एक गुरुजी का इलेक्शन experience अलग ही कुछ गांव की बात
मैं आपको पंचायत चुनाव का अनुभव बता रहा हूं,मुझे उम्मीद है आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा,
मैं PO 1 था हाथरस Block से ,मेरे साथ PO 2 थी अध्यापिका,जो कि Active थी,69000 भर्ती Selected थी।
PO 3 थे और पीठासीन थे,जो बेहद डरपोक थे😂😂😂😂पर थे हँसमुख,
मेरी Duty लगी थी अजीब नाम वाले गांव में।
1- सबसे पहले तो जब हम पहुंचे तो हमारे लिए चाय,Cold Drink आई गांव वालों की तरफ़ से और हमारे पीठासीन ने Direct मना कर दिया।
गुरुजी - अरे Uncle,मुझे और PO 2 से तो पूछ लेते मना करने से पहले,बंदा शाम को थका हारा आकर चाय भी ना पिए, मैं English में 4 गाली दे चुका था पीठासीन को😂😂
फिर मैने गांव वालों को समझाया शुद्ध भाषा में कि हम चाय क्यों नही ले रहे हैं,उन लोगों ने ऐसा समझाया कि पीठासीन और मैने चाय पी ही ली,PO 2 नही पीती थी।
2- हमारे पीठासीन अधिकारी बैलेट पेपर के पीछे जो Stamp लगती है,उस पर बाकायदा पूरे पूरे Sign कर रहे थे With Date,
गुरुजी -अरे हद है Uncle,कौन देख रहा है, उस पर Sign।
हमारी PO 2 बोली सर,आपने कभी देखा है Conductor को Ticket पर With Date,Sign करते हुए।😂😂😂😂
3- Voting Time,गांव की औरतों के घूंघट,हे प्रभु,राम बचाए और ऐसी सज धज कर आती हैं कि पीठासीन से ईलू ईलू करने वाली हों😂
गुरुजी -बेटे,मैं हूं शर्मीला बंदा,मैंने तो बस Life में अपनी पत्नी का घूंघट खोलना है मैं तो PO 2 से कह देता कि इनका घूंघट खुलवाओ,फिर वो सुनाती थी Tone में कि हम से मत शरमाओ।
4- अब बात करते हैं लड़कियों के स्याही लगाने की,
इनके स्याही क्या लगा दो,कोई लड़की Style में बालों से साफ कर देती,कोई थूक लगाकर😂😂😂😂
जैसे इनकी त्वचा खराब हो जायेगी और ये Miss Bermuda नही बन पाएंगी।
5- अगर आप बैलेट पेपर पर अपने Sign की जगह,अंगूठा लगा दोगे तो क्या गलत हो जाएगा लेकिन नही,ये गांव के शिक्षित लोग हैं, जिन पर अपना नाम ठीक से लिखना तो आता नही लेकिन करेंगे Sign और Sign करने में Time भी ज्यादा लगता है बजाय अंगूठा लगाने के,
एक गांव वाला तो PO 2 से बोला जब हम पढ़े लिखे हैं तो Sign क्यूं न करें😂😂😂😂
6- Ink Pad से अपने हाथ को 1 बार गीला करने के बाद, आप 4-5 जगह अपना अंगूठा लगा सकते हैं लेकिन गांव वाले हर बार Ink Pad से अपना हाथ गीला करेंगे,मैंने और PO 2 ने इतनी बार डांटा इन्हें लेकिन क्या करें इनका?
😂😂😂😂😂
ऐसे होते हैं गांव वाले, लेकिन मेरे लिए पानी की ठंडी Bottle जरूर लाते थे हर बार पीने को😂😂😂
आपके साथ और क्या क्या Experience हुए,
बताते हुए कॉमेंट में आगे बढ़ते चलें।
सोशल मीडिया से प्रसंग मनोविनोद की दृष्टि से डाला गया है इसे अन्यथा न लें 🤗🤗💐💐
Election experience of a teacher is different from other villages
I am telling you the experience of panchayat elections, I hope that has happened to you too,
I was PO 1 from Hathras Block, with me PO 2 was teacher, who was active, 69000 recruit was selected.
There were PO3s and presiding, who were very timid but cheerful,
My Duty was engaged in a strangely named village.
1- First of all, when we arrived, tea for us, Cold Drink Eye from the villagers and our presidency refused Direct.
Guruji - Hey Uncle, before asking me and PO 2, I could not even drink tea after refusing to get tired in the evening, I had abused 4 in English for presiding.
Then I explained to the villagers in pure language why we are not taking tea, those people explained that the presiding and I had drunk tea, did not drink PO2.
2- Our Presiding Officer was doing the entire sign on the stamp which appears on the back of the ballot paper, With Date,
Guruji - the limit is Uncle, who is watching, sign on it.
Our PO2 bid sir, have you ever seen Conductor with Ticket on Ticket, Signing.
3- Voting Time, the veil of the women of the village, O Lord, Rama is saved and prostrates such that from the Presidency to Eloo
Guruji - Bette, I am a shy man, I just want to open my wife's veil in life, I would have told PO2 to get her veil open, then she used to tell me in Tone not to be shy.
4- Now let's talk about girls inking,
What do you put their ink on, a girl cleans her hair in style, some spits on it?
As such their skin will be spoiled and they will not be able to become Miss Bermuda.
5- If you place your sign on the ballot paper, then what will go wrong, but no, these are educated people of the village, who do not know how to write their name properly but will do more time to sign and sign Looks like instead of thumbing,
If a villager said to PO 2, when we are educated, why not sign it?
6- After wetting your hand 1 time with Ink Pad, you can put your thumb in 4-5 places but every time villagers will wet their hand with Ink Pad, I and PO 2 scolded them so many times but what to do Their?
4
Such are the villagers, but I used to bring a cold bottle of water for me to drink every time.
What else was the experience with you,
Let us proceed in the commenting by stating.
From social media
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें