चुनाव ड्यूटी करना हुआ जरूरी, यह कारण बताकर जताई असमर्थता तो सीडीओ ने दिए सेवा समाप्ति की कार्यवाही के आदेश
फिरोजाबाद जिले में पंचायत चुनाव कराने के लिए प्रशासन को रिजर्व सहित 10,000 कर्मियों की जरूरत
है । इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की फीडिंग का काम शुरू हुआ तो विभिन्न विभागों से 320 अधिकारी व कर्मचारियों के बीमारियां, दिव्यांग होने की रिपोर्ट आई ।इसकी पुष्टि के लिए जिला मुख्यायालय पर 6 सदस्य मेडिकल बोर्ड बैठा। इसके सामने 119 कर्मचारी ही पेश हुए।
इनमें से 51 चुनाव ड्यूटी के लिए अनफिट पाए गए। इसके बाद इनके नाम मतदान कार्मिक की सूची से हटा दिए गए हैं। सीडीओ ने बताया कि अनफिट कर्मचारियों की विभागीय जांच कराई जा रही है। विभागाध्यक्ष को निर्देशित दिए गए हैं कि इन अधिकारी व कर्मचारियों की गंभीरता से जांच कर यह पता करें कि इनमें शासकीय कार्य करने की क्षमता है या नहीं यदि क्षमता नहीं है तो उनकी सेवा समाप्त करने की कार्यवाही करें वही जो अधिकारी कर्मचारी बोर्ड के सामने पेश नहीं हुए हैं उनके चुनाव में ड्यूटी लगा दी गई है।
साभार सोशल मीडिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें