने से एक दिन पहले विकासखंड वार स्कूलों का निरीक्षण खंड शिक्षाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी करेंगे, यहां पर स्कूलों की तैयारियों को जांचा जाएगा, वहीं स्कूल आने वाले बच्चों के अभिभावकों से भी उनका फीडबैक स्कूल प्रबंध समिति की बैठक में लिया जाएगा....

4. उन्नाव : छठवीं से आठवीं तक की कक्षाओं में 10 फरवरी से शिक्षण कार्य शुरू होने जा रहा है, यहां पर स्कूलों में कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत तैयारियां शुरू करा दी गई है, स्कूल में प्रवेश से पहले शिक्षक बच्चों का हाथ साबुन से धुलवाएंगे, फेस मास्क की अनिवार्यता रहेगी....!!

5. स्कूलों का समय 9 से अपराह्न 3 बजे तक

6.शीतलहर को देखते हुए एक से आठवीं तक के स्कूलों का समय सुबह 10 से अपराह्न 3 बजे तक किया गया था। आठ फरवरी से पूर्व निर्धारित समय के अनुसार कक्षाएं संचालित होंगी। यह समय सुबह 9 से अपराह्न 3 बजे तक होगा
7.उन्नाव : कोरोना काल की वजह से प्रभावित आठवीं तक के स्कूलों को खोलने का फैसला सरकार ने लिया है, 10 फरवरी से जूनियर कक्षाओं में ऑफलाइन शिक्षण कार्य शुरू होगा, इसमें कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत विद्यार्थियों को पढ़ाने का कार्य शिक्षक करेंगे, यहां अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी। एक से पांचवीं तक की कक्षाओं में शिक्षण कार्य एक मार्च से प्रारंभ होने की संभावना है...!!
8.उत्तर प्रदेश में स्कूल खोले जाने को लेकर निर्देश...!! 
बेसिकशिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश,

A.स्कूलों में 50 फीसदी बच्चे ही बुलाएंगे,

B.अभिभावकों से लिया जाएगा सहमति पत्र,

C.बच्चों में लक्षण दिखने में नही भेजेंगे स्कूल,

D.कक्षा के हिसाब से बच्चों को बुलाया जाएगा...!!


9.कोविड-19 की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए शिक्षण कार्य स्कूलों में होगा, यहां पर लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बीएसए प्रदीप कुमार पाण्डेय

The order of the schools was changed in this district


In view of the cold wave in the past, all council primary and upper primary schools, recognized and non-government aided schools (up to class 8) of the entire district have a date from 1.02.21 to 06.02.21 from 10 am to 3 pm. had gone .

Now dated 08.02.21 (from Monday)
The time of all council primary and upper primary schools, recognized and non-government aided schools (up to class 8) of the entire district is changed from 09 AM to 03 PM.


कोई टिप्पणी नहीं: