24 अप्रैल 2021

जिनकी निर्वाचन ड्यूटी कट गई है उनका बस्ता जमा होने के संबंध में पत्र

जिनकी निर्वाचन ड्यूटी कट गई है उनका बस्ता जमा होने के संबंध में पत्र

समस्त कार्यालय अध्यक्ष जनपद स्तरीय अधिकारी उन्नाव को संबोधित करते हुए उप कृषि निदेशक प्रभारी अधिकारी मतदान एवं लेखन सामग्री उन्नाव

ने जिन पीठासीन अधिकारियों कि ड्यूटी कट गई है तो वह तत्काल लेखन सामग्री वाला बैग संबंधित विकासखंड के खंड विकास अधिकारी(रवानगी स्थल) से मिलकर उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि को प्राप्त कर दें।एवं कार्मिक को मोबाइल से एवम लिखित रूप से भी सूचित कर दें की उनके द्वारा मतदान एवं लेखन सामग्री बैग वापस नहीं किया जाता है तो निर्वाचन कार्य प्रभावित होगा जिसके लिए सक्षम स्तर से कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए वह स्वयं ही जिम्मेदार होगा।


नोट - जिनकी ड्यूटी बाद में कटी है उनका बैग विकासखंड (रवानगी स्थल) में जमा किए जाएंगे।

संपूर्ण विवरण के लिए उपरोक्त पत्र का अवलोकन करें।

कोई टिप्पणी नहीं: