19 जून 2021

कभी पुरानी पेंशन लागू करने की सिफारिश की थी योगी आदित्यनाथ जी ने देखें पत्र की फाइल फोटो गूगल से।

 कभी पुरानी पेंशन लागू करने की सिफारिश की थी योगी आदित्यनाथ जी ने देखें( पत्र की फाइल फोटो गूगल से) ।



21 मई 2013 को माननीय योगी आदित्यनाथ जी संसद सदस्य के रूप में शिक्षकों की पेंशन की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए उस समय कि केंद्र सरकार को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया था कि शिक्षक हित को देखते हुए पुरानी पेंशन लागू की जाए।

इस पत्र को ध्यान से देख कर पढ़िए 




यह पत्र सोशल मीडिया के द्वारा प्रस्तुुुुत

है ।


https://images.app.goo.gl/ASjwDo6YmC9kv2G59



 सन 2013 में योगी आदित्यनाथ जी जब सांसद थे तब पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह को पुरानी पेंशन लागू करने लिए पत्र लिखे थे।


Disclaimer- jivi news unnao इसकी सत्यता की कोई पोस्ट नहीं करता है। यह केवल आपकी जानकारी हेतु है।

कोई टिप्पणी नहीं: