मा. मुख्यमंत्री जी को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही यह अपील
पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामलों में बढ़ोतरी होने और ऑक्सीजन की आपूर्ति में दिक्कत आने के कारण बहुत से लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रिंट चला दिया है। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से प्रार्थना करते हुए लोग श्रीमान विजय किरण आनंद जी को स्वास्थ्य विभाग का डीसी बनाए जाने की प्रार्थना कर रहे हैं। जिस प्रकार उन्होंने शिक्षा विभाग को कायाकल्पइत करके अनन्य ऊंचाइयों पर पहुंचाने का प्रयास कर रिजल्ट दिया है। उसी प्रकार स्वास्थ्य सेवाओं को भी बेहतर बनाने के लिए, लोगों की सोच है कि उन से बढ़िया कोई डीसी नहीं हो सकता हैं।
अपील
मा. मुख्यमंत्री जी , उत्तर प्रदेश में
बेसिक शिक्षा विभाग को इतने कम समय में उच्च शिखर पर ले जाने वाले श्री मान विजय किरण आनंद सर को डी.जी (स्वास्थ विभाग) बनाया जाए जिससे स्वास्थ्य सेवा भी पहले से बेहतर हो सके प्रार्थी - समस्त प्रदेश वासी
Note- यह अपील सोशल मीडिया से कॉपी पेस्ट है।
द्वारा social media platforms
This appeal is trending on social media while addressing the Chief Minister
In the last few days, due to increase in cases of Kovid and difficulty in oxygen supply, many people have gone to print on social media. In which people are praying to the Honorable Chief Minister of Uttar Pradesh to make Mr. Vijay Kiran Anand ji the DC of Health Department. In the same way, they have given results by rejuvenating the education department and trying to take them to unique heights. Similarly, to improve health services too, people think that there can be no better DC than them.
The appeal
mother. Chief Minister, in Uttar Pradesh
Shri Mann Vijay Kiran Anand Sir, who has taken the Basic Education Department to the highest peak in such a short time, should be made the DG (Health Department) so that the health service can also be improved.
Note- This appeal is copy paste from social media.
By social media platforms
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें