शिक्षकों के विरोध ने किया काम राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश को दिया आदेश पत्र।
बेसिक शिक्षा विभाग में कक्षा एक से कक्षा आठ के परीक्षार्थियों के मूल्यांकन कार्यक्रम के समय सारणी के अनुसार होली के त्यौहार में भी परीक्षा मूल्यांकन संबंधी कार्य करवाने के लिए दिए गए। आदेश के विरोध में सोशल मीडिया पर शिक्षकों ने होली जैसे त्यौहार में भी विद्यालय कार्य के कराए जाने का विरोध दर्ज कराया। जिस पर आज 22 मार्च को सोशल मीडिया पर ही माननीय डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी जी का पत्र आदेश आ गया जो निम्नलिखित हैं।
अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित करते हुए,
डॉ सतीश चंद्र वेदी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश, प्रभारी मंत्री सोनभद्र द्वारा अपने लेटर पैड पर निम्नलिखित आदेश किया।
विभाग द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के परीक्षाओं का जो कार्यक्रम जारी किया गया है।
उसमें मूल्यांकन कार्य होली के अवकाश की अवधि में संपन्न कराने की बात की गई है।
उक्त कार्यक्रम को संशोधित करते हुए मूल्यांकन कार्य होली के अवकाश के बाद अप्रैल के प्रथम सप्ताह में कराए जाने के आदेश तत्काल निर्गत किए जाएं।
प्रतिलिपि महानिदेशक स्कूल शिक्षा को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
द्वारा सतीश चंद्र द्विवेदी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश
द्वारा सोशल मीडिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें