Header Description

header ads

PRERNA GYANOTSAVA CAMPAIGN Kya hai ? Shiksha chaupal Kya hai? प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैंपेन का आयोजन,शिक्षा चौपाल

PRERNA GYANOTSAVA CAMPAIGN प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैंपेन का आयोजन


Prerna Gyan utsav campaign
प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैंपेन

प्रेरणा कैंपेन ज्ञान उत्सव कैंपेन 100 दिन का एक विशेष अभियान है यह अभियान विद्यालय खुलने के पहले दिन से ही प्रारंभ किया जाएगा और लगातार 100 दिन तक निरंतर परिषदीय विद्यालयों में चलेगा।
इस अभियान के अंतर्गत कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार जागरूकता का पालन करते हुए मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक अभियान की तरह कार्य किया जाएगा। जिसे प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैंपेन का नाम दिया है।



 प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैंपेन अभियान 100 दिन तक निरंतर चलता रहेगा। जिसमें समस्त विद्यालयों में मिशन प्रेरणा के कार्यक्रमों का संचालन विद्यालय खुलने के प्रथम दिन से ही निरंतर 100 दिन तक चलता रहेगा। इस अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।


1. अभियान को प्रारंभ करने के पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक की जाएगी। एवं शिक्षा चौपाल के आयोजन हेतु विस्तृत चर्चा कर कार योजना बनाई जाएगी। उक्त कार्यक्रम में एoआरoपीo, एसoआरoजीo एवं संकुल शिक्षक की विशेष भूमिका रहेगी।

2.विद्यालय खुलने के बाद प्रधानाध्यापक द्वारा नव गठित विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) के सदस्यों की बैठक बुलाई जाएगी। एसएमसी की बैठक में विद्यालय संचालन के संबंध में विस्तृत कार्य योजना बनाई जाएगी तथा शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

3.विद्यालय द्वारा प्रत्येक गांव/ मोहल्ला में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जाएगा जिसमें एसएमसी के समस्त सदस्य,अभिभावक एवं समुदाय के लोग क्रमवार प्रतिभाग करेंगे।

4. प्रेरणा ज्ञानोत्सव के आयोजन हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय टास्क फोर्स एवं उप जिला अधिकारी की अध्यक्षता में विकासखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहूत की जाएगी। बैठक में टास्क फोर्स के सदस्यों/ अधिकारियों को शिक्षा चौपाल में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया जाएगा।

5. जनपद/ विकासखंड स्तरीय
टास्क फोर्स के अधिकारियों, प्राचार्य, डायट एवं मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक) द्वारा इस कैंपेन के दौरान कम से कम पांच पांच - गांव में आयोजित शिक्षा चौपाल में प्रतिभाग किया जाएगा।

6. प्रेरणा ज्ञानोत्सव के सफल क्रियान्वयन हेतु प्राचार्य, डाइट की अध्यक्षता में एसआरजी एआरपी एवं डायट मेंटर्स की पाक्षिक बैठकें आहूत की जाएंगी। तथा सर्व संबंधित द्वारा प्रत्येक माह कम से कम 10 - 10 गांव में आयोजित शिक्षा चौपाल में प्रतिभाग किया जाएगा।

7. 'प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैंपेन' के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के संचालन में मीडिया एवं जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ कर उनसे इस अभियान में सहयोग प्राप्त किया जाए।

8. अभिभावकों को जोड़ने के लिए शिक्षकों द्वारा गृह भ्रमण कर इस अभियान एवं कक्षा रूपांतरण के बारे में अवगत कराया जाएगा। जिससे कि प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैंपेन को एक जन आंदोलन का रूप दिया जा सके।



 शिक्षा चौपाल में चर्चा के बिंदु

1.कोवीड प्रोटोकॉल के संबंध में बच्चों एवं अभिभावकों की जिज्ञासाओं का समाधान करना एवं जागरूक करना।

