स्कूल बंद करने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का आदेश
कोविड-19 वैश्विक महामारी में सतर्कता एवं सावधानी बरतने के दृष्टिगत दिनांक 15 मई 2021 तक प्रदेश के कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के समस्त परिषदीय/ सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त/ विद्यालयों में शैक्षिक कार्य स्थगित है तथा शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति विद्यालयों में प्रातः 8:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक हो रही है।
जनहित को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 वैश्विक महामारी में सतर्कता एवं सावधानी बरतने के दृष्टिगत समस्त परिषदीय/ सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त विद्यालयों को जिलाधिकारी महोदय से प्राप्त अनुमति के क्रम में अग्रिम आदेश तक बंद किया जाता है तथा सभी प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक समस्त सूचनाओं का आदान-प्रदान ऑनलाइन/ व्हाट्सएप के माध्यम से करेंगे तथा सभी अध्यापक/ प्रधानाध्यापक/ सहायक अध्यापक/ शिक्षा मित्र/अनुदेशक अपना मोबाइल ऑन रखेंगे।
इसके अतिरिक्त जिन विद्यालयों में पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के बूथ बने हैं एवं जिन विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के से संबंधित कार्य चल रहे हैं तो वहां के प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक सक्रिय रहते हुए अपने खंड शिक्षा अधिकारी के संपर्क में रहेंगे तथा किसी भी समय बुलाए जाने पर विद्यालय पर उपस्थित होंगे।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दृष्टिगत किसी भी शिक्षक/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा अपना मोबाइल फोन बंद नहीं किया जाएगा तथा ना ही मुख्यालय से बाहर जाएंगे।
उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
गाजीपुर।
सूचना पत्र सोशल मीडिया द्वारा
Order of District Basic Education Officer regarding closure of school
Kovid-19 In view of the vigilance and caution in the global epidemic, academic work is suspended in all the council / aided / recognized / schools of the state from class 1 to class 8 till 15 May 2021 and the presence of teachers / non-teaching staff in schools It is taking place from 8:00 am to 2:00 pm.
Keeping in view the public interest, Kovid-19, all the council / aided / accredited schools are closed up to the order of the permission received from the District Magistrate and all the Principal / Principal in-charge, in view of the vigilance and due diligence in the global epidemic. Information will be exchanged online / through WhatsApp and all teachers / principals / assistant teachers / Shiksha Mitras / instructors will keep their mobile on.
Apart from this, in schools where booths of Panchayat General Election 2021 have been made and in schools where basic facilities related works are going on, then the Principal / In-charge Principal will be in active contact with his Block Education Officer and called at any time. Will be present at the school.
In view of the three-tier Panchayat General Election 2021, no teacher / non-teaching staff will turn off their mobile phones nor will they leave the headquarters.
Strict compliance of the said order should be ensured.
District Basic Education Officer
Ghazipur
Newsletter by social media
0 टिप्पणियाँ