नवीन सहमति पत्र परिषदीय स्कूलों में बच्चों के पढ़ने हेतु ।
1.विद्यालय का नाम
2.अभिभावक माता/पिता अपने बच्चे को विद्यालय भेजने हेतु सहमत हैं( हां अथवा नहीं)
3.छात्र का नाम
4.छात्र की कक्षा
5.छात्र के माता-पिता का नाम
हस्ताक्षर
दिनांक
स्थान.
यदि अभिभावक द्वारा अपने बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु सहमति दी जाती है, तो अभिभावकों से निम्नलिखित सहमति पत्र अनिवार्य रूप से भराया जाना आवश्यक है-
1.कोविड-19 महामारी एक वैश्विक आपदा है। इसका मुख्यत: फैलाव आपसी संपर्क से होता है। इस महामारी के कारण लाखों व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। सरकार द्वारा कतिपय प्रतिबंधों के साथ सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए अपने आवश्यक कार्य को करने का निर्देश दिया गया है।
2.विद्यालय प्रबंध समिति में लिए गए निर्णय व शासन विभाग के निर्देशों को अनुक्रम में विद्यालय द्वारा कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। किंतु विद्यालय कोई ऐसी गारंटी नहीं लेता है कि भविष्य में कोई छात्र-छात्रा एवं अभिभावक इस महामारी से संक्रमित नहीं होगा।
3.अभिभावक यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे को विद्यालय में आने की तिथि को कोविड-19 से संक्रमित होने संबंधी कोई लक्षण जैसे शरीर का तापमान 100 डिग्री फारेनहाइट से अधिक होना, सांस लेने में दिक्कत, स्वाद का अभाव, खांसी, जुकाम आज के कोई लक्षण विद्यमान नहीं है।
4.अभिभावक इस बात से सहमत हैं कि यदि उपरोक्त में से कोई भी लक्षण बच्चे में पाए जाते हैं तो बच्चे को विद्यालय नहीं भेजेंगे।
5.इसके साथ ही अभिभावकों को यह भी अवगत कराया जाता है कि विद्यालय में बच्चे को भेजना पूरी तरह से स्वैच्छिक है। विद्यालय में बच्चे को भेजने से उसको अथवा उसके परिवार के सदस्यों को या उसके मित्रों को कोविड-19 का संक्रमण होता है तो इस संबंध में विद्यालय की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी।
इसके साथ ही यदि अभिभावकों द्वारा संबंधित बच्चों की पूर्व के संक्रमण के संबंध में कोई तथ्य गोपन किया जाता है तो संबंधित अभिभावक ही इसके जिम्मेदार होंगे।
माता-पिता
अभिभावक का नाम, पता
हस्ताक्षर
नोट यह सहमति पत्र वर्ष 2020 में जारी किया गया था।
Format of consent letter to be taken from teachers for physical presence of students.
1. Name of the college
2. Parenting parents agree to send their child to school (yes or no)
3. Student Name
4. Student Class
5. Name of student's parents
signature
date
place
If the parents consent to send their children to school, the following consent forms must be compulsorily filled with from the parents-
1.Covid-19 epidemic is a global disaster. Its spread is mainly through mutual contact. Millions of people have been infected due to this epidemic. The government has been directed to carry out its essential work while maintaining social distance with certain restrictions.
2. Every effort is being made to stop the spread of Kovid-19 by the school in sequence to the decisions taken in the College Management Committee and the instructions of the Department of Governance. But the school does not take any guarantee that no student and guardian will be infected by this epidemic in future.
3. Parents will ensure that their child is not infected with Kovid-19 on the date of arrival at school, such as body temperature exceeding 100 degrees Fahrenheit, difficulty in breathing, lack of taste, cough, colds today. No symptoms are present.
4. Parents agree that if any of the above symptoms are found in the child, they will not send the child to school.
5. In addition, parents are also made aware that sending a child to school is completely voluntary. Sending the child to school causes infection of Kovid-19 to him or his family members or his friends, then the school will not have any responsibility in this regard. In addition to this, if any facts regarding the previous infection of the children are made by the parents, then the parents concerned will be responsible.
Parents
Parent's name, address
signature
0 टिप्पणियाँ