2. अभिभावकों को बच्चों के साथ समय बिताने, शैक्षणिक, गृह कार्य पूर्ण कराने एवं बच्चों को लिखित कार्य के माध्यम से अभ्यास कराने पर चर्चा करना।

3. दीक्षा एप डाउनलोड करने एवं पोस्ट पुस्तकों में दिए गए क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करके बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करना।
 
4. यदि बच्चा किसी अधिगम स्तर को नहीं प्राप्त कर सका है तो शिक्षकों से संपर्क करके उस अधिगम स्तर को प्राप्त करने के लिए बच्चों को प्रेरित करना।

5. शिक्षा चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी की गरिमामय उपस्थिति में एo आरo पीo/ एसoआरoजीo द्वारा आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका पर डेमो क्लास का प्रदर्शन किया जाएगा। जिससे कि शिक्षकों एवं अभिभावकों को अभी प्रेरित किया जा सके।
6. प्रत्येक शिक्षा चौपाल में एo आरo पीo अथवा शिक्षक संकुल की प्रतिभा गीता अनिवार्य होगी।


PRERNA GYANOTSAVA CAMPAIGN Prerna Gyanotsava Campaign Organized


Prerna Gyan utsav campaign
Prerna Gyanotsava Campaign


Prerna Campaign Gyan Utsav Campaign is a special 100-day campaign. This campaign will be started from the first day of the school's opening and will run for 100 consecutive days in the council schools.
The campaign will act as a campaign to achieve the goals of mission motivation by following awareness as per the Kovid protocol. Which is named as Prerna Gyanotsav Campaign.



Prerna Gyanotsav Campaign Campaign will continue for 100 days continuously. In which the mission motivation programs will be conducted in all the schools for 100 days continuously from the first day of opening of the school. Following activities will be organized under this campaign.


1. Before starting the campaign, all the principals will be meeting by the Block Education Officer. And car planning will be done after detailed discussion for organizing education chaupal. In the said program, the role of ARP, SORG and group teacher will be special.


2. After the opening of the college, a meeting of the members of the newly constituted School Management Committee (SMC) will be called by the Principal. In the meeting of SMC, a detailed action plan will be made regarding school operations and Shiksha Chaupal will be organized.


3. The school will organize Shiksha Chaupal in every village / locality in which all the members of SMC, parents and community members will participate in order.


4. For organizing Prerna Gyanotsav, a meeting of District Level Task Force under the chairmanship of District Magistrate and Development Block Task Force chaired by Deputy District Officer will be called. In the meeting, task force members / officers will be directed to participate in Shiksha Chaupal.


5. District / Block level
Task Force officials, Principal, Diet and Divisional Assistant Director of Education (Basic) will participate in Shiksha Chaupal organized in at least five five-village during this campaign.


6. Fortnightly meetings of SRG ARP and Diet Mentors will be convened under the chairmanship of Principal, Diet for successful implementation of Prerna Gyanotsav. And all concerned will participate in Shiksha Chaupal organized in at least 10 - 10 villages every month.


7. During the 'Prerna Gyanotsava Campaign', teachers who do excellent work and achieve their goals will be honored. In the conduct of the said program, media and public representatives should also be added and they should be supported in this campaign.


8.To connect parents, the teachers will visit home to make them aware of this campaign and classroom conversion. So that Prerna Gyanotsav campaign can be given the form of a mass movement.



 Points of discussion in Shiksha Chaupal


1. To address and aware of the curiosities of children and parents regarding the Kovid protocol.

2. Discussion on parents spending time with children, completing educational, homework and getting children to practice through written work.

3. To motivate children to read the initiation app and scan the QR code given in the post books from mobile.
 
4. If the child has not attained any learning level, then contact the teachers to motivate the children to achieve that learning level.

5. A demo class will be performed on the foundation implementation guide by ARP / SGR in the gracious presence of the Chief Development Officer at Shiksha Chaupal. So that teachers and parents can be inspired now.
6. In each Shiksha Chaupal, talent talent of ARP or teacher group will be mandatory.





 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';