विद्यालय में पदस्थापन, पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के प्रक्रिया में अध्यापकों को कार्यमुक्त किए जाने के उपरांत संबंधित।
पारस्परिक स्थानांतरण कराने वाले अध्यापकों को मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से कार्यमुक्त करने के आदेश दिए जा चुके हैं।
प्रस्ताव के क्रम में शासन द्वारा सम्यक विचारोंप्रांत पारस्परिक अंतर जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में अध्यापकों को कार्यमुक्त किए जाने के उपरांत विद्यालय पदस्थापन के संबंध में निम्नानुसार कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया गया है।
1- अध्यापकों की तैनाती ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से की जाए।
2- पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के पश्चात कार्यभार ग्रहण करने वाले अध्यापकों की संख्या के समतुल्य रिक्तियां एक साथ प्रदर्शित की जाए।
उससे अधिक रिक्तियां प्रदर्शित ना की जाए तथा रिक्तियों की गणना करने हेतु 0 शिक्षक एकल शिक्षक तथा 2 शिक्षक वाले विद्यालय को सम्मिलित किया जाएगा।
यदि फिर भी शिक्षक तैनाती हेतु शेष रहते हैं तो 3 शिक्षक वाले विद्यालयों को भी सम्मिलित किया जाए।
इन विद्यालयों को उसमें उपलब्ध व्यक्तियों के आधार पर एनआईसी द्वारा तैयार किए गए और वहीं क्रम में प्रदर्शित किया जाएगा।
3-उक्त अनुसार व्यक्तियों की सूची आवंटन कक्ष के बाहर प्रदर्शित किया जाए, ताकि अभ्यर्थियों को अपने स्कूल चयन के लिए पर्याप्त समय अवसर मिल जाए आवंटन शुरू होने से पहले रिक्तियां प्रदर्शित हो जानी चाहिए।
4-यह पूरा स्पष्ट किया जाता है कि उपरोक्त प्रस्ताव के अनुसार रिक्तियां एक साथ प्रदर्शित की जाए तथा विकल प्राप्त करने हेतु शिक्षकों को समुचित समय प्रदान किया जाए।
5- विकल्प प्राप्त करने हेतु क्रमश: दिव्यांग, महिला, दिव्यांग पुरुष, महिला तत्पश्चात पुरुष शिक्षकों का अवसर प्रदान किया जाए।
6- काउंसलिंग के लिए समय व तिथि महानिदेशक स्कूल शिक्षा शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश द्वारा शीघ्र घोषित की जाए कृपया उपरोक्त अनुसार अग्रसर कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।
रेणुका कुमार अपर मुख्य सचिव का पत्र आदेश महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ को
समस्त विवरण हेतु उपरोक्त प्रदर्शित पत्र का अवलोकन करें।
Related to post of teachers in the process of posting, mutual inter-school transfer in the school.
Orders have been given to relocate teachers for reciprocal transfers through the Human Property Portal.
In the order of the proposal, after the release of the teachers in the mutual inter-district transfer process after due consideration by the government, it has been decided to take action in relation to the posting of the school as follows.
1- Deployment of teachers should be done through online process.
2- The vacancies equivalent to the number of teachers taking over after mutual endogenous transfer should be displayed simultaneously.
No more vacancies should be displayed and a school with 0 teachers, one teacher and 2 teachers will be included to calculate the vacancies.
If the teachers still remain for deployment, then schools with 3 teachers should also be included.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें