मिशन प्रेरणा की ई -पाठशाला 3.0 के 2 सप्ताह की सामग्री।
सभी BSAs, BEOs, SRGs और ARPs से अनुरोध है कि यह संदेश आप सारे जनपद एवं ब्लॉक ग्रुप्स पे साझा करें ताकी यह शिक्षकों तक पहुँच सके और उनके द्वारा अभिभावकों के साथ शेयर किया जा सके-
मिशन प्रेरणा की ई -पाठशाला 3.0 के 2 सप्ताह की सामग्री साझा की जा रही है। कक्षा 1 से लेकर 8 तक की हर कक्षा की अलग योजना बनायीं गयी है। सभी शिक्षक इस सामग्री को अभिभावकों के साथ बने व्हाट्सप्प ग्रुप पर साझा करें। जिन अभिभावकों के पास फ़ोन की सुविधा नहीं है, उनसे भी निरंतर संवाद स्थापित कर उन्हें सप्ताह में एक बार विद्यालय आकर, पूरे सप्ताह की योजना समझने को कहें। अभिभावकों से पिछले सप्ताह की योजना के बारे में उनकी प्रतिक्रिया जाने और उनके बच्चे की कैसी प्रगति हुई है, इस बारे में उनसे चर्चा भी करें।
मिशन प्रेरणा की ई -पाठशाला 3.0 के 2 सप्ताह की सामग्री का पीडीएफ लिंक बटन क्लिक करके डाउनलोड करें।
..👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Class 5
Class 4
Class 1,2,3,
कोविड महामारी के इस समय में किसी भी बच्चे की पढ़ाई का नुकसान न हो, यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है। याद रहे, - घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई- पाठशाला।
आज्ञा से
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश
0 टिप्पणियाँ