Header Description

header ads

समस्त कार्यवाही 15 मार्च तक पूर्ण करने का दिया निर्देश

समस्त कार्यवाही 15 मार्च तक पूर्ण करने का दिया निर्देश 

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा सचिव प्रताप सिंह बघेल जी द्वारा समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को उपरोक्त आदेश द्वारा सत्र 2019- 20 हेतु पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के फलस्वरुप स्थानांतरित अध्यापकों के विद्यालय आवंटन प्रक्रिया के लिए मानव संपदा पोर्टल पर विद्यालयों एवं शिक्षकों का विवरण अपडेट किए जाने के संबंध में आदेश जारी किया ।
इस आदेश के अनुसार पूर्व में जारी किए गए शासनादेशों के क्रम में एनआईसी लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से बेसिक शिक्षा परिषद के लॉगिन पर उपलब्ध कराई पारस्परिक स्थानांतरण सूची को यथावत अनुमोदन उपरांत वेबसाइट यूपी बेसिक एजुकेशन डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा सत्यापित आवेदन पत्रों के सापेक्ष गुण अध्यापकों के पारस्परिक स्थानांतरण की सूची प्रकाशित की गई है।
पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के अंतर्गत स्थानांतरित अध्यापकों 2 विद्यालय पदस्थापना के पूर्व मानव संपदा पोर्टल पर विद्यालय वार अध्ययनरत छात्रों एवं अध्यापकों की संख्या अपडेट किया जाना अनिवार्य है जिससे विद्यालयक रिक्तियां आवधारित की जा सके।

मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट किए जाने की प्रक्रिया निम्नवत होगी।


1.सहायक अध्यापक चयन प्रक्रिया के अद्यतन नवनियुक्त अध्यापकों का मानव संपदा पर पंजीकरण कर पद स्थापित विद्यालय, विकास खंड का नाम आदि विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।

2.अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के स्थानांतरित शिक्षकों के कार्य मुक्त एवं कार्यभार ग्रहण का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा।

3. विद्यालयों के संविलियन की प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल पर फीड की जाएगी। संविलियन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए मैनुअल संलग्न कर उपलब्ध कराया जा रहा है।

4.विद्यालय के प्रकार यथा प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय तथा विद्यालय के विकास खंड/ ग्रामीण नगर क्षेत्र अंकित किया जाएगा।

5. विद्यालय जो मानव संपदा पोर्टल पर अंकित है, परंतु अस्तित्व में नहीं है को हटा दिया जाएगा।

6. छात्र संख्या 30 सितंबर 2020 के अनुसार मानव संपदा पोर्टल पर अंकन इस हेतु संलग्न मैनुअल के अनुसार किया जाएगा समस्त कार्रवाई प्रत्येक दशा में दिनांक 15 फरवरी 2021 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें ।

द्वारा प्रताप सिंह बघेल सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज दिनांक  -06.03. 2021

साभार - सोशल मीडिया
संपूर्ण विवरण के लिए यह आदेश देखें।👇🏼👇🏼👇🏼

समस्त कार्यवाही 15 मार्च तक पूर्ण करने का दिया निर्देश 

समस्त कार्यवाही 15 मार्च तक पूर्ण करने का दिया निर्देश


Instructions given to complete all proceedings by 15 March


Regarding updating of details of schools and teachers on human property portal for school allocation process of transferred teachers as a result of reciprocal inter-state transfer for the session 2019-20 by the above order by Uttar Pradesh Basic Education Secretary Pratap Singh Baghel ji to all Basic Education Officers In order issued.


According to this order, the reciprocal transfer list provided at the login of the Basic Education Council through the software developed by NIC Lucknow in the order of the mandates issued earlier, by the Basic Education Officers by going to the website UP Basic Education dot gov.in after approval. The list of reciprocal transfer of merit teachers has been published relative to the verified application forms.
It is mandatory to update the number of students and teachers studying school-wise on the Human Property Portal prior to the posting of 2 teachers transferred under mutual inter-state transfer so that school vacancies can be fixed.


The procedure to be updated on the Human Property Portal will be as follows.


1. Registration of newly appointed teachers on human property by updating the assistant teacher selection process, details of the post of established school, name of development block etc. will be updated on the Human Property Portal.


2. The details of job free and joining of transferred teachers of undergraduate transfer process will be updated on Human Estate Portal.


3. The process of merger of schools will be fed on the Human Wealth Portal. To complete the merger process, a manual is being made available by attaching it.


4. Type of the college ie Primary School, Upper Primary School and Composite School and the development block / rural town area of ​​the school will be marked.


5. The school which is marked on the Human Property Portal but does not exist will be removed.


6. According to the student number 30 September 2020, marking on the Human Property Portal will be done according to the attached manual for this. Ensure completion of all action by 15 February 2021 in each case.


By Pratap Singh Baghel Secretary Uttar Pradesh Basic Education Council Prayagraj dated -06.03. 2021

Sincerely - Social Media


Instructions given to complete all proceedings by 15 March



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';