Header Description

header ads

उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग लखनऊ द्वारा अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर शिक्षक की मौत के संबंध में जांच कर आख्या प्रेषण के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग लखनऊ द्वारा अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर शिक्षक की मौत के संबंध में जांच कर आख्या प्रेषण के दिए निर्देश

यह मानवता के किस पायदान पर आकर खड़ी हुई है सभ्यता, जहांं पर एक पीड़ि़ित व्यक्ति गिड़गिड़ाता रहा और अधिकारी मानवता शून्य होकर शिक्षक को 

मरने देते हैं।

इस मुद्दे पर अखबारों/सोशल मीडिया द्वारा आवाज उठाए जाने पर उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग लखनऊ द्वारा संज्ञान लिया गया ।

जिस पर उनके द्वारा स्वप्रेरणा से दिनांक 21 अप्रैल 2021 को एक सम्मानित समाचार पत्र में प्रकाशित शीर्षक बुखार से "पीड़ित शिक्षक  गिड़गिड़ाता रहा नहीं कटी चुनाव ड्यूटी मौत" के संबंध में पत्र जारी किया गया।

उपर्युक्त प्रकाशित समाचार का उत्तर प्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा स्वतः संज्ञान लिया गया है।

और प्रकाशित समाचार की छाया प्रति अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को इस निर्देश के साथ प्रेषित की किए जाने का निर्देश दिया गया है कि समाचार पत्र में प्रकाशित घटना के संबंध में किसी वरिष्ठ अधिकारी से जांच करवा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं और जांच में जो भी दोषी पाए जाएं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें क्योंकि यह घटना किसी व्यक्ति के जीने के मूलभूत मानव अधिकारों का खुला उल्लंघन है।

 अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ अपनी विस्तृत जांच एवं की गई कार्यवाही की आख्या आयोग को 2 सप्ताह में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विस्तृत जानकारी के लिए उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें।


Uttar Pradesh Human Rights Commission Lucknow has written a letter to the Additional Chief Secretary, Basic Education, Government of Uttar Pradesh, in connection with the death of the teacher and directed to send the report.



On what footing of humanity has this civilization stood, where a battered person continued to plead and the officer humanity was reduced to a teacher

Let's die


The issue was taken cognizance of by the Uttar Pradesh Human Rights Commission, Lucknow, on the issue being voiced by the newspapers / social media.


On which, a letter was issued by him in a self-motivated letter dated April 21, 2021 in connection with the fever, "The teacher who was suffering from fever did not beg for election duty death".


The above published news has been taken suo motu cognizance by the Uttar Pradesh Human Rights Commission.


And the shadow copy of the published news has been directed to be sent to the Additional Chief Secretary, Basic Education, Government of Uttar Pradesh, Lucknow, with the instruction that after checking the incident published in the newspaper, a senior officer should be investigated and ensure necessary action and Take strict action against those who are found guilty in the investigation, because this incident is an open violation of the basic human rights of a person to live.


 Additional Chief Secretary Basic Education Uttar Pradesh Government Lucknow Be sure to provide your detailed inquiry and report of the action taken in 2 weeks. For detailed information refer to the above letter.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';