शिक्षा मित्र से BLO ड्यूटी के मानदेय के नाम पर ऑनलाइन ठगी|शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक साथी हो जाएं सावधान।
कृपया सावधान रहे।-
शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक साथी हो जाएं सावधान। उपरोक्त मोबाइल न.9006100735 से कॉल आये तो अपनी किसी भी प्रकार की जानकारी न दे, न ही कोई मोबाइल एप्प डाऊनलोड करें। किसी भी अनजान कॉल पर न कोई ऐप डाउनलोड करें न, किसी को otp बताये न बैंक खाते से सम्बंधित कोई जानकारी न दे।
ध्यान दें निर्वाचन आयोग, बैंक, मोबाइल कंपनी , घरेलु गैस कंपनी के फर्जी अधिकारी बन कर जालसाज आपका मानदेय भेजने , डेबिट कार्ड, सिम कार्ड ब्लॉक कराने, आवास योजना या किसी इनाम लाटरी आदि का प्रलोभन देकर आपके साथ ठगी हो सकती है।
घटना उन्नाव के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के छूला मऊ की है, यहां के निवासी शिक्षामित्र मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि बुधवार को वह बीएलओ का कार्य कर रहे थे, तभी उनके पास मोबाइल नंबर पर इस नंबर 9006100735 से फोन आया।
फोन करने वाले ने मनोज को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का अधिकारी बताया और निर्वाचन कार्य के 1500 रुपए तकनीकी कारण से ट्रांसफर ना होने की बात कही एवं ठग द्वारा एक विशेष एप्लीकेशन एनीडेस्क एप डाउनलोड करने को कहा इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद उस ठग ने एप्लीकेशन को खुलवाया और उसमें बैंक खाता डालने को कहा ओटीपी आते ही ओटीपी पूछ लिया और पीड़ित के ₹23005 कट गए मोबाइल के मैसेज आने पर पीड़ित को जानकारी हुई उसने दोबारा वह नंबर मिलाया तो वह स्विच ऑफ था।
कृपया सावधान रहे।
0 टिप्पणियाँ