Header Description

header ads

अध्यापकों के लिए डीबीटी प्रोसेस यूजर मैनुअल प्रेरणा पोर्टल पर छात्र अभिभावक बैंक विवरण ऑनलाइन संशोधन एवं संपूर्ण प्रक्रिया।

अध्यापकों के लिए डीबीटी प्रोसेस यूजर मैनुअल प्रेरणा पोर्टल पर छात्र अभिभावक बैंक विवरण ऑनलाइन संशोधन एवं संपूर्ण प्रक्रिया।

प्रेरणा पोर्टल पर स्टूडेंट बैंक डिटेल्स संशोधन करने/भरने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया पीडीएफ के रूप में।

1.प्रेरणा पोर्टल पर जाने के लिए अपने ब्राउज़र में प्रेरणा यूपी डॉट इन (prernaup.in) सर्च करें।

2.प्रेरणा पोर्टल के खुलते ही होम पेज पर बैंक डाटा अपलोड ऑप्शन पर जाकर दिए हुए दो ऑप्शन में पहले ऑप्शन टीचर लॉगइन पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद लॉग इन करने के लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें ।जिस पर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी मैसेज प्रदर्शित होगा।

4. इस ओटीपी को वांछित ओटीपी के स्थान पर भरने से आपके विद्यालय का लॉगिन हो जाएगा। फिर इसमें दिए हुए ऑप्शन में अपने जरूरत के ऑप्शन पर क्लिक करें।

5. जिस पर आपके विद्यालय में रजिस्टर्ड छात्रों की सूची प्रदर्शित होगी।

6. इस सूची में दिए गए छात्रों के विवरण को भलीभांति रजिस्टर से मिलान करके जांच लें त्रुटि होने पर नीचे दिए गए विधि से संशोधन कर सकते हैं।

देखा जा रहा है कुछ लोगों के द्वारा दिए गए बैंक खाते फीड होने के बाद छात्रों की प्रेरणा पोर्टल में लिस्ट पर कुछ के गलत खाता संख्या प्रदर्शित हो रही है। जिसके कारण छात्रों को कन्वर्जन कास्ट का लाभ नहीं मिल पाएगा अथवा गलत खाते में जारी हो जाएगी।

 इससे बचने के लिए परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज अध्यापक को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर लॉगिन करके छात्रों के दिए हुए संपूर्ण बैंक विवरण को भलीभांति जांच लेना है। जांचने के उपरांत त्रुटि पाए जाने पर संशोधन ऑप्शन में जाकर उसे संशोधित कर देना है। जिसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाई जा सकती है एवं नीचे दिए गए पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर पूरी प्रक्रिया सचित्र समझी जा सकती है।

  1. आपके विद्यालय में रजिस्टर सभी छात्रों की जानकारी को ध्यानपूर्वक जांच लें। यदि कोई संशोधन करना है तो अपडेट बटन पर क्लिक करके जानकारी में संशोधन कर सकते हैं।

2.यदि कोई ऐसा छात्र भी प्रदर्शित होता है जो वर्तमान में विद्यालय में नहीं पड़ता है तो 'मार्क एस ड्रॉपआउट' बटन पर क्लिक करके और कारण भरते हुए उस छात्र को हटाया जा सकता है।

3.किसी भी छात्र को वेरीफाई करने के लिए उसकी संपूर्ण जानकारी देना अनिवार्य है।यदि कोई जानकारी नहीं भरी होगी तो वेरीफाई का बटन छात्र के नाम के आगे नहीं दिखेगा।

नोट - अध्यापकों के लिए डीबीटी प्रोसेस यूजर मैनुअल प्रेरणा पोर्टल पर छात्र अभिभावक बैंक विवरण ऑनलाइन संशोधन एवं संपूर्ण प्रक्रिया।

महत्वपूर्ण निर्देश - 
1.किसी भी छात्र को हटाने के उपरांत वह आपको सूची में दोबारा प्रदर्शित नहीं होता है।

2.सभी छात्रों की जानकारी बहुत ध्यान पूर्वक जांच लें, उसके उपरांत ही वेरीफाई करें।वेरीफाई करने के उपरांत छात्र उसके अभिभावक तथा उसके बैंक की जानकारी में कोई भी संशोधन संभव नहीं होगा।

संपूर्ण विधि के लिए नीचे दिए हुए पीडीएफ में सचित्र प्रदर्शित है।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇




Download File  


DBT PROCESS USER MANUAL FOR TEACHERS Online revision and complete process of student parent bank details on Prerna Portal.

The entire process for modification / filling of student bank details on Prerna Portal as a PDF.


1.Search Prernaup.in (prernaup.in) in your browser to go to the Pranna portal.


2. On opening of the Pranna portal, go to the bank data upload option on the home page and click on the first option teacher login in the given two options.


3. After this enter your registered mobile number to log in. On which an OTP message will be displayed on your mobile.


4. By filling this OTP in place of the desired OTP, your school will be logged. Then click on the option of your need in the given option.


5. On which the list of registered students in your school will be displayed.


6. Please check the details of the students given in this list by matching it with the register. You can amend the method given below if an error occurs.


It is seen that after the bank account feeds given by some people, wrong account number of some is being displayed on the list in the students' motivation portal. Due to which students will not be able to get the benefit of conversion cast or will be released in wrong account.


 To avoid this, the Principal / Incharge Teacher of the Council School has to login through their registered mobile number on Prerna Portal and check the entire bank details given by the students. After the error is found after checking, it has to be modified by going to the modification option. For which the following procedure can be adopted and by downloading the PDF file given below, the whole process can be understood as illustrated.


  1. Carefully check the information of all the students registered in your school. If any modification is to be done, you can amend the information by clicking on the update button.


2. If any student who does not currently attend school, then that student can be removed by clicking the 'Mark s dropout' button and filling in the reason.


3. It is mandatory for any student to provide complete information to verify. If no information is filled, then the button of verification will not appear next to the name of the student.


Note - DBT process user manual for teachers, online revision and complete process for student parent bank details on Prerna Portal.


Important Instructions -

1. After deleting any student, he / she does not appear in the list again.


2. Check the information of all the students very carefully, only then verify. After verification, any modification in the information of the student, his guardian and his bank will not be possible.


For the complete method, illustrated in the PDF below is displayed.

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇




Download File   



👆👆👆👆👆👆👆👆👆

Download File Click to Download


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

';