प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों पर हुई एफ आई आर दर्ज देखे माजरा,त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के मतदान हेतु दिनांक 8 अप्रैल 2021 को दो पारियों में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय का प्रशिक्षण सरला इंटरनेशनल अकैडमी बस्ती में आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण में 28 पीठासीन अधिकारी, 50 मतदान अधिकारी प्रथम, 32 मतदान अधिकारी द्वितीय, 19 मतदान अधिकारी तृतीय,कुल 129 कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया।
अतः इन अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 की सुसंगत धारा में थाना कोतवाली बस्ती में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है द्वारा डॉ राजेश कुमार प्रजापति मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी कार्मिक त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 जनपद बस्ती।
नोट -यह सूचना बस्ती जनपद से है,
संपूर्ण विवरण हेतु उपरोक्त आदेश का अवलोकन करें।
See FIR registered on personnel absent in training, Majra, three-tier general panchayat election 2021
The training of presiding officer, polling officer first, second and third in two shifts was held at Sarla International Academy Basti on 8 April 2021 for polling for three-tier Panchayat General Election 2021. 28 presiding officers, 50 polling officers first, 32 polling officers second, 19 polling officers third, a total of 129 personnel were not participated in this training.
Therefore, the first information report has been lodged against these absent personnel in the relevant section of the police station of the three-tier General Panchayat Election 2021 by Dr. Rajesh Kumar Prajapati, Chief Development Officer-in-Charge, Officer-in-Charge, Three-Tier Panchayat General Election, 2021 district settlement.
note -
See the above order for complete details.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें