21 तारीख को किसी भी दशा में भेजनी होगी ऑनलाइन उपस्थिति देखिए तरीका अन्यथा पूरे स्टाफ का वेतन अगले माह आहरित नहीं होगा।
सोशल मीडिया द्वारा प्राप्त सूचना कॉपी/पेस्ट है। इस सूचना में निम्नलिखित प्रक्रिया बताई गई है ।
समस्त प्र0अ0/इ0प्र0अ0, प्रा0वि0/ पू0मा0वि0/ क0वि0।
आप सभी अवगत हो कि आपके ब्लॉक सरोसी का वेतन माह मार्च से मानव सम्पदा payroll module से निर्गत किया जाना है। अतः आप सभी इसी माह अप्रैल 2020 से वेतन उपस्थिति प्रपत्र भी मानव सम्पदा के द्वारा ही भेजेंगे ।ऑनलाइन उपस्थिति प्रत्येक माह की 21 तारीख को किसी भी दशा में भेज देंगे। यदि किसी भी विद्यालय द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति नही भेजी गई तो वेतन प्राप्ति असम्भव हो जाएगी। ऑनलाइन उपस्थिति भेजने के लिए निम्न प्रक्रिया का अनुपालन करे।
1- सभी प्र0अ0 अपनी मानव सम्पदा Id को Login करेगे।
2-payroll को open करेगे।
3-basic education को open करेंगे।
4-attendence को open करेंगे।
5- इसके उपरांत अपने समस्त स्टाफ का नाम एवं पदनाम सावधानी पूर्वक देखकर, समस्त स्टाफ की leave details फीड करने के उपरांत ,समस्त स्टाफ का उपस्थिति प्रपत्र एकसाथ लॉक कर देंगे।
6-जिसका प्रिंट आउट BRC सरोसी में माह की 21 तारीख को ही जमा करना होगा।
7- किसी प्रकार की गलती के लिये आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
8-payroll मॉड्यूल में मदद के लिए आप अपने शिक्षक संकुल या किसी जानकार शिक्षक की सहायता ले सकते है।
ध्यान दे अगर विकास खंड के किसी भी विद्यालय के प्र0अ0 द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति उस माह की 21 तारीख को नही दी गयी। तो समस्त स्टाफ का वेतन आहरण संभव नही हो सकेगा।
Xyz
खंड शिक्षाअधिकारी
xyz
द्वारा what's app media ,pichle/ माह फाइल से

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें