69000 सहायक शिक्षक भर्ती | नियुक्ति के अन्तर्गत इस चरण में नियुक्ति /चयन हेतु जनपद में काउंसिलिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश ,फॉर्मेट,फॉर्म,रशीद,शपथपत्र प्रारूप निम्न है -
Note- यह सूचना केवल आपकी सुविधा एवं जानकारी हेतु है ।
अपने पास दो सेट मूल अभिलेखों की प्रतियां अवश्य सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में हमेशा काम आ सके समस्त छायाप्रति या स्वप्रमाणित करके रखें।
चरित्र प्रमाण पत्र -
1. फ़ाइल कवर हेतु प्रारूप -
इस कवर प्रारूप को हर फाइल के ऊपर चस्पा करना है और उपर की ओर फाइल संख्या तथा मूल अथवा प्रमाणित प्रति अवश्य प्रदर्शित करें।
2. मूल अभिलेखों के जमा करने पर प्राप्ति रशीद हेतु प्रारूप - इस प्रारूप को भी बहुत ध्यान से भरें ,कोई भी प्रविष्ट गलत न हो इसके लिए एक्स्ट्रा कॉपी करवा ले ताकि त्रुटि होने पर भाग दौड़ न करनी पड़े।
ये भी पढ़ें -👇👇
यह प्रारूप भी बहुत सावधानी से भरें एवं एक्स्ट्रा प्रति जरूर रखें।
4 . शपथ पत्र प्रारूप -
विज्ञप्ति के आधार पर स्टाम्प पेपर बनवाना है पहले से ही बनवा लें ,और कोशिश करें कंप्यूटर द्वारा साफ सुथरा छपा हो ,ताकि कोई समस्या न हो।
समस्त प्रारूपों को साफ सुथरा pdf के रूप में प्राप्त करने के लिए नीचे दिए बटन पर क्लिक करें।👇👇
Direct Link 2
Disclaimar-
उपरोक्त विवरण प्रथम नियुक्ति की काउंसलिंग का है अतः यह आपकी सहायता हेतु है। विज्ञप्ति जारी होने पर आपको पुनः जिन प्रारूपों की फार्मो की किस नोटरी हलफनामे की जरूरत पड़ेगी यह सभी आपको उपलब्ध कराया जाएगा तब तक हमारी वेबसाइट की पोस्टों को देखते रहे।
0 टिप्पणियाँ