स्कूलों से मांगी गई कार्ययोजना सूचना उपायुक्त मनरेगा उन्नाव द्वारा

स्कूलों से मांगी गई कार्ययोजना सूचना उपायुक्त मनरेगा उन्नाव द्वारा
उपायुक्त मनरेगा उन्नाव( राजेश कुमार झा) द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद उन्नाव को संबोधित करते हुए पत्रादेश भेजा। इसके अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव के कार्यालय द्वारा 26 मार्च 2021 को उपायुक्त मनरेगा को संबोधित करते हुए संदर्भ ग्रहण कराया है, इस पत्र अनुसार परिषदीय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु मनरेगा के अंतर्गत विद्यालय परिसर में मिट्टी भराई तथा ड्रेनेज की व्यवस्था कराए जाने के संबंध में कार्ययोजना उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। परंतु आज की तिथि तक वांछित कार्ययोजना आपके स्तर से अप्राप्त है।
अतः उपरोक्त के संदर्भ में श्रीमान जी से अपेक्षा की जाती है की वांछित कार्ययोजना विकास खंड वार एवं कार्यवार तत्काल तैयार कर उपायुक्त मनरेगा के कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ के उपरोक्त पत्र दिनांक 19 मार्च 2021 के क्रम में अग्रसर कार्यवाही किया जाना संभव हो सके।
द्वारा राजेश कुमार झा उपायुक्त मनरेगा उन्नाव।
Action Plan Information sought from schools by Deputy Commissioner MNREGA Unnao
Deputy Commissioner MNREGA Unnao (Rajesh Kumar Jha) sent a letter addressing District Basic Education Officer Unnao. Under this, reference has been taken by the office of the Chief Development Officer, Unnao, addressing the Deputy Commissioner MNREGA on 26 March 2021, according to this letter, to solve the problem of waterlogging in the council and upper primary schools, the filling of soil and drainage in the school premises under MNREGA. Instructions have been given to provide an action plan in connection with the arrangement. But till date, the desired action plan is not available from your level.
Therefore, in the context of the above, it is expected from Mr. G that the desired action plan should be prepared block-wise and work-wise immediately and make it available to the office of the Deputy Commissioner, MNREGA. With which the possible action can be taken in the order of the above letter dated 19 March 2021 of Commissioner of Village Development, Uttar Pradesh, Lucknow.
By Rajesh Kumar Jha Deputy Commissioner MNREGA Unnao.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